• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

बच्चों की परवरिश के लिये कॅरियर छोड़ रही हैं माताएं

    • आईचौक
    • Updated: 10 मई, 2015 05:59 AM
  • 10 मई, 2015 05:59 AM
offline
हिन्दुस्तान के शहरी इलाकों में अपने बच्चों की अच्छी परवरिश के लिये पेशेवर जिंदगी और कॅरियर को छोड़ने वाली उच्च शिक्षा प्राप्त माताओं की खासी तादाद है.

हिन्दुस्तान के शहरी इलाकों में अपने बच्चों की अच्छी परवरिश के लिये पेशेवर जिंदगी और कॅरियर को छोड़ने वाली उच्च शिक्षा प्राप्त माताओं की खासी तादाद है. उद्योग मण्डल ‘एसोचैम’ द्वारा ‘मदर्स डे’ से ऐन पहले कराये गये सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है.

एसोचैम के सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने इस सर्वे में लखनऊ, अहमदाबाद, बेंगलूर, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता तथा मुम्बई समेत 10 शहरों की 25 से 30 वर्ष आयु वर्ग की करीब 400 ऐसी महिलाओं को शामिल किया है, जो हाल ही में मां बनी हैं. इन महिलाओं से पूछा गया था कि मां बनने के बाद वे अपनी पेशेवर जिंदगी के बारे में क्या निर्णय लेंगी. सर्वेक्षण के मुताबिक हाल में ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली करीब 30 प्रतिशत माताओं ने कहा कि उन्होंने अपने शिशु की देखभाल के लिये नौकरी छोड़ दी है, जबकि करीब 20 प्रतिशत ने अपने बच्चों के लिये कॅरियर को पूरी तरह छोड़ने का फैसला किया है.

हालांकि ज्यादातर मांओं ने कहा कि बच्चे के स्कूल जाना शुरू करने पर वे दोबारा कॅरियर पर ध्यान देने की योजना बना रही हैं. सर्वे के मुताबिक बच्चे के बड़े होने पर फिर से अपनी पेशेवर जिंदगी शुरू करने का इरादा रखने वाली माताएं ‘भेदभाव’ के डर से दोबारा पुरानी नौकरी पर नहीं लौटना चाहतीं. एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत सर्वेक्षण के बारे में बताते हैं कि एकल परिवारों में महिलाओं के लिये बच्चों की परवरिश और कॅरियर के बीच संतुलन बनाना काफी मुश्किल होता है. जिंदगी से जुड़े तनाव और भावनात्मक पसोपेश के साथ-साथ पारिवारिक और सामाजिक प्रतिबद्धताएं बच्चों की देखभाल के काम को और मुश्किल बनाती हैं, नतीजतन माताओं को अपनी कॅरियर सम्बन्धी महत्वाकांक्षाओं को छोड़ना पड़ता है.

सर्वे में शामिल बहुत सी माताओं कहती हैं कि वे अपने बच्चे के बड़े होने के दौरान आने वाले तमाम यादगार लम्हों के अनुभव से महरूम नहीं होना चाहतीं, इसलिये उन्होंने घर में ही काम शुरू किया है. उन्हें महसूस होता है कि इससे वह काम...

हिन्दुस्तान के शहरी इलाकों में अपने बच्चों की अच्छी परवरिश के लिये पेशेवर जिंदगी और कॅरियर को छोड़ने वाली उच्च शिक्षा प्राप्त माताओं की खासी तादाद है. उद्योग मण्डल ‘एसोचैम’ द्वारा ‘मदर्स डे’ से ऐन पहले कराये गये सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है.

एसोचैम के सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने इस सर्वे में लखनऊ, अहमदाबाद, बेंगलूर, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता तथा मुम्बई समेत 10 शहरों की 25 से 30 वर्ष आयु वर्ग की करीब 400 ऐसी महिलाओं को शामिल किया है, जो हाल ही में मां बनी हैं. इन महिलाओं से पूछा गया था कि मां बनने के बाद वे अपनी पेशेवर जिंदगी के बारे में क्या निर्णय लेंगी. सर्वेक्षण के मुताबिक हाल में ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली करीब 30 प्रतिशत माताओं ने कहा कि उन्होंने अपने शिशु की देखभाल के लिये नौकरी छोड़ दी है, जबकि करीब 20 प्रतिशत ने अपने बच्चों के लिये कॅरियर को पूरी तरह छोड़ने का फैसला किया है.

हालांकि ज्यादातर मांओं ने कहा कि बच्चे के स्कूल जाना शुरू करने पर वे दोबारा कॅरियर पर ध्यान देने की योजना बना रही हैं. सर्वे के मुताबिक बच्चे के बड़े होने पर फिर से अपनी पेशेवर जिंदगी शुरू करने का इरादा रखने वाली माताएं ‘भेदभाव’ के डर से दोबारा पुरानी नौकरी पर नहीं लौटना चाहतीं. एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत सर्वेक्षण के बारे में बताते हैं कि एकल परिवारों में महिलाओं के लिये बच्चों की परवरिश और कॅरियर के बीच संतुलन बनाना काफी मुश्किल होता है. जिंदगी से जुड़े तनाव और भावनात्मक पसोपेश के साथ-साथ पारिवारिक और सामाजिक प्रतिबद्धताएं बच्चों की देखभाल के काम को और मुश्किल बनाती हैं, नतीजतन माताओं को अपनी कॅरियर सम्बन्धी महत्वाकांक्षाओं को छोड़ना पड़ता है.

सर्वे में शामिल बहुत सी माताओं कहती हैं कि वे अपने बच्चे के बड़े होने के दौरान आने वाले तमाम यादगार लम्हों के अनुभव से महरूम नहीं होना चाहतीं, इसलिये उन्होंने घर में ही काम शुरू किया है. उन्हें महसूस होता है कि इससे वह काम और बच्चे, दोनों के ही साथ न्याय कर सकेंगी.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲