• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

अगली बार इन हाइवे पर जाने से पहले सोच लें...

    • श्रुति दीक्षित
    • Updated: 26 मई, 2017 09:29 PM
  • 26 मई, 2017 09:29 PM
offline
जेवर की घटना हाइवे से सिर्फ 1 किलोमीटर दूर हुई है. भारत में ना जाने कितने ऐसे हाइवे हैं जहां का सफर करने के लिए लोगों को हिम्म्त चाहिए.. तो कौन से हैं ये हाइवे?

एक और क्राइम, एक और गैंगरेप, एक और कत्ल. ये कहानी है जेवर-बुलंदशहर हाइवे की. अब तक आपने इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना के बारे में तो सुन ही लिया होगा. ये वो दर्दनाक हादसा है जिसके बाद एक बार फिर योगी जी के कान खड़े हो गए हैं. उन्होंने बयान भी दे दिया है कि यूपी में जीरो क्राइम का तो कोई वादा नहीं किया था. ये भी सही है. शहर में भले ही क्राइम कम होने की बात कही जा रही है, लेकिन हाईवे का क्या?

हाईवे जिसमें जेवर कांड हुआ. बदमाशों ने पहले किसी तरह से गाड़ी का टायर पंचर किया, गाड़ी रुकी तो परिवार वालों के साथ लूट-पाट की, 48 हजार रुपए और लाखों के गहने लूटे. परिवार की 4 महिलाओं से गैंगरेप किया, विरोध करने पर परिवार के एक सदस्य को गोली मार दी. महिलाओं के साथ गैंगरेप किया जिनमें एक 50 साल की महिला भी थी. ये घटना आगरा-यमुना एक्सप्रेसवे से सिर्फ 1 किलोमीटर दूर हुई है.

हाइवे पर चोरी और डकैती की घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैंये कोई पहली दफा नहीं कि किसी हाइवे में ऐसा कुछ हुआ हो. भारत के ऐसे कई हाइवे हैं जहां डर के साए से लोग गुजरते हैं. यहां डर किसी भूत प्रेत या आत्मा का नहीं. डर है जुर्म का. तो कौन से हैं ये हाइवे? चलिए देखते हैं....

भारत में करीब 1 लाख किलोमीटर में हाइवे फैले हुए हैं. इनमें से टॉप 5 राज्य राजस्थान, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, आंद्रप्रदेश और कर्नाटक शामिल है.

भारत के सबसे लंबे हाइवे2015 की रिपोर्ट के अनुसार क्राइम की सबसे आम जगहों में हाइवे का स्थान काफी आगे है...

2015 में डकैती-

1. सबसे पहले...

एक और क्राइम, एक और गैंगरेप, एक और कत्ल. ये कहानी है जेवर-बुलंदशहर हाइवे की. अब तक आपने इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना के बारे में तो सुन ही लिया होगा. ये वो दर्दनाक हादसा है जिसके बाद एक बार फिर योगी जी के कान खड़े हो गए हैं. उन्होंने बयान भी दे दिया है कि यूपी में जीरो क्राइम का तो कोई वादा नहीं किया था. ये भी सही है. शहर में भले ही क्राइम कम होने की बात कही जा रही है, लेकिन हाईवे का क्या?

हाईवे जिसमें जेवर कांड हुआ. बदमाशों ने पहले किसी तरह से गाड़ी का टायर पंचर किया, गाड़ी रुकी तो परिवार वालों के साथ लूट-पाट की, 48 हजार रुपए और लाखों के गहने लूटे. परिवार की 4 महिलाओं से गैंगरेप किया, विरोध करने पर परिवार के एक सदस्य को गोली मार दी. महिलाओं के साथ गैंगरेप किया जिनमें एक 50 साल की महिला भी थी. ये घटना आगरा-यमुना एक्सप्रेसवे से सिर्फ 1 किलोमीटर दूर हुई है.

हाइवे पर चोरी और डकैती की घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैंये कोई पहली दफा नहीं कि किसी हाइवे में ऐसा कुछ हुआ हो. भारत के ऐसे कई हाइवे हैं जहां डर के साए से लोग गुजरते हैं. यहां डर किसी भूत प्रेत या आत्मा का नहीं. डर है जुर्म का. तो कौन से हैं ये हाइवे? चलिए देखते हैं....

भारत में करीब 1 लाख किलोमीटर में हाइवे फैले हुए हैं. इनमें से टॉप 5 राज्य राजस्थान, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, आंद्रप्रदेश और कर्नाटक शामिल है.

भारत के सबसे लंबे हाइवे2015 की रिपोर्ट के अनुसार क्राइम की सबसे आम जगहों में हाइवे का स्थान काफी आगे है...

2015 में डकैती-

1. सबसे पहले नंबर पर घर हैं जहां 1261 केस हुए हैं और करीब 4605.3 लाख रुपए लूटे गए.

2. हाइवे और रोड पर 986 केस हुए जिनमें 6602.7 लाख रुपए लूटे गए.

3. ऑफिस और अन्य बिल्डिंगों में 284 केस हुए और यहां 2189 लाख रुपए लूटे गए.

2015 में लूटपाट-

1. लूटपाट और छोटी मोटी चोरियों के मामले में हाइवे सबसे आगे रहे 2015 में कुल 15,566 केस रिपोर्ट किए गए और इनमें 20,308 लाख रुपए लूटे गए.

2. घरों में 4906 केस दर्ज किए गए और 3980.9 लाख रुपए लूटे गए.

3. ऑफिस और अन्य बिल्डिगों में 2229 केस हुए और यहां 2927 लाख रुपए लूटे गए.

कहां के हाइवे सबसे ज्यादा खतरनाक?

1. बिहार...

सबसे ज्यादा केस बिहार हाइवे पर हुए हैं. 213 केस और इनमें 590.6 लाख रुपए चोरी हुए हैं.

ये सभी हाइवे हैं सबसे ज्यादा खतरनाक2. महाराष्ट्र...

दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है और यहां हाइवे पर 173 केस दर्ज हुए हैं. इनमें 1399.0 लाख रुपए चोरी हुए हैं.

3. उड़ीसा..

तीसरे नंबर पर उड़ीसा है जहां 85 केस दर्ज किए गए और इनमें 286.2 लाख रुपए लूटे गए.

4. उत्तर प्रदेश..

76 केस के साथ उत्तर प्रदेश चौथे नंबर पर रहा यहां डकैती में ही 1154.5 लाख रुपए लूट लिए गए.

5. हरियाणा..

72 केस और 462.9 लाख रुपए की लूट के साथ हरियाणा पांचवे नंबर पर है.  

नोट: ये डेटा 2014-15 के NCRB रिकॉर्ड्स के मुताबिक है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲