• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

सेक्स डॉल से शादी करके कैंसर को 'मात'

    • चंदन कुमार
    • Updated: 09 नवम्बर, 2015 04:22 PM
  • 09 नवम्बर, 2015 04:22 PM
offline
कैंसर के कारण चंद महीनों में मरने वाले एक शख्स ने एक फैसला लिया - शादी करने का फैसला. लेकिन दुल्हन ऐसी चुनी जो कभी विधवा नहीं होगी क्योंकि...

मैं मरने वाला हूं. मेरे पास समय बहुत कम है और करने को बहुत कुछ. कुछ ख्वाहिशें, कुछ दिल की बात, कुछ मन की बात - इसी जीवन में कर लेना चाहता हूं. मौत के बाद की जिंदगी किसने देखी है! जो करना है, इन्हीं चंद दिनों में करना है, हर पल को जीना है... ये कोई फिल्मी संवाद नहीं, बल्कि चीन के एक 28 नौजवान की दर्दभरी हकीकत है. उसे पता चल गया कि वह कैंसर के कारण मरने वाला है. लेकिन वह टूटा नहीं. उसने एक फैसला लिया - शादी करने का फैसला - लड़की से नहीं, सेक्स डॉल से! जी हां, और उस लड़के की कहानी वायरल हो गई.

अपनी दुल्हन के साथ शादी में (फोटो साभार : डेली मेल)


कहानी में दर्द है, ईमानदारी है और लड़के के तर्क के तो क्या कहने! जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण फैसलों में से एक होता है - शादी करना. लेकिन शादी करने का फैसला तब लेना जब मौत आपके दरवाजे पर दस्तक दे रही हो... आसान नहीं. कैंसर से पीड़ित 28 साल के चीनी युवक ने यह फैसला लिया लेकिन उसमें अपने तर्क को जगह दी. इस अनाम युवक ने शादी करने की अपनी इच्छा पूरी की - लेकिन एक सेक्स डॉल से. वह नहीं चाहता था कि उसकी होने वाली पत्नी शादी के कुछ ही दिनों के बाद विधवा हो जाए.

अपनी दुल्हन के साथ शादी में (फोटो साभार : डेली मेल)


सेक्स डॉल से शादी लेकिन इसमें सेक्स जैसा कुछ नहीं है. इस युवक ने इसका सहारा...

मैं मरने वाला हूं. मेरे पास समय बहुत कम है और करने को बहुत कुछ. कुछ ख्वाहिशें, कुछ दिल की बात, कुछ मन की बात - इसी जीवन में कर लेना चाहता हूं. मौत के बाद की जिंदगी किसने देखी है! जो करना है, इन्हीं चंद दिनों में करना है, हर पल को जीना है... ये कोई फिल्मी संवाद नहीं, बल्कि चीन के एक 28 नौजवान की दर्दभरी हकीकत है. उसे पता चल गया कि वह कैंसर के कारण मरने वाला है. लेकिन वह टूटा नहीं. उसने एक फैसला लिया - शादी करने का फैसला - लड़की से नहीं, सेक्स डॉल से! जी हां, और उस लड़के की कहानी वायरल हो गई.

अपनी दुल्हन के साथ शादी में (फोटो साभार : डेली मेल)


कहानी में दर्द है, ईमानदारी है और लड़के के तर्क के तो क्या कहने! जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण फैसलों में से एक होता है - शादी करना. लेकिन शादी करने का फैसला तब लेना जब मौत आपके दरवाजे पर दस्तक दे रही हो... आसान नहीं. कैंसर से पीड़ित 28 साल के चीनी युवक ने यह फैसला लिया लेकिन उसमें अपने तर्क को जगह दी. इस अनाम युवक ने शादी करने की अपनी इच्छा पूरी की - लेकिन एक सेक्स डॉल से. वह नहीं चाहता था कि उसकी होने वाली पत्नी शादी के कुछ ही दिनों के बाद विधवा हो जाए.

अपनी दुल्हन के साथ शादी में (फोटो साभार : डेली मेल)


सेक्स डॉल से शादी लेकिन इसमें सेक्स जैसा कुछ नहीं है. इस युवक ने इसका सहारा लिया तो बस इसलिए ताकि शादी के वक्त एक दुल्हन के साथ होने वाले रीति-रिवाजों को जी सके. और इसने अपनी शादी के हर एक पल को बखूबी जिया भी. अपनी दुल्हन के सजने-संवरने, फोटो सेशन, फूल-गुलदस्ते आदि सभी का मजा लिया इस युवक ने.

अपनी दुल्हन के साथ शादी में (फोटो साभार : डेली मेल)


शादी इस युवक की चाहत थी लेकिन झूठ का सहारा लेकर किसी युवती की जिंदगी तबाह कर देना इसका मकसद नहीं था. अपने दर्द को खुद सह लेने का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है? अपनी जिंदगी से प्यार करने के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी का भी ख्याल रखना और उससे प्यार करना कोई इस इंसान से सीखे.

अपनी दुल्हन के साथ शादी में (फोटो साभार : डेली मेल)

 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲