• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

काश ये लड़की नहीं गाय होती...तब ये शायद सुरक्षित होती

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 24 अगस्त, 2017 07:17 PM
  • 24 अगस्त, 2017 07:17 PM
offline
जिस योगी सरकार को हमने प्रदेश की हिफाजत के लिए चुना था, वो बेलगाम कानून व्यवस्था पर नियंत्रण के बजाए, हाथ पर हाथ धरे बैठी है और अपनी सारी ऊर्जा लाउडस्पीकर, नमाज, कांवड़ यात्रा, गूलर के पेड़ों, गाय, गौशाला, इत्यादि जैसी बेमतलब की चीजों में लगा रही है.

बीते दिनों तीन तलाक पर फैसला आया था. मुझे लगा कि शायद अब वो दौर आ गया है जब न सिर्फ मुसलमान बल्कि मेरे देश की तमाम माताएं और बहनें सुरक्षित रहेंगी. इस फैसले से पहले, जब मैंने अपने प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं को माइक पर ये बोलते सुना कि, किसी भी देश का विकास तब संभव है जब हम उसकी महिलाओं की इज्जत करें. उस वक्त मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया. मुझे महसूस हुआ कि शायद इंडिया से न्यू इंडिया की तरफ हम तभी बढ़ सकते हैं, जब हम अपनी महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बात करें और उस दिशा में काम करें.

प्रधानमंत्री के अलावा तमाम नेताओं द्वारा माइक पर कही बातों के बाद, जब मैं महिलाओं की वास्तविक स्थिति देखता हूं. तो मिलता है कि जो हमसे कहा जा रहा है और जो इस देश में हो रहा है उसमें एक बड़ा अंतर है. इस देश की महिलाएं गर्त के अंधेरों में पस्ताहाली की ज़िंदगी जी रही हैं और वो बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं.

उत्तर प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं

ये एक कड़वी बात है, जिसे समझने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का रुख करना होगा. हां वही उत्तर प्रदेश जहां अगस्त में बच्चे मरते हैं. वही उत्तर प्रदेश जहां अगस्त में रेल हादसे होते हैं. हां वही उत्तर प्रदेश जहां अगस्त में मनचलों द्वारा युवती के हाथ काट दिए जाते हैं.

जी हां बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में सरेआम कुछ ऐसा हुआ है जिसको पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे. आपको महसूस होगा कि जिस योगी सरकार को हमने प्रदेश की हिफाजत के लिए चुना था, वो बेलगाम कानून व्यवस्था पर नियंत्रण के बजाए, हाथ पर हाथ धरे बैठी है और अपनी सारी ऊर्जा लाउडस्पीकर, नमाज, कांवड़ यात्रा, गूलर के पेड़ों, गाय, गौशाला, इत्यादि जैसी बेमतलब की चीजों में लगा रही है. वो सरकार जहां अपराधी बेखौफ होकर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे...

बीते दिनों तीन तलाक पर फैसला आया था. मुझे लगा कि शायद अब वो दौर आ गया है जब न सिर्फ मुसलमान बल्कि मेरे देश की तमाम माताएं और बहनें सुरक्षित रहेंगी. इस फैसले से पहले, जब मैंने अपने प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं को माइक पर ये बोलते सुना कि, किसी भी देश का विकास तब संभव है जब हम उसकी महिलाओं की इज्जत करें. उस वक्त मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया. मुझे महसूस हुआ कि शायद इंडिया से न्यू इंडिया की तरफ हम तभी बढ़ सकते हैं, जब हम अपनी महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बात करें और उस दिशा में काम करें.

प्रधानमंत्री के अलावा तमाम नेताओं द्वारा माइक पर कही बातों के बाद, जब मैं महिलाओं की वास्तविक स्थिति देखता हूं. तो मिलता है कि जो हमसे कहा जा रहा है और जो इस देश में हो रहा है उसमें एक बड़ा अंतर है. इस देश की महिलाएं गर्त के अंधेरों में पस्ताहाली की ज़िंदगी जी रही हैं और वो बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं.

उत्तर प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं

ये एक कड़वी बात है, जिसे समझने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का रुख करना होगा. हां वही उत्तर प्रदेश जहां अगस्त में बच्चे मरते हैं. वही उत्तर प्रदेश जहां अगस्त में रेल हादसे होते हैं. हां वही उत्तर प्रदेश जहां अगस्त में मनचलों द्वारा युवती के हाथ काट दिए जाते हैं.

जी हां बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में सरेआम कुछ ऐसा हुआ है जिसको पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे. आपको महसूस होगा कि जिस योगी सरकार को हमने प्रदेश की हिफाजत के लिए चुना था, वो बेलगाम कानून व्यवस्था पर नियंत्रण के बजाए, हाथ पर हाथ धरे बैठी है और अपनी सारी ऊर्जा लाउडस्पीकर, नमाज, कांवड़ यात्रा, गूलर के पेड़ों, गाय, गौशाला, इत्यादि जैसी बेमतलब की चीजों में लगा रही है. वो सरकार जहां अपराधी बेखौफ होकर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे प्रदेश की सम्पूर्ण कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहा है.

हुआ कुछ यूं है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्यार में पागल हुए शोहदे ने लोगों की भीड़ के सामने युवती पर एक के बाद एक कई हमले किए और तलवार से उसका हाथ काटकर उसे धड़ से अलग कर दिया. लड़का एक गरीब लड़की के पीछे कई दिनों से पड़ा हुआ था और जब लड़की ने उसकी बात नहीं मानी तो भरे बाजार उसने उसपर तलवार से एक के बाद एक हमले किये. जब इतने से भी दिल नहीं भरा तो उसने युवती के हाथ का पंजा काट के धड़ से अलग कर दिया. बताया जा रहा है कि युवती का कटा हुआ पंजा कई घण्टों सड़क पर पड़ा रहा और कोई भी उसकी मदद के लिए सामने नहीं आया. ज्यादा खून बहने के चलते युवती की स्थिति गंभीर है और उसे लखीमपुर से लखनऊ रेफेर किया गया है.

इस घटना से दो बातें साफ हैं, पहली ये कि कानून व्यवस्था के मामले में योगी सरकार विफल है और प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें अब किसी चीज का खौफ नहीं रह गया है. दूसरा ये कि ये घटना लोगों की भीड़ के सामने हुई है, वही भीड़ जो गौ हितों की बात करती है और कानून को हाथ में लेते हुए लोगों को मार देती है. क्या इस भीड़ को एक लाचार महिला की मदद नहीं करनी चाहिए थी. कहा जा सकता है कि धर्म के नाम पर एकजुट हुए भीड़ अगर मानवता के लिए भी एकजुट होती तो शायद आज इंसानियत यूं शर्मसार न होती.

तमाशा बहुतों ने देखा पर कोई बचाने नहीं आया

बहरहाल, ये घटना इस बात की ओर साफ इशारा कर रही है कि हम नारी को सम्मान और सुरक्षा शायद न्यूज वेबसाइटों के कमेंट बॉक्स में ही दे सकते हैं. असल जिंदगी में हम वो अभागे लोग हैं जिनके कर्मों के चलते आज भारत को कहीं न कहीं दुनिया भर के सामने शर्मसार होना पड़ रहा है.

अंत में घायल हुई उस युवती से हम इतना ही कहेंगे कि 'तुम इस देश को माफ करना. इस देश में तुम्हारा कोई स्थान नहीं है. यदि तुम गाय या और कोई अन्य पशु होतीं तो शायद तुमको सुरक्षा मिल जाती मगर तुम एक इंसान हो, वो इंसान जो इंसानों की भीड़ में बिल्कुल अकेला है. वो इंसान जिसे देखकर इंसानियत शर्मिंदा हुई है.

ये भी पढ़ें-

मेरे हमलावर को मिली आजादी और मुझे आजीवन कारावास

इस दरिंदगी के खिलाफ युद्ध की जरूरत है


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲