• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

शशिकला या पनीरसेल्वम के घमासान पर ट्विटर का टॉलीवुड वाला तड़का

    • आईचौक
    • Updated: 10 फरवरी, 2017 01:36 PM
  • 10 फरवरी, 2017 01:36 PM
offline
कहानी पूरी फिल्मी लग रही है, लेकिन है असल. तमिलनाडु की राजनीति में एक तरफ पनीरसेल्वम रजनीकांत बने हुए हैं तो दूसरी तरफ शशिकला प्रकाश राज. लेकिन ट्विटर पर इस कहानी को सुनने का अपना मजा है.

तमिलनाडु में जिस तरह की राजनीति देखने को मिल रही है एक तरफ पनीरसेल्वम हैं जो रजनीकांत की तरह लोगों को आकर्षित करने में जुटे हुए हैं और दूसरी तरफ शशिकला हैं जो प्रकाश राज बनी हुई हैं. ताजा कांड ये हुआ है कि शशिकला ने AIADMK के 130 एमएलए को किसी रिसॉर्ट में भेज दिया है ताकी वो पनीरसेल्वम के साथ ना हो जाएं.

अब ये कुछ नया है. कहानी पूरी फिल्मी लग रही है, लेकिन है असल. ये एमएलए किसी जेल में नहीं बल्की लग्जरी रिजॉर्ट में भेजे गए हैं. इसके खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में शिकायत भी दर्ज कर दी गई है. इसी के साथ, लापता हुए विधायकों के लिए एफआईआर भी कर दी गई है. खबर है कि सभी से मोबाइल फोन भी छीन लिए गए हैं.

खैर, मामला जो भी हो ट्विटर पर एक अलग ही घमासान देखने को मिल रहा है. लोग अपने ही तरीके से चुनाव भी लड़ रहे हैं और नतीजे भी घोषित कर रहे हैं. तो कौन है ट्विटर की जंग में ऊपर?

तमिलनाडु में जिस तरह की राजनीति देखने को मिल रही है एक तरफ पनीरसेल्वम हैं जो रजनीकांत की तरह लोगों को आकर्षित करने में जुटे हुए हैं और दूसरी तरफ शशिकला हैं जो प्रकाश राज बनी हुई हैं. ताजा कांड ये हुआ है कि शशिकला ने AIADMK के 130 एमएलए को किसी रिसॉर्ट में भेज दिया है ताकी वो पनीरसेल्वम के साथ ना हो जाएं.

अब ये कुछ नया है. कहानी पूरी फिल्मी लग रही है, लेकिन है असल. ये एमएलए किसी जेल में नहीं बल्की लग्जरी रिजॉर्ट में भेजे गए हैं. इसके खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में शिकायत भी दर्ज कर दी गई है. इसी के साथ, लापता हुए विधायकों के लिए एफआईआर भी कर दी गई है. खबर है कि सभी से मोबाइल फोन भी छीन लिए गए हैं.

खैर, मामला जो भी हो ट्विटर पर एक अलग ही घमासान देखने को मिल रहा है. लोग अपने ही तरीके से चुनाव भी लड़ रहे हैं और नतीजे भी घोषित कर रहे हैं. तो कौन है ट्विटर की जंग में ऊपर?

Must watch: #OPannerselvam versus #Sasikala - The Game Begins! ???????? Edited by Vijay Andrews! ???????? #OPSvsSasikala #TnPolitics #Kodi pic.twitter.com/NLjZGJ7OB8

— Theeejay (@theeejay) February 8, 2017

कुल मिलाकर ट्विटर पर तो शशिकला विलेन बनती नजर आ रही हैं और पनीरसेल्वम हीरो. आपको क्या लगता है?

ये भी पढ़ें-

- जयललिता की हत्या! अब तक हुए ऐसे Shocking खुलासे

- यूपी जैसी सियासी घटनाएं और पात्र तमिलनाडु में भी !

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲