• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

न्यूज़ चैनल को भी जो कॉमेडी चैनल बना दें, वो हैं पाकिस्तानी रिपोर्टर्स

    • आईचौक
    • Updated: 03 मार्च, 2017 11:18 PM
  • 03 मार्च, 2017 11:18 PM
offline
पाकिस्‍तान सुपर लीग के फाइनल का टिकट खरीदते हुए लोगों की रिपोर्टिंग का ये अनोखे अंदाज हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देगा.

पाकिस्तान के कई पत्रकार ऐसे हुए हैं जिन्होंने अपनी शानदार रिपोर्टिंग स्किल्स की बदौलत सोशल मीडिया पर खूब नाम कमाया है. जियो टीवी के पत्रकार अमीन हफीज भी अब अपनी दमदार रिपोर्टिंग की बदौलत फेमस हो गए हैं.

पाकिस्‍तान सुपर लीग(पीएसएल) के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में खेला जाने वाला है. 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद से पाकिस्‍तान में अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं हो रहे और दूसरे देशों के खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से यहां पर खेलने से बचते हैं. इसी वजह से पीएसएल यूएई में आयोजित होता है. लेकिन पीएसएल का फाइनल लाहौर में होने से दर्शकों में काफी उत्‍साह है. मैच देखने के लिए बेताब लोग टिकट खरीदने के लिए लाइनों में लगे हैं. सस्ती टिकट बिक चुकी हैं और महंगी टिकट ही बची हैं, इसे लेकर लोगों में नाराजगी भी है.

अमीन हफीज असल में इन्हीं लोगों से बात कर रहे हैं. लोगों से बतचीत और उनकी रिपोर्टिंग के अनोखे अंदाज ने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया. पाकिस्‍तान के एक शख्स ने अमीन हफीज की रिपोर्टिंग का वीडियो ट्वीट किया है जो वायरल हो गया है.

उन्होंने एक शख्स से पूछा कि आप 8000 रुपये वाली टिकट क्‍यों नहीं ले लेते? इस पर जवाब आया 'अगर मेरे पास 8000 रुपये होते तो मैं दूसरी शादी नहीं कर लेता?' और भी बहुत कुछ मजेदार है इस वीडियो में-

Amin Hafeez's finals ticket reporting is gold. pic.twitter.com/hoC2frJJiu

— Ali. (@iPakistani10) March 2, 2017

अमीन हफीज ने ये कारनामा पहली बार नहीं किया है. ये...

पाकिस्तान के कई पत्रकार ऐसे हुए हैं जिन्होंने अपनी शानदार रिपोर्टिंग स्किल्स की बदौलत सोशल मीडिया पर खूब नाम कमाया है. जियो टीवी के पत्रकार अमीन हफीज भी अब अपनी दमदार रिपोर्टिंग की बदौलत फेमस हो गए हैं.

पाकिस्‍तान सुपर लीग(पीएसएल) के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में खेला जाने वाला है. 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद से पाकिस्‍तान में अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं हो रहे और दूसरे देशों के खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से यहां पर खेलने से बचते हैं. इसी वजह से पीएसएल यूएई में आयोजित होता है. लेकिन पीएसएल का फाइनल लाहौर में होने से दर्शकों में काफी उत्‍साह है. मैच देखने के लिए बेताब लोग टिकट खरीदने के लिए लाइनों में लगे हैं. सस्ती टिकट बिक चुकी हैं और महंगी टिकट ही बची हैं, इसे लेकर लोगों में नाराजगी भी है.

अमीन हफीज असल में इन्हीं लोगों से बात कर रहे हैं. लोगों से बतचीत और उनकी रिपोर्टिंग के अनोखे अंदाज ने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया. पाकिस्‍तान के एक शख्स ने अमीन हफीज की रिपोर्टिंग का वीडियो ट्वीट किया है जो वायरल हो गया है.

उन्होंने एक शख्स से पूछा कि आप 8000 रुपये वाली टिकट क्‍यों नहीं ले लेते? इस पर जवाब आया 'अगर मेरे पास 8000 रुपये होते तो मैं दूसरी शादी नहीं कर लेता?' और भी बहुत कुछ मजेदार है इस वीडियो में-

Amin Hafeez's finals ticket reporting is gold. pic.twitter.com/hoC2frJJiu

— Ali. (@iPakistani10) March 2, 2017

अमीन हफीज ने ये कारनामा पहली बार नहीं किया है. ये रिपोर्टिंग करते वक्त अक्सर इतने उत्साहित हो जाते हैं कि कॉमेडी ऐसे ही निकल पड़ती है. आपको याद होगा अमीन हफीज पहले भी अपनी रिपोर्ट में भैंस से सवाल-जवाब कर चुके हैं.

कुछ अलग ही बात है पाकिस्तान के रिपोर्टर्स में जो उन्हें एक दम से पॉपुलर बना देती है. चांद नवाब तो याद ही होंगे, इनका तो इतना नाम हुआ कि बजरंगी भाईजान में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने इन्हीं के किरदार को जिया.

उसके बाद पाकिस्तान के  News Express का एक रिपोर्टर तो इस कदर उत्साहित था कि उसने ईदी की कब्र से उनके निधन की रिपोर्टिंग की थी.

वैसे इतने सारे उदाहरण देखखर तो यही कहा जा सकता है कि पत्रकारिता जैसी गंभीर फील्ड में भी जो हंसने को मजबूर कर दे वो पाकिस्तानी ही हो सकते हैं.   

ये भी पढ़ें-

निधन ईदी का और कब्र में पहुंच गई पाकिस्तानी पत्रकारिता!

एक पाकिस्तानी पत्रकार ने लिया भैंस का इंटरव्यू, उसे 'जवाब' भी मिला!



इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲