• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

अच्छा हो कि वर्जिन दुल्हन चाहने वाले कुंवारे ही रह जाएं

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 07 जनवरी, 2017 06:29 PM
  • 07 जनवरी, 2017 06:29 PM
offline
ये फेसबुक पेज बड़े गर्व के साथ कहता है कि वो महिलाएं जो वर्जिन नहीं होती, वो शादी करने लायक ही नहीं हैं.

अब तक आपने फेसबुक पर बहुत से अजीब नाम वाले ग्रुप देखे होंगे, पर इस ग्रुप का नाम न केवल हैरान करने वाला है बल्कि अमेरिका के खुले समाज का एक दकियानूसी चेहरा भी दिखाता है. "No Hymen, No Diamond" नाम का ये फेसबुक पेज बड़े गर्व के साथ कहता है कि वो महिलाएं जो वर्जिन नहीं होती, वो शादी करने लायक ही नहीं हैं.  

                                                        नो हाइमन, नो डायमंंड

वर्जिनिटी को लेकर कितनी भी बहस कर ली जाये, वो कम ही है. पर इस फेसबुक पेज को देखकर लगता है कि भारत ही नहीं अमेरिका में भी कुछ पुरुषों के मन में वर्जिनिटी को लेकर मानसिकता में ज़्यादा फर्क नहीं है. "No Hymen, No Diamond" में डायमंड का मतलब शादी की अंगूठी से है, और हाइमन वो झिल्ली जिसके आधार पर ही महिला का वर्जिन होना या नहीं होना निर्धारित किया जाता है. इस पेज के सदस्य ये मानते हैं कि महिलाएं जिन्होंने शादी से पहले सेक्स किया है वो 'गंदी' और 'अपवित्र' हैं.

                   ...

अब तक आपने फेसबुक पर बहुत से अजीब नाम वाले ग्रुप देखे होंगे, पर इस ग्रुप का नाम न केवल हैरान करने वाला है बल्कि अमेरिका के खुले समाज का एक दकियानूसी चेहरा भी दिखाता है. "No Hymen, No Diamond" नाम का ये फेसबुक पेज बड़े गर्व के साथ कहता है कि वो महिलाएं जो वर्जिन नहीं होती, वो शादी करने लायक ही नहीं हैं.  

                                                        नो हाइमन, नो डायमंंड

वर्जिनिटी को लेकर कितनी भी बहस कर ली जाये, वो कम ही है. पर इस फेसबुक पेज को देखकर लगता है कि भारत ही नहीं अमेरिका में भी कुछ पुरुषों के मन में वर्जिनिटी को लेकर मानसिकता में ज़्यादा फर्क नहीं है. "No Hymen, No Diamond" में डायमंड का मतलब शादी की अंगूठी से है, और हाइमन वो झिल्ली जिसके आधार पर ही महिला का वर्जिन होना या नहीं होना निर्धारित किया जाता है. इस पेज के सदस्य ये मानते हैं कि महिलाएं जिन्होंने शादी से पहले सेक्स किया है वो 'गंदी' और 'अपवित्र' हैं.

                                                               तस्वीरों के माध्यम से दे रहे हैं संदेश

कहा जाता है कि इस पेज को एक ऑनलाइन महिला विरोधी आंदोलन Men's Rights Activists(MRA) चलाता है. इस पेज पर शेयर की गई पोस्ट्स में महिलाओं के प्रति गुस्से को साफ तौर पर देखा जा सकता है. इनका एकमात्र लक्ष्य दुनिया को ये समझाना है कि- हमें उन लड़कियों से शादी नहीं करनी चाहिए जो वर्जिन नहीं हैं, मतलब पुरुषों को हमेशा उन ही लड़कियों से शादी करनी चाहिए जिनकी हाइमन बरकरार है. और इस संदेश को इस पेज पर लम्बी चौड़ी पोस्ट और तस्वीरों द्वारा दिया गया है जो नैतिक तौर पर निहायती भद्दे हैं. इतना ही नहीं इस ग्रुप पर Zazzle स्टोर का लिंक भी दिया गया है जहां "No Hymen, No Diamond" के स्टीकर्स खरीदे जा सकते हैं.

                                                                 संदेशों में महिलाओं के प्रति द्वेष साफ दिखता है

तुच्छ मानसिकता दिखाता ये पेज अकेला नहीं है, ऐसे कई पेज और समूह हैं जहां महिलाओं का इसी तरह अपमान किया जाता है. देखिए ऐसे पेजों को लाइक करने वालों की कमी भी नहीं है, इस पेज को अब तक 1265 लोग लाइक कर चुके हैं, कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कल हमारे देश का पुरुषवादी समाज भी इनका साथ निभाता नज़र आए. पर वो लोग जो ये सोचते हैं कि महिलाओं के चरित्र का आंकलन वर्जिनिटी के आधर पर किया जाना ठीक है, तो उनके लिए भी पहले ह्यूमन एनाटॉमी का पाठ पढ़ना ज़रूरी है.

हाइमन कोई सील नहीं है. पर लोग महिला को किसी प्रोडक्ट की तरह मानते हैं और हाइमन को एक सील, जिसका लगा होना उस प्रोडक्ट के फ्रेश होने की गारंटी होता है. हाइमन झिल्ली किसी महिला में पतली तो किसी में मोटी होती है और किसी भी वजह से टूट सकती है, हाइमन सिर्फ सेक्स के दौरान टूटे ये ज़रूरी नहीं है. ये साइकिल चलाने से, घुड़सवारी, किसी भी तरह खिंचाव, डांस करने, या खेल के दौरान भी टूट सकती है.पर जो लोग इसे सील समझते हैं, और इसी के आधार पर महिला को अपने लायक मानते हैं ऐसे लोगों के साथ की गई शादी का क्या भविष्य होगा वो सोचने वाली बात है. बहरहाल, ये बहस है और हमेशा जारी रहेगी.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲