• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

लड़की का शॉर्ट स्कर्ट पहनना और शराब पीना लड़कों के लिए दावत नहीं होती...

    • ऑनलाइन एडिक्ट
    • Updated: 04 मई, 2018 11:22 AM
  • 08 जनवरी, 2017 01:14 PM
offline
अगर लड़की ने स्कर्ट पहनी है या उसने शराब पी है या रात में बाहर है फिर भी किसी को उसे छूने की इजाजत नहीं है. ये वीडियो देखिए और खुद तय कीजिए कि क्या लड़कों ने सही किया या गलत?

मेरा भारत महान है. संस्कृति की पूजा की जाती है यहां. औरतों को देवी माना जाता है. देवी की जगह घर और मंदिर में है और अगर उसी देवी ने मंदिर या घर के अलावा, कहीं और कदम रखने की कोशिश की, अपनी मर्जी से जीने की कोशिश की तो उसे सजा भी दी जाती है.

 अगर लड़की ने स्कर्ट पहनी है या उसने शराब पी है या रात में बाहर है फिर भी किसी को उसे छूने की इजाजत नहीं है

शॉर्ट स्कर्ट पहनना हमारी संस्कृति नहीं, महिलाओं का पार्टी करना भी नहीं, शराब पीना तो एकदम पाप है और महिलाओं का बिना पिता या पती के घर से बाहर निकलना तो जी बिलकुल बैन ही कर देना चाहिए. यही मानसिकता 2017 में भी लोगों की है. इससे ज्यादा आजाद तो शायद 1947 में महिलाएं थीं जो सुरक्षित तो महसूस करती थीं. आजादी की लड़ाई में भाग ले रही थीं. इससे ज्यादा सुरक्षित तो झांसी की रानी के समय महिलाएं थीं जो हर मुश्किल का डटकर सामना करने को तैयार थीं. जमाना बदला, लोग बदले, पहनावा बदला, लेकिन मानसिकता नहीं बदली. शॉर्ट स्कर्ट या जीन्स अगर लड़कियों को नहीं पहनना चाहिए तो लड़के क्यों जीन्स और शॉर्ट्स पहन कर घूमते हैं. क्या उन्हें धोती और कुर्ता पैजामा नहीं पहनना चाहिए. वो भी तो हमारी संस्कृति है. पर ये किसी को कहां याद रहने वाला है कि पहले पुरुष जब धोती पहनते थे तब महिलाओं के लिए साड़ी का प्रचलन था.

ये भी पढ़ें- छेड़खानी से बचने के लिए क्या ऐसा कर लें??

कोई लड़की अगर स्कर्ट पहने और उसके साथ कुछ हो जाए तो...

मेरा भारत महान है. संस्कृति की पूजा की जाती है यहां. औरतों को देवी माना जाता है. देवी की जगह घर और मंदिर में है और अगर उसी देवी ने मंदिर या घर के अलावा, कहीं और कदम रखने की कोशिश की, अपनी मर्जी से जीने की कोशिश की तो उसे सजा भी दी जाती है.

 अगर लड़की ने स्कर्ट पहनी है या उसने शराब पी है या रात में बाहर है फिर भी किसी को उसे छूने की इजाजत नहीं है

शॉर्ट स्कर्ट पहनना हमारी संस्कृति नहीं, महिलाओं का पार्टी करना भी नहीं, शराब पीना तो एकदम पाप है और महिलाओं का बिना पिता या पती के घर से बाहर निकलना तो जी बिलकुल बैन ही कर देना चाहिए. यही मानसिकता 2017 में भी लोगों की है. इससे ज्यादा आजाद तो शायद 1947 में महिलाएं थीं जो सुरक्षित तो महसूस करती थीं. आजादी की लड़ाई में भाग ले रही थीं. इससे ज्यादा सुरक्षित तो झांसी की रानी के समय महिलाएं थीं जो हर मुश्किल का डटकर सामना करने को तैयार थीं. जमाना बदला, लोग बदले, पहनावा बदला, लेकिन मानसिकता नहीं बदली. शॉर्ट स्कर्ट या जीन्स अगर लड़कियों को नहीं पहनना चाहिए तो लड़के क्यों जीन्स और शॉर्ट्स पहन कर घूमते हैं. क्या उन्हें धोती और कुर्ता पैजामा नहीं पहनना चाहिए. वो भी तो हमारी संस्कृति है. पर ये किसी को कहां याद रहने वाला है कि पहले पुरुष जब धोती पहनते थे तब महिलाओं के लिए साड़ी का प्रचलन था.

ये भी पढ़ें- छेड़खानी से बचने के लिए क्या ऐसा कर लें??

कोई लड़की अगर स्कर्ट पहने और उसके साथ कुछ हो जाए तो लड़की की गलती, साड़ी पहने तो लड़की की गलती, बुर्का पहने तो भी लड़की की ही गलती होगी कि आखिर वो घर से बाहर निकली क्यों. अगर घर के अंदर कुछ हो जाए तो भी लड़की की ही गलती होगी क्योंकि वो लड़की है. शराब पीती है तो बदचलन है, लड़कों के साथ घूमती है तो कैरेक्टर ही नहीं है.

अगर कोई लड़की स्कर्ट पहने या शराब पिए या लेट घर से निकले तो भी वो दावत नहीं होती. लड़कों को उसे छूने का हक सिर्फ इसलिए नहीं मिल जाता क्योंकि वो लड़की है. लड़कियों का मॉर्डन होना इस बात का संकेत नहीं कि वो आपको इन्वाइट कर रही है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अच्छा मैसेज दिया गया है. इस वीडियो को देखिए और खुद ही फैसला कीजिए कि क्या लड़कों ने सही किया या गलत?


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲