• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

भारत को लेकर अचानक क्यों बदल गए सलमान रुश्दी के विचार

    • मृगांक शेखर
    • Updated: 17 जुलाई, 2015 05:23 PM
  • 17 जुलाई, 2015 05:23 PM
offline
क्या भारत को लेकर सलमान रुश्दी के विचार बदल गए हैं? हाल तक जिन बातों से वो इत्तेफाक रखा करते रहे, अब एकाएक उन्होंने तौबा कर ली है.

क्या भारत को लेकर सलमान रुश्दी के विचार बदल गए हैं? हाल तक जिन बातों से वो इत्तेफाक रखा करते रहे, अब एकाएक उन्होंने तौबा कर ली है.

दिलचस्प बात ये है कि सलमान रुश्दी ने अपने ट्वीट में जिस अकाउंट (@RushdieExplains) का जिक्र किया है बीते दौर में खुद ही वो उसकी तारीफ कर चुके हैं.

सलमान रुश्दी के नाम पर ये पैरोडी अकाउंट इस बिना पर शुरू हुआ कि अगर रुश्दी भारतीय राजनीति पर कटाक्ष करते तो वो कैसा होता? बाद में इस आइडिया पर रुश्दी ने खुद मुहर लगा दी. इस पैरोडी अकाउंट को चलाने वाले कैलिफोर्निया की सैंटा क्लारा यूनिवर्सिटी में मीडिया स्टडीज के प्रोफेसर रोहित चोपड़ा को बाकायदा मेल भेज कर रुश्दी ने सराहना की थी.

खैर, चोपड़ा ने अब इसका नाम @RushdieExplains से बदल कर @IndiaExplained कर दिया है. टाइमलाइन पर इसका औपचारिक एलान भी किया गया है.

बानगी के तौर पर आइए कुछ ट्वीट पर नजर डालते हैं. ये ट्वीट उस दौर के हैं जब रुश्दी का नाम इससे जुड़ा हुआ था.

क्या भारत को लेकर सलमान रुश्दी के विचार बदल गए हैं? हाल तक जिन बातों से वो इत्तेफाक रखा करते रहे, अब एकाएक उन्होंने तौबा कर ली है.

दिलचस्प बात ये है कि सलमान रुश्दी ने अपने ट्वीट में जिस अकाउंट (@RushdieExplains) का जिक्र किया है बीते दौर में खुद ही वो उसकी तारीफ कर चुके हैं.

सलमान रुश्दी के नाम पर ये पैरोडी अकाउंट इस बिना पर शुरू हुआ कि अगर रुश्दी भारतीय राजनीति पर कटाक्ष करते तो वो कैसा होता? बाद में इस आइडिया पर रुश्दी ने खुद मुहर लगा दी. इस पैरोडी अकाउंट को चलाने वाले कैलिफोर्निया की सैंटा क्लारा यूनिवर्सिटी में मीडिया स्टडीज के प्रोफेसर रोहित चोपड़ा को बाकायदा मेल भेज कर रुश्दी ने सराहना की थी.

खैर, चोपड़ा ने अब इसका नाम @RushdieExplains से बदल कर @IndiaExplained कर दिया है. टाइमलाइन पर इसका औपचारिक एलान भी किया गया है.

बानगी के तौर पर आइए कुछ ट्वीट पर नजर डालते हैं. ये ट्वीट उस दौर के हैं जब रुश्दी का नाम इससे जुड़ा हुआ था.

अब एक नजर उन टिप्पणियों पर जिन्हें हाल फिलहाल ट्वीट किया गया. अमित शाह का एक बयान आया कि 25 साल में भारत विश्व गुरु बन जाएगा. विपक्ष ने इसे 25 साल बाद अच्छे दिन का जुमला बता दिया. देखते ही देखते पक्ष और विपक्ष दोनों ने सोशल मीडिया पर मोर्चा संभाल लिया. बाद में बीजेपी को इस मामले पर सफाई भी देनी पड़ी. इस पर इस हैंडल से दो ट्वीट खास तौर पर जिक्र के काबिल हैं.

अब सवाल ये उठता है कि जिन बातों को अब तक रुश्दी 'बाय द वे' एनडोर्स करते रहे, मेल भेज कर तारीफ करते रहे - वो बातें अचानक उन्हें थकाऊ क्यों लगने लगीं? वैसे भी रुश्दी को किसी बात की शायद ही कभी परवाह रहती हो. जिस किसी भी मुद्दे पर उन्हें बोलना होता है खुल कर बोलते हैं. शायद इतना खुल कर कि उस पर विवाद होना भी तकरीबन तय ही होता है. रुश्दी ने अंग्रेजी साहित्य को एक से ज्यादा मास्टरपीस दिए हैं जो अपने आप में बेमिसाल हैं, लेकिन ज्यादा चर्चित वो विवादों के चलते रहते हैं, बनिस्बत अपनी कृतियों के मुकाबले.

जो भी हो. इस व्यंग्यात्मक प्रयोग का इससे बेहतर और खुशनुमा अंत शायद ही कुछ और होता. ये ट्वीट इस बात के सबूत हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲