• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

आखिर नीतीश कुमार महागठबंधन से बाहर क्यों नहीं होते !

    • अरविंद मिश्रा
    • Updated: 09 जुलाई, 2017 02:04 PM
  • 09 जुलाई, 2017 02:04 PM
offline
सवाल उठना तो लाज़िमी ही है कि वो कौन सी मजबूरियां हैं जो नीतीश कुमार को महागठबंधन से बाहर निकलने में बाधा डाल रही हैं. तो नजर डालते हैं उन्हीं संभावित वजहों पर.

एक बार फिर से लालू यादव के 12 ठिकानों पर सीबीआई के छापे के बाद बिहार का सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है. इस बार मामला सीबीआई द्वारा लालू परिवार के ऊपर एफआईआर दर्ज करने का है. सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में राज्य के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद सीएम नीतीश पर उनको पद से हटाने का दबाव बढ़ने लगा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी ने तो नीतीश से लालू के दोनों बेटों को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग भी कर डाली है. यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार पशोपेश में हैं, इससे कुछ दिन पहले ही राजद नेताओं तथा कांग्रेस महासचिव के वक्तव्य को लेकर भी नीतीश कुमार असहज हो गए थे.

नीतीश कुमार पशोपेश में हैं

अब चूंकि उनके मंत्रिमंडल में सहयोगी तेजस्वी यादव पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, ऐसे में सवाल उठना लाज़िमी ही है कि वो कौन सी मजबूरियां हैं जो नीतीश कुमार को महागठबंधन से बाहर निकलने में बाधा डाल रही हैं, क्योंकि नीतीश कुमार ने अपनी छवि साफ सुथरी राजनीति करने वाले नेता की बनाई है. उनकी छवि ही उनकी पूंजी है. वे 12 साल से मुख्यमंत्री हैं और कई बरसों तक केंद्रीय मंत्री रहे हैं लेकिन उनके ऊपर किसी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं. हाल में ही नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में महागठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए साफ शब्दों में कहा था कि वे न तो कांग्रेस पार्टी की तरह अपने सिद्धांतों को तिलाजंलि देते रहे हैं और न ही वे किसी के पिछलग्गू हैं.

नजर डालते हैं उन संभावित वजहों पर जो नीतीश कुमार को महागठबंधन से अलग नहीं होने देतीं-

नरेंद्र मोदी

जब 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए मोदी...

एक बार फिर से लालू यादव के 12 ठिकानों पर सीबीआई के छापे के बाद बिहार का सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है. इस बार मामला सीबीआई द्वारा लालू परिवार के ऊपर एफआईआर दर्ज करने का है. सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में राज्य के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद सीएम नीतीश पर उनको पद से हटाने का दबाव बढ़ने लगा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी ने तो नीतीश से लालू के दोनों बेटों को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग भी कर डाली है. यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार पशोपेश में हैं, इससे कुछ दिन पहले ही राजद नेताओं तथा कांग्रेस महासचिव के वक्तव्य को लेकर भी नीतीश कुमार असहज हो गए थे.

नीतीश कुमार पशोपेश में हैं

अब चूंकि उनके मंत्रिमंडल में सहयोगी तेजस्वी यादव पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, ऐसे में सवाल उठना लाज़िमी ही है कि वो कौन सी मजबूरियां हैं जो नीतीश कुमार को महागठबंधन से बाहर निकलने में बाधा डाल रही हैं, क्योंकि नीतीश कुमार ने अपनी छवि साफ सुथरी राजनीति करने वाले नेता की बनाई है. उनकी छवि ही उनकी पूंजी है. वे 12 साल से मुख्यमंत्री हैं और कई बरसों तक केंद्रीय मंत्री रहे हैं लेकिन उनके ऊपर किसी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं. हाल में ही नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में महागठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए साफ शब्दों में कहा था कि वे न तो कांग्रेस पार्टी की तरह अपने सिद्धांतों को तिलाजंलि देते रहे हैं और न ही वे किसी के पिछलग्गू हैं.

नजर डालते हैं उन संभावित वजहों पर जो नीतीश कुमार को महागठबंधन से अलग नहीं होने देतीं-

नरेंद्र मोदी

जब 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया गया, तब इसके विरोध में नीतीश कुमार ने एनडीए से अपना नाता तोड़ लिया था. उस चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली और उसके बाद से मोदी का कद बढ़ता ही चला गया. ऐसे में नीतीश कुमार के लिए कोई ज्यादा स्पेस यहां पर नहीं दिखता.

भाजपा को सहयोगी पार्टियों की उतनी जरूरत नहीं

भाजपा काफी मजबूत स्थिति में है और उसकी सरकार पर कोई खतरा नहीं है. ऐसे में नीतीश कुमार की अहमियत न के बराबर हो जाएगी. शिव सेना इसका प्रमाण है.

राजनीतिक छवि

नीतीश कुमार का छवि ही उनका पूंजी है. बिहार में वो सुशासन बाबू के नाम से जाने जाते हैं. अपनी छवि को बरकरार रखने के लिए ही वो एनडीए से 17 सालों के बाद अलग हुए थे. अब महज़ तीन सालों के बाद अपना पाला फिर से बदलते हैं तो उनके छवि को नुकसान हो सकता है.

आरजेडी के दम पर ही चल रही है नीतीश की सरकार

राजनीतिक अस्तित्व

नीतीश कुमार के सामने सबसे बड़ी चुनौती उनकी राजनैतिक अस्तित्व की है. ये बात अलग है कि नीतीश कुमार बिहार में तीसरी बार मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान हैं लेकिन हर बार वो सहयोगियों के साथ ही सरकार बनाने में कामयाब हुए हैं. अकेले दम पर वो सरकार नहीं बना सकते. पिछले विधानसभा चुनाव में भी वो लालू के राजद से कम ही सीटें जीते थे.

ये सारी मजबूरियां नीतीश कुमार को महागठबंधन से अलग होने में बाधक प्रतीत होती हैं. लेकिन दूसरा सवाल यहां ये भी उठता है कि आखिर लालू प्रसाद के बेटों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं करते? ऐसा वो नहीं कर सकते क्योंकि उनकी सरकार आरजेडी के दम पर ही चल रही है. और अगर वो ऐसा करेंगे तो फिर महागठबंधन से बाहर आना पड़ सकता है जो इस समय नीतीश कुमार के लिए अनुकूल नहीं है.

ये भी पढ़ें-

आखिर चुप क्यों हैं नीतीश कुमार

अधर में लटकी लालू की राजनीति

चीन और भारत जैसा ही बर्ताव एक दूसरे के साथ कर रहे हैं लालू और नीतीश

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲