• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

वंशवाद से ग्रसित है भारत, तो कांग्रेस भी है वंशवादी !

    • अमित अरोड़ा
    • Updated: 15 सितम्बर, 2017 08:55 PM
  • 15 सितम्बर, 2017 08:55 PM
offline
महाराष्ट्र में बाल ठाकरे के निधन के बाद शिव सेना भी अपनी पुराने रुतबे को नहीं कायम नहीं रख सकी है. तमिलनाडु में भी एमजीआर के निधन के बाद एआइएडीएमके ने उनकी पत्नी जानकी रामचंद्रन के ब्ज़ाय जयललिता को चुना.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में वंशवाद के मुद्दे पर जो तर्क दिए वह किसी तरह से सही नहीं है. राहुल ने अखिलेश यादव, स्टालिन, अनुराग ठाकुर को राजनीतिक वंश का हिस्सा बताया. उन्होंने अभिषेक बच्चन, अंबानी परिवार, इन्फ़ोसिस के संस्थापकों की नई पीढ़ी को भी वंशवादी बताया. उनका कहना था कि भारत तो इसी तरह से चलता आ रहा है. इसलिए उनसे और कांग्रेस पार्टी से वंशवाद के विषय में सवाल न पूछे जाएं. राहुल का यह कहना तो सही है कि भारत मैं वंशवाद है. लेकिन वंशवाद का समर्थन करना और उसके पक्ष में बोलना ग़लत है.

Rahul Gandhi on existence of dynasty in every sphere #RGinS at @CBerkeley pic.twitter.com/u0McQpIpX

— Congress (@INCIndia) September 12, 2017

भारत में लगभग हर क्षेत्र में भाई-भतीजावाद, वंशवाद की समस्या विद्यमान है. चाहे फिल्म जगत हो या खेल, राजनीति या व्यवसाय, मां-बाप अपने बच्चों को अपने स्थान पर टिकाने में लगे रहते है. क्रिकेटर अपने बेटे को अंडर-19 की टीम में जगह दिलने में प्रयासरत रहते है, गायक चाहता है कि उसका बेटा गायक नहीं तो कम से कम संगीत निर्देशक तो बन ही जाएं. फिल्मस्टार का भांजा, भांजी, भतीजा और न जाने कौन-कौन उसका हाथ पकड़ कर फिल्मों में काम करने की भरपूर कोशिश करते है. ऐसी स्थिति में आपका वंश, आपकी जान-पहचान आपको शुरूआती बढ़त तो दे सकता है लेकिन आपकी सफलता सुनिश्चित नहीं कर सकती है. वंश आपको अनुकूल प्रस्थितियां तो प्रदान कर सकती है. लेकिन सफलता तो आपकी क़ाबलियत पर ही निर्भर होगी.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में वंशवाद के मुद्दे पर जो तर्क दिए वह किसी तरह से सही नहीं है. राहुल ने अखिलेश यादव, स्टालिन, अनुराग ठाकुर को राजनीतिक वंश का हिस्सा बताया. उन्होंने अभिषेक बच्चन, अंबानी परिवार, इन्फ़ोसिस के संस्थापकों की नई पीढ़ी को भी वंशवादी बताया. उनका कहना था कि भारत तो इसी तरह से चलता आ रहा है. इसलिए उनसे और कांग्रेस पार्टी से वंशवाद के विषय में सवाल न पूछे जाएं. राहुल का यह कहना तो सही है कि भारत मैं वंशवाद है. लेकिन वंशवाद का समर्थन करना और उसके पक्ष में बोलना ग़लत है.

Rahul Gandhi on existence of dynasty in every sphere #RGinS at @CBerkeley pic.twitter.com/u0McQpIpX

— Congress (@INCIndia) September 12, 2017

भारत में लगभग हर क्षेत्र में भाई-भतीजावाद, वंशवाद की समस्या विद्यमान है. चाहे फिल्म जगत हो या खेल, राजनीति या व्यवसाय, मां-बाप अपने बच्चों को अपने स्थान पर टिकाने में लगे रहते है. क्रिकेटर अपने बेटे को अंडर-19 की टीम में जगह दिलने में प्रयासरत रहते है, गायक चाहता है कि उसका बेटा गायक नहीं तो कम से कम संगीत निर्देशक तो बन ही जाएं. फिल्मस्टार का भांजा, भांजी, भतीजा और न जाने कौन-कौन उसका हाथ पकड़ कर फिल्मों में काम करने की भरपूर कोशिश करते है. ऐसी स्थिति में आपका वंश, आपकी जान-पहचान आपको शुरूआती बढ़त तो दे सकता है लेकिन आपकी सफलता सुनिश्चित नहीं कर सकती है. वंश आपको अनुकूल प्रस्थितियां तो प्रदान कर सकती है. लेकिन सफलता तो आपकी क़ाबलियत पर ही निर्भर होगी.

राहुल गांधीआंध्र प्रदेश में एनटी रामा राव की मृत्यु के बाद यदि तेलुगु देसम पार्टी की कमान उनकी पत्नी लक्ष्मी पार्वती के हाथ में ही रहती तो शायद तेलुगु देसम पार्टी आज आंध्र प्रदेश में सरकार में नहीं होती. वहीं महाराष्ट्र में बाल ठाकरे के निधन के बाद शिव सेना भी अपनी पुराने रुतबे को नहीं कायम नहीं रख सकी है. तमिलनाडु में भी एमजीआर के निधन के बाद एआइएडीएमके ने उनकी पत्नी जानकी रामचंद्रन के ब्ज़ाय जयललिता को चुना.

हालांकि उत्तर प्रदेश में मुलायम-अखिलेश यादव, बिहार में लालू यादव परिवार, हरियाणा में चौटाला परिवार, पंजाब में बादल, महाराष्ट्र में पवार, जम्मू कश्मीर में अब्दुल्लाह और सैयद परिवार भी अलग-अलग समय पर सत्ता में रहें है. यह तो स्पष्ट है कि भारत में वंशवाद का बोलबाला है पर इसका यह कतई मतलब नहीं की क़ाबलियत का कोई स्थान नहीं है. एक विशेष परिवार का होने के कारण जनता किसी राजनेता को एक बार तो चुन लेती है. लेकिन यदि वह काम न करे तो अगले चुनाव में पद से हटा भी देती है. आज की तारीख में जनता समझदार बन चुकी है. वह अपने फ़ायदे और नुकसान को अच्छी तरह समझती है.

राजनीतिक वंशवाद अवश्य किसी युवा व्यक्ति को स्टार्ट दे सकती है. लेकिन बिना क़ाबलियत के वो आगे नहीं बढ़ सकता है. राजनेताओं के लिए भी आज सफलता की कुंजी मेहनत, मेहनत और सिर्फ़ मेहनत है. वंश आपकी की शुरूआती मदद तो कर सकता है, उसके बाद नहीं. अगर लंबे समय का घोड़ा बनना है, तो उसे मेहनत पर ही निर्भर होना होगा.

ये भी पढ़ें:-

मोदी के भाषण के 24 घंटे के भीतर ही राहुल भी युवाओं से करेंगे मन की बात

दौरे के दम पर खिलाएंगे कमल, अमित शाह का मिशन बंगाल!

कश्मीर में बयार बदली तो है - देखें कहां तक खुशनुमा होती है...


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲