• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

विश्व के लिए समस्या बन रहा है पाकिस्तान

    • डा. दिलीप अग्निहोत्री
    • Updated: 13 अप्रिल, 2016 08:29 PM
  • 13 अप्रिल, 2016 08:29 PM
offline
पाकिस्तान पठानकोट हमले की सच्चाई जानता है. मुंबई हमले की भांति यह भी पाकिस्तानी करतूत थी. लेकिन वह सच्चाई का सामना नहीं करना चाहता, इसलिए भाग रहा है. जबकि पठानकोट प्रकरण पर पाकिस्तान का असली चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ है.

पाकिस्तानी सरकार की रिपोर्ट के अनुसार उसकी एक तिहाई आबादी गरीबी रेखा के नीचे है. अधिकांश संपत्ति पर पंजाब प्रांत के चुनिंदा परिवारों का कब्जा है. आतंकी संगठन गरीब युवकों को बरगला रहे हैं. पाकिस्तान में अपने-अपने सैन्य ठिकानों को मजबूत बनाने के लिए अमेरिका और चीन के बीच एक प्रतिस्पर्धा चल रही है. अमेरिका उसे एफ-सोलह लड़ाकू विमान दे रहा है, चीन आतंकी सरगना हाफिज सईद को बचाने के लिए उसको संरक्षण दे रहा है.

दक्षिण चीन सागर में बढ़ते सामरिक तनाव ने पाकिस्तान की अहमियत बढाई है. चीन वहां कृत्रिम बन्दरगाह बना रहा है, अमेरिका ने वहां सामरिक निगरानी बढ़ा दी है. पाकिस्तान स्थित अपने-अपने सैन्य ठिकानों को मजबूत बनाकर अमेरिका और चीन एक-दूसरे पर दबाव बढ़ाना चाहते हैं. पाकिस्तान पर तात्कालिक मेहरबानियों का यह बड़ा कारण है. इसे नरेन्द्र मोदी की विदेश नीति से नहीं जोड़ना चाहिए. हमारे लिए संतोष की बात यह है कि संप्रग सरकार के समय रक्षा तैयारियों की जो अवहेलना की गयी, उस कमी को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है. भारत के लिए यह सामरिक शक्ति अर्जन का समय है. इसमें मेक इन इंडिया का भी सहारा लिया जा रहा है.

अमेरिका और चीन निहित स्वार्थों के कारण पाकिस्तान का जिस प्रकार हौसला बढ़ा रहे हैं, उससे भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए आतंकी खतरा बढ़ने की उम्मीद है. जिस आतंकी सरगना का चीन ने बचाव किया वह पाकिस्तान में समानान्तर शरिया अदालत चला रहा है. उसके मदरसे चलते हैं. यहां जिहादी आतंकी तैयार होते हैं. विश्व की प्रत्येक आतंकी वारदात में पाकिस्तान के लोग शामिल रहते हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने किया भारत के भरोसे का कत्ल!

यदि विश्व समुदाय पाकिस्तान पर लगाम नहीं कसेगा, तो आतंकवाद को रोकना असंभव...

पाकिस्तानी सरकार की रिपोर्ट के अनुसार उसकी एक तिहाई आबादी गरीबी रेखा के नीचे है. अधिकांश संपत्ति पर पंजाब प्रांत के चुनिंदा परिवारों का कब्जा है. आतंकी संगठन गरीब युवकों को बरगला रहे हैं. पाकिस्तान में अपने-अपने सैन्य ठिकानों को मजबूत बनाने के लिए अमेरिका और चीन के बीच एक प्रतिस्पर्धा चल रही है. अमेरिका उसे एफ-सोलह लड़ाकू विमान दे रहा है, चीन आतंकी सरगना हाफिज सईद को बचाने के लिए उसको संरक्षण दे रहा है.

दक्षिण चीन सागर में बढ़ते सामरिक तनाव ने पाकिस्तान की अहमियत बढाई है. चीन वहां कृत्रिम बन्दरगाह बना रहा है, अमेरिका ने वहां सामरिक निगरानी बढ़ा दी है. पाकिस्तान स्थित अपने-अपने सैन्य ठिकानों को मजबूत बनाकर अमेरिका और चीन एक-दूसरे पर दबाव बढ़ाना चाहते हैं. पाकिस्तान पर तात्कालिक मेहरबानियों का यह बड़ा कारण है. इसे नरेन्द्र मोदी की विदेश नीति से नहीं जोड़ना चाहिए. हमारे लिए संतोष की बात यह है कि संप्रग सरकार के समय रक्षा तैयारियों की जो अवहेलना की गयी, उस कमी को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है. भारत के लिए यह सामरिक शक्ति अर्जन का समय है. इसमें मेक इन इंडिया का भी सहारा लिया जा रहा है.

अमेरिका और चीन निहित स्वार्थों के कारण पाकिस्तान का जिस प्रकार हौसला बढ़ा रहे हैं, उससे भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए आतंकी खतरा बढ़ने की उम्मीद है. जिस आतंकी सरगना का चीन ने बचाव किया वह पाकिस्तान में समानान्तर शरिया अदालत चला रहा है. उसके मदरसे चलते हैं. यहां जिहादी आतंकी तैयार होते हैं. विश्व की प्रत्येक आतंकी वारदात में पाकिस्तान के लोग शामिल रहते हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने किया भारत के भरोसे का कत्ल!

यदि विश्व समुदाय पाकिस्तान पर लगाम नहीं कसेगा, तो आतंकवाद को रोकना असंभव हो जाएगा. उसकी हकीकत किसी से छिपी नहीं है. पठानकोट जांच पर उसने जिस प्रकार पैंतरे बदले उस पर कोई यकीन नहीं कर सकता. कहा गया कि पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए भारत ने खुद ही हमला कराया था. यह हास्यास्पद दलील थी.

पाकिस्तान तो अपने कर्मों से ही बर्बाद है. ओसामा लादेन को छिपाने वाले, तालिबान, अलकायदा को संरक्षण देने वाले, हाफिज जैसे अनेक सरगनाओं को गतिविधि जांच लाने की छूट देने वाले मुल्क को बदनाम करने के अलग से प्रयास की क्या आवश्यकता हो सकती है. पाकिस्तान में तो शिया मस्जिदों, ईसाईयों, स्कूलों आदि में आये दिन विस्फोट होते हैं. क्या यह माना जाए कि ये भी उसे बदनाम करने के प्रयास है.

 

पाकिस्तान पठानकोट हमले की सच्चाई जानता है. मुंबई हमले की भांति यह भी पाकिस्तानी करतूत थी. लेकिन वह सच्चाई का सामना नहीं करना चाहता, इसलिए भाग रहा है. जबकि पठानकोट प्रकरण पर पाकिस्तान का असली चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ है. यह तय हुआ कि यहां निर्वाचित प्रधानमंत्री भारत का साथ संबंध सामान्य बनाने की इच्छा को क्रियान्वित करने की स्थिति में नहीं है. इस मामले में वह सेना के रहमोकरम पर रहने को विवश है. यही कारण है कि नवाज शरीफ को भी कई बातें बाद में पता चलती है. उनका राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और भारत स्थित उच्चायुक्त सेना के प्रवक्ता रूप में बयान जारी करते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या एनआईए की मसूद अजहर से पूछताछ करा पाती पाकिस्तान सरकार?

जहां तक भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पाकिस्तान नीति का प्रश्न है, उन्होंने राष्ट्रीय हित में अपनी जिम्मेदारी के निर्वाह में कसर नहीं छोड़ी. नवाज शरीफ भी मोदी के प्रयासों के समर्थक थे, लेकिन आंतरिक हालात उन्हें लाचार बना देते हैं. वहीं भारत की विपक्षी राजनीति भी नरेन्द्र मोदी के विरोध पर केंद्रित है. यदि मोदी ने प्रारम्भ से ही पाकिस्तान के प्रति कठोरता दिखाई होती तो अब तक विपक्ष ने संघ परिवार को लपेटते हुए देश के भीतर नफरत का माहौल बना दिया होता. बानगी देखिए, छब्बीस ग्यारह आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी जाचं दल भारत आए, तो मनमोहन सिंह सरकार अमन पसंद हो गयी, पठानकोट हमले के बाद वही जांच दल भारत आता है, तो नरेन्द्र मोदी सरकार राष्ट्रीय हितों के खिलाफ कार्य करने वाली हो गयी. दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनका स्वास्थ्य मंत्री महान देश भक्त हो गए. मोदी पीठ में छूरा भोंकने वाले हो गए. कांग्रेसी दिग्गज मणिशंकर अय्यर और सलमान खुर्शीद पाकिस्तान जाकर नरेन्द्र मोदी की सरकार को उखाड़ने में सहयोग देने की  बात करते हैं. और यह दावा करते हैं कि इस सरकार के रहते पाकिस्तान से संबंध सामान्य नहीं हो सकते. ऐसे विपक्ष के चलते इस मामले को राष्ट्रीय सहमति बनाना कितना मुश्किल है, इसका अनुमान लगाया जा सकता है.

फिर भी राष्ट्रीय अथवा आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करना केन्द्र की जिम्मेदारी है. मोदी ने पाकिस्तान और चीन सहित सभी पड़ोसियों से संबंध सामान्य बनाने के पूरी ईमानदारी से प्रयास किए. उसमें अपेक्षित सफलता नहीं मिली. ऐसे में सीमा पार के आतंकवाद को रोकने के लिए अब कठोर कदम उठाने होंगे. लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है.

जब ताशकन्द और शिमला की मेज पर जीती बाजी लौटानी पड़े तो युद्ध को टालना ही बेहतर है. फिर भी केन्द्र को आन्तरिक और सीमा पार के संदिग्धों के प्रति अब कठोरता दिखानी होगी. पठानकोट में जब पुलिस अधीक्षक स्तर का अधिकारी संदिग्ध हो, जब कश्मीर घाटी में पाकिस्तान का झण्डा फहराने वाले मौजूद हो, तब समझ लेना चाहिए कि समस्या गंभीर है. आंतरिक सुरक्षा के लिए प्रदेशों के साथ साझा प्रयास करने की योजना को मोदी ने प्राथमिकता दी थी, लेकिन विपक्ष के अडंगे से ऐसा संभव नहीं हो सका.

यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि पाकिस्तान हमारे लिए स्थायी समस्या है. जब उस देश का उच्चायुक्त विदेश नीति के संबंध में बड़े ऐलान करने लगे तो समझ लेना चाहिए कि सत्ता का वास्तविक नियंत्रण किसके पास है. भारत स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल वासित की हैसियत देखिए, वह भारत के साथ बातचीत की संभावना से फिलहाल इन्कार करता है. उसने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अविश्वास की मुख्य वजह कश्मीर है. दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया की बहाली के लिए कश्मीर मामले का समाधान जरूरी है. यह वही अब्दुल वासित है, जो अलगाववादी हुर्रियत नेताओं से बातचीत के लिए हर वक्त तैयार रहता है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की नींव से पनपते रहेंगे आईएस और अलकायदा

जबकि सच्चाई यह है कि पठानकोर्ट हमले में पाकिस्तानी हाथ के सबूत इतने पुख्ता थे, कि उसका जांच दल भी इनकार नहीं कर सकता था. इसीलिए उसने अब्दुल वासित को आगे करके बयान दिलवाया है. जिससे पठानकोट की जगह कश्मीर मसले को तूल दिया जा सके. फिलहाल जब पठानकोट की बात चल रही थी तब कश्मीर का मुद्दा बीच में लाने का औचित्य ही नहीं था.

पाकिस्तान को सुधारने हेतु विश्व समुदाय को आगे आना होगा. क्योंकि यहां पनाह लेने वाले आतंकी विश्व के लिए समस्या बन रहे हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲