• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

एक देश जिसके नागरिकों का हेयरस्‍टाइल उसके नेता जैसा होगा...

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 27 नवम्बर, 2015 02:49 PM
  • 27 नवम्बर, 2015 02:49 PM
offline
'सबसे सीक्रेट देश' के चर्चाओं में रहने के बड़े ही अजीब कारण हैं, जिन्हें सुनकर आप बस यहीं कहेंगे कि ''हद है''

इस दुनिया की 'अबूझ पहेली' और 'सबसे सीक्रेट देश' का खिताब मिला है उत्‍तर कोरिया को. तानाशाही शासन वाला ये देश अक्सर साउथ कोरिया और अमेरिका से टकराव की वजह से चर्चाओं में रहता है. पर चर्चा में रहने के और भी अजीब कारण हैं जिन्हें सुनकर आप बस यहीं कहेंगे कि ''हद है''.

अभी हाल ही में एक आदेश आया है कि नॉर्थ कोरिया के युवाओं को उनके नेता किम जोंग उन के हेयरस्टाइल की तरह ही बाल कटवाने होंगे. मतलब इस देश में लोगों का हेयरस्‍टाइल क्‍या होगा, इनके नेता ही डिसाइड करते हैं. हम अपने देश के नेताओं को तो बेकार में ही कोसते हैं.

                                     किम जोंग उन- अब नॉर्थ कोरिया के सारे युवा इन्हीं का हेयरस्टाइल रखेंगे

इतना ही नहीं और भी बहुत कुछ है जो जिसे पढ़कर आप अजीब महसूस करेंगे. जैसे-

* नॉर्थ कोरिया में जींस पहनना गैरकानूनी है. यहां जींस को अमेरिकी साम्राज्यवाद का हिस्सा माना जाता है.

* यहां के कैलेंडर में यह साल 2015 नहीं, बल्कि 104 है. यहां के राजा किम सुंग के जन्मदिन से लोग वर्षों की गिनती करते हैं.

* उत्तर कोरिया में गांजे पर कोई पाबंदी नहीं है और न ही इसे नशीले पदार्थों में गिना जाता है.

* यहां हर 5 साल में चुनाव होते हैं, और बैलेट पर सिर्फ एक ही नाम होता है. यानी वोटों का रुझान एक ही ओर होता है. वह भी 100%.

* यहां ट्रैफिक लाइट्स या तो होती नहीं और जो होती हैं वो कभी काम नहीं...

इस दुनिया की 'अबूझ पहेली' और 'सबसे सीक्रेट देश' का खिताब मिला है उत्‍तर कोरिया को. तानाशाही शासन वाला ये देश अक्सर साउथ कोरिया और अमेरिका से टकराव की वजह से चर्चाओं में रहता है. पर चर्चा में रहने के और भी अजीब कारण हैं जिन्हें सुनकर आप बस यहीं कहेंगे कि ''हद है''.

अभी हाल ही में एक आदेश आया है कि नॉर्थ कोरिया के युवाओं को उनके नेता किम जोंग उन के हेयरस्टाइल की तरह ही बाल कटवाने होंगे. मतलब इस देश में लोगों का हेयरस्‍टाइल क्‍या होगा, इनके नेता ही डिसाइड करते हैं. हम अपने देश के नेताओं को तो बेकार में ही कोसते हैं.

                                     किम जोंग उन- अब नॉर्थ कोरिया के सारे युवा इन्हीं का हेयरस्टाइल रखेंगे

इतना ही नहीं और भी बहुत कुछ है जो जिसे पढ़कर आप अजीब महसूस करेंगे. जैसे-

* नॉर्थ कोरिया में जींस पहनना गैरकानूनी है. यहां जींस को अमेरिकी साम्राज्यवाद का हिस्सा माना जाता है.

* यहां के कैलेंडर में यह साल 2015 नहीं, बल्कि 104 है. यहां के राजा किम सुंग के जन्मदिन से लोग वर्षों की गिनती करते हैं.

* उत्तर कोरिया में गांजे पर कोई पाबंदी नहीं है और न ही इसे नशीले पदार्थों में गिना जाता है.

* यहां हर 5 साल में चुनाव होते हैं, और बैलेट पर सिर्फ एक ही नाम होता है. यानी वोटों का रुझान एक ही ओर होता है. वह भी 100%.

* यहां ट्रैफिक लाइट्स या तो होती नहीं और जो होती हैं वो कभी काम नहीं करतीं.

* यहां पर दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. जिसमें डेढ़ लाख लोग एक साथ बैठ सकते हैं. सख्त निर्देश हैं कि शासक की रैली के दौरान इसकी एक भी सीट खाली नहीं रहनी चाहिए.

* हाल ही में दुनियाभर की एयरलाइंस पर होने वाले सर्वे में कोरियाई एयरलाइंस को दुनिया की सबसे घटिया एयरलाइंस बताया है. पिछले 20 सालों से एक भी नया विमान नहीं खरीदा गया. 64 पुराने विमानों का बेड़ा 1960 के दशक का है. कॉकपिट में किसी भी तरह की डिजिटल सुविधाएं नहीं हैं. यात्रियों के सामान का वजन भी मैनुअल ही होता है.

* नॉर्थ कोरिया में अगर किसी को सजा मिले तो उसकी तीन पुश्तें भी वो सजा भोगती हैं. मतलब दादा, पिता और बच्चों तक को उसके साथ जेल में काम करने के लिए जाना पड़ता है.

* नॉर्थ कोरिया का दावा है कि वहां साक्षरता की दर 99% है.

* नॉर्थ कोरिया में केवल तीन टीवी चैनल हैं. दो केवल वीकेंड्स पर दिखाए जाते हैं और तीसरा केवल शाम को.

* स्कूलों में छात्रों को फीस के साथ साथ कुर्सी, मेज जैसी चीजों के लिए भी पैसा देना पड़ता है.

* नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्‍योंगयांग में केवल पढ़े लिखे, भरोसेमंद, स्वस्थ और वफादार लोग ही रह सकते हैं. फिलहाल इस शहर में 30 लाख लोग रहते हैं.

* संसाधनों की कमी के कारण नॉर्थ कोरिया के खेतों में मानव मल को फर्टीलाइजर की तरह इस्तेमाल किया जाता है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲