• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

इन 100 निर्वस्त्र महिलाओं ने ‘रोकी’ डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी

    • राहुल मिश्र
    • Updated: 18 जुलाई, 2016 02:46 PM
  • 18 जुलाई, 2016 02:46 PM
offline
क्लीवलैंड में हुए इस अनूठे विरोध प्रदर्शन के पीछे दिमाग न्यूड फोटोग्राफर स्पेंसर टूनिक का था. टूनिक ने महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर डोनाल्ड ट्रंप के मत का विरोध किया है.

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी पर मुहर लगाने के लिए रिपब्लिकन पार्टी का महत्वपूर्ण नेशनल कनवेंशन सोमवार को भारी विरोध और दुनियाभर से आतंकी घटनाओं के बीच शुरू हुआ. फ्रांस के नीस शहर में इस्लामिक स्टेट का आतंक, तुर्की में तख्ता पलट की विफल कोशिश के बीच अमेरिका में 100 से अधिक महिलाओं ने निर्वस्त्र होकर रिपब्लिकन नेशनल कनवेंशन का विरोध किया है. इसी कनवेंशन में पार्टी औपचारिक रूप से डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीवारी पर अपनी मुहर लगाएगी.

इसे भी पढ़ें: बलात्कार का ये आरोप महज डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए?

अमेरिका में ओहायो स्टेट के क्लीवलैंड शहर में रिपब्लिकन पार्टी का चार दिनी सम्मेलन सोमवार को शुरू हुआ और अब 21 अप्रैल को पार्टी डोनाल्ड ट्रंप पर अपना फैसला घोषित करेगी. यह फैसला करने के लिए देशभर से रिपब्लिकन पार्टी के 2,470 डेलीगेट और 2,302 वैकल्पिक डेलिगेट क्लीवलैंड में एकत्रित हुए हैं.

डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में महिलाएं हुई निर्वस्त्र

पार्टी डेलीगेट्स के अलावा इस महत्वपूर्ण कनवेंशन को कवर करने के लिए दुनियाभर से लगभग 15,000 मीडियाकर्मी भी क्लीवलैंड पहुंचे हैं. इतनी बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों का रजिस्ट्रेशन अगले महीने रियो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए ही हुआ है.

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी पर मुहर लगाने के लिए रिपब्लिकन पार्टी का महत्वपूर्ण नेशनल कनवेंशन सोमवार को भारी विरोध और दुनियाभर से आतंकी घटनाओं के बीच शुरू हुआ. फ्रांस के नीस शहर में इस्लामिक स्टेट का आतंक, तुर्की में तख्ता पलट की विफल कोशिश के बीच अमेरिका में 100 से अधिक महिलाओं ने निर्वस्त्र होकर रिपब्लिकन नेशनल कनवेंशन का विरोध किया है. इसी कनवेंशन में पार्टी औपचारिक रूप से डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीवारी पर अपनी मुहर लगाएगी.

इसे भी पढ़ें: बलात्कार का ये आरोप महज डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए?

अमेरिका में ओहायो स्टेट के क्लीवलैंड शहर में रिपब्लिकन पार्टी का चार दिनी सम्मेलन सोमवार को शुरू हुआ और अब 21 अप्रैल को पार्टी डोनाल्ड ट्रंप पर अपना फैसला घोषित करेगी. यह फैसला करने के लिए देशभर से रिपब्लिकन पार्टी के 2,470 डेलीगेट और 2,302 वैकल्पिक डेलिगेट क्लीवलैंड में एकत्रित हुए हैं.

डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में महिलाएं हुई निर्वस्त्र

पार्टी डेलीगेट्स के अलावा इस महत्वपूर्ण कनवेंशन को कवर करने के लिए दुनियाभर से लगभग 15,000 मीडियाकर्मी भी क्लीवलैंड पहुंचे हैं. इतनी बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों का रजिस्ट्रेशन अगले महीने रियो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए ही हुआ है.

इसे भी पढ़ें: मोदी और ट्रंप में समानता नहीं, अंतर देखने की जरूरत

जाहिर है, ऐसे मौके पर डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करने वाले भला कैसे पीछे रहेंगे. क्लीवलैंड में हुए इस अनूठे विरोध प्रदर्शन के पीछे दिमाग फोटोग्राफर स्पेंसर टूनिक का था. वे न्यूड फोटोग्राफी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंशने अपनी 100 से ज्यादा न्यूकड आर्टिस्टछ महिलाओं को ट्रंप के विचारों का विरोध करने के लिए तैयार कर लिया. हालांकि, इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पूरे अमेरिका से लगभग 1800 महिलाओं ने आवेदन किया था लेकिन समय और बाधाओं को देखते हुए टूनिक ने सिर्फ 100 से कुछ ज्यादा महिलाओं की न्यूड फोटोग्राफी की.

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रेस ‘प्रथम’ कुत्ते की

रिपब्लिकन कनवेंशन से पहले रविवार को शहर में लगभग 200 अन्य विरोध–प्रदर्शन हुए. ज्यादातर प्रदर्शनों के निशाने पर डोनाल्ड ट्रंप रहे. कई जगह विरोधियों ने सड़को पर उतरकर जाम लगाया तो कहीं शाति मार्च निकाला गया और कुछ जगह भीड़ ने ‘नो जस्टिस, नो पीस, नो रेसिस्ट पुलिस’ जैसे नारे लगाए.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲