• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

तो क्या अखिलेश के खिलाफ अमर चक्रव्यूह अगस्त में ही तैयार हो गया था?

    • राकेश चंद्र
    • Updated: 24 अक्टूबर, 2016 06:30 PM
  • 24 अक्टूबर, 2016 06:30 PM
offline
समाजवादी पार्टी की मीटिंग में स्पष्ट हो गया है कि जो हाल महाभारत में चक्रव्यूह रचकर अभिमन्यु का किया गया था वही स्थिति कुछ-कुछ उत्तर प्रदेश के यदुवंश में भी दिखाई दी...

अगर आप अमर सिंह का 22 अगस्त 2016 का वह ट्वीट देखें जिसमें उन्होंने लिखा है.

क्योंकि अगस्त ही वह महीना था जब अखिलेश ने खुले रूप से कौमी एकता दल (मुख्तार अंसारी की पार्टी) के खिलाफ बगावत शुरू की थी. आज की समाजवादी पार्टी की मीटिंग में स्पष्ट हो गया है कि जो हाल महाभारत में चक्रव्यूह रचकर अभिमन्यु का किया गया था आज वही स्थिति कुछ-कुछ उत्तर प्रदेश के यदुवंश में भी दिखाई दी, जहां महाभारत में बड़े बडे महारथियों ने अभिमन्यु को घेरकर मार डाला, वही स्थिति आज की मीटिंग में अखिलेश के खिलाफ दिखाई दी.

ये भी पढ़ें- क्या है मुलायम के सामने विकल्पः कैसे बचाएंगे पार्टी को टूटने से?

अमर सिंह ने अगस्त में ट्वीट करके दिए थे संकेत

चाचा, बाप, जैसे महारथियों ने पहले तो खूब सुनाया,'पद मिलते ही लोगों का दिमाग खराब हो जाता है. शिवपाल मेहनती और जनता के नेता हैं. बाद में मुलायम ने तो यहां तक कह दिया कि अमर सिंह के ही कारण वे बच गए थे. जाहिर है अमर मुलायम कथा में अमर सिंह एक नायक हैं, इस नायक को मुलायम सिंह चाह कर भी नहीं छोड़ सकते. प्रधानमंत्री मोदी से सीख की बात तो की लेकिन यह भूल गए कि मोदी का पूरा कुनबा राजनीति के दलदल में नहीं है. आज की मीटिंग का निष्कर्ष तो यही निकलता है की मुलायम ना भाई को छोड़ेंगे, ना ही अमर व ना ही अपराधी गठबंधन.

अगर आप अमर सिंह का 22 अगस्त 2016 का वह ट्वीट देखें जिसमें उन्होंने लिखा है.

क्योंकि अगस्त ही वह महीना था जब अखिलेश ने खुले रूप से कौमी एकता दल (मुख्तार अंसारी की पार्टी) के खिलाफ बगावत शुरू की थी. आज की समाजवादी पार्टी की मीटिंग में स्पष्ट हो गया है कि जो हाल महाभारत में चक्रव्यूह रचकर अभिमन्यु का किया गया था आज वही स्थिति कुछ-कुछ उत्तर प्रदेश के यदुवंश में भी दिखाई दी, जहां महाभारत में बड़े बडे महारथियों ने अभिमन्यु को घेरकर मार डाला, वही स्थिति आज की मीटिंग में अखिलेश के खिलाफ दिखाई दी.

ये भी पढ़ें- क्या है मुलायम के सामने विकल्पः कैसे बचाएंगे पार्टी को टूटने से?

अमर सिंह ने अगस्त में ट्वीट करके दिए थे संकेत

चाचा, बाप, जैसे महारथियों ने पहले तो खूब सुनाया,'पद मिलते ही लोगों का दिमाग खराब हो जाता है. शिवपाल मेहनती और जनता के नेता हैं. बाद में मुलायम ने तो यहां तक कह दिया कि अमर सिंह के ही कारण वे बच गए थे. जाहिर है अमर मुलायम कथा में अमर सिंह एक नायक हैं, इस नायक को मुलायम सिंह चाह कर भी नहीं छोड़ सकते. प्रधानमंत्री मोदी से सीख की बात तो की लेकिन यह भूल गए कि मोदी का पूरा कुनबा राजनीति के दलदल में नहीं है. आज की मीटिंग का निष्कर्ष तो यही निकलता है की मुलायम ना भाई को छोड़ेंगे, ना ही अमर व ना ही अपराधी गठबंधन.

ये भी पढ़ें- सपा के घमासान से यूपी में किस पार्टी को होगा फायदा

अखिलेश के पास अब क्या? 

तो अब अखिलेश के पास आत्मसमर्पण या फिर बगावत ही दो रास्ते हैं और अगर अखिलेश स्वाभिमान को चुनते हैं तो उन्हें अकेले ही अपनी लड़ाई लड़नी होगी. लेकिन इस लड़ाई में अखिलेश के पास अपना जमीर साथ होगा, जो उन्हें इस लड़ाई में आगे ले जाएगा. अकेली लड़ाई में शायद उन्हें आंशिक ही सफलता मिले लेकिन उत्तर प्रदेश की साफ राजनीति में भरोसा रखने वाले अखिलेश को चुनेंगे.

अब अखिलेश के पास आत्मसमर्पण या फिर बगावत ही दो रास्ते हैं

अखिलेश के साथ लोगों की सहानुभूति तो होगी इस सहानुभूति का खामियाजा शायद मुलायम एंड पार्टी को भुगतना पड़े. बाद में अगर होश में आएंगे भी तो क्या जब सब कुछ लुट चुका होगा. अब इस स्थिति में अखिलेश या तो घुट-घुट कर राजनीति करें या फिर साफ राजनीति का एक नया वृक्ष लगा कर उसे सींचें.

इसे भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी से गठजोड़ सिर्फ तोडने के लिए ही था?

अखिलेश को जहां चाचा, उनके पुत्र अक्षय यादव, पत्नी डिम्पल यादव का साथ प्राप्त है, वहीं आजम खान भी हैं जो कि अखिलेश समर्थक माने जाते हैं उन्हें भी अमर प्रेम से कुछ ज्याद ही नफरत है, आजम खान अखिलेश यादव के लिए मुस्लिम कार्ड का इक्का साबित हो सकते हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲