• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

सट्टेबाजों ने तो बना दी है यूपी की सरकार, जानिए

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 02 मार्च, 2017 02:51 PM
  • 02 मार्च, 2017 02:51 PM
offline
यूपी चुनाव अपने अंतिम चरण में है. राजनीतिक पंडित कंफ्यूज हैं कि यूपी में सत्‍ता किसे मिलेगी, लेकिन सट्टेबाजों में ऐसी गफलत नहीं है. दिलचस्‍प यह है कि इनके कयास ज्‍यादातर सही होते हैं.

यूपी चुनाव में 5 चरणों के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. वोटिंग के दौरान जहां वोटर किस पार्टी को वोट दें इसके लिए कंफ्यूज थे, वहीं सट्टेबाजों की भी यही हालत थी. पहले और दूसरे फेज में सट्टेबाजों ने जहां सपा और कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया. वोटिंग खत्म होते-होते इन को भी रिजल्ट बदलना पड़ा.

कांग्रेस के साइकल पर चढ़ते ही सट्टे बाजार में भी काफी उथलपुथल रही. शुरु में सट्टे बाजार को भी लगा कि सच में 'यूपी को ये साथ पसंद है'. लेकिन महाराष्ट्र में नगर पालिका चुनावों के नतीजों ने सारा गणित बिगाड़ दिया. आइए जानते हैं सट्टा बाजार यूपी में किसकी सरकार बना रहा है...

सट्टा बाजार यूपी में खिला रहा है कमल

सट्टेबाजों के मुताबिक पांच चरणों के लिए वोटिंग के बाद सट्टा बाजारों में बीजेपी के 161 सीटें जीतने पर दांव लगाया जा रहा है. इससे पहले सट्टाबाजारों में त्रिशंकू विधानसभा का अनुमान जताया गया था. लेकिन महाराष्ट्र नगर पालिका चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद लोग बीजेपी के खिलाफ जाने से कतरा रहे हैं.

बता दें, बीजेपी ने हाल में महाराष्ट्र की 10 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में से 8 में जीत दर्ज की है और ओडिशा और छत्तीसगढ़ के निकाय चुनावों में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसके बाद यूपी चुनावों में पासा पलटा और अब सट्टेबाज यूपी में कमल खिला रहे हैं.

कितनी सीटें जीत रही है बीजेपी

403 विधानसभा सीटों में बीजेपी के 161 सीट जीतने पर 1:1 का भाव चल रहा है. इसके मुताबिक अगर बीजेपी 161 सीट जीतने में कामयाब रही तो उसकी जीत पर दांव लगाने वाले को...

यूपी चुनाव में 5 चरणों के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. वोटिंग के दौरान जहां वोटर किस पार्टी को वोट दें इसके लिए कंफ्यूज थे, वहीं सट्टेबाजों की भी यही हालत थी. पहले और दूसरे फेज में सट्टेबाजों ने जहां सपा और कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया. वोटिंग खत्म होते-होते इन को भी रिजल्ट बदलना पड़ा.

कांग्रेस के साइकल पर चढ़ते ही सट्टे बाजार में भी काफी उथलपुथल रही. शुरु में सट्टे बाजार को भी लगा कि सच में 'यूपी को ये साथ पसंद है'. लेकिन महाराष्ट्र में नगर पालिका चुनावों के नतीजों ने सारा गणित बिगाड़ दिया. आइए जानते हैं सट्टा बाजार यूपी में किसकी सरकार बना रहा है...

सट्टा बाजार यूपी में खिला रहा है कमल

सट्टेबाजों के मुताबिक पांच चरणों के लिए वोटिंग के बाद सट्टा बाजारों में बीजेपी के 161 सीटें जीतने पर दांव लगाया जा रहा है. इससे पहले सट्टाबाजारों में त्रिशंकू विधानसभा का अनुमान जताया गया था. लेकिन महाराष्ट्र नगर पालिका चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद लोग बीजेपी के खिलाफ जाने से कतरा रहे हैं.

बता दें, बीजेपी ने हाल में महाराष्ट्र की 10 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में से 8 में जीत दर्ज की है और ओडिशा और छत्तीसगढ़ के निकाय चुनावों में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसके बाद यूपी चुनावों में पासा पलटा और अब सट्टेबाज यूपी में कमल खिला रहे हैं.

कितनी सीटें जीत रही है बीजेपी

403 विधानसभा सीटों में बीजेपी के 161 सीट जीतने पर 1:1 का भाव चल रहा है. इसके मुताबिक अगर बीजेपी 161 सीट जीतने में कामयाब रही तो उसकी जीत पर दांव लगाने वाले को दोगुना फायदा होगा. सट्टाबाजार यह मानने को तैयार नहीं है कि समाजवादी पार्टी 150 से अधिक सीटें जीत पाएगी. एसपी के 150 सीटें जीतने पर 2.5:1 का भाव चल रहा है. वहीं एसपी की 160 सीटों पर जीत के लिए 4:1 का भाव चल रहा है.

वोटिंग से पहले क्या कह रहे थे सट्टेबाज

यूपी विधानसभा चुनावों की घोषणा के तुरंत बाद ऐसी स्थिति नहीं थी. चुनाव शुरू होने से पहले सट्टाबाजार का आकलन किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं दे रहा था. बाजार के मुताबिक कोई भी पार्टी 170 सीटें जीतती नहीं दिख रही थी. बीजेपी और एसपी के 170 सीटें जीतने पर 4:1 और 160 सीटों पर 2.5:1 का भाव चल रहा था. अब ऐसा नहीं है, हाल में बीजेपी के लिए बाजार की उम्मीदों में तेजी से इजाफा हुआ है.

किस राज्य के सट्टाबाजार ने यूपी में कितनी सीटें किस पार्टी को दी हैं... डालिए नजर

गुजरात का सट्टा बाजार:

भाजपा      200-203 सीट

सपा-कांग्रेस  120-125 सीट

बसपा       60-62 सीट

मुंबई का सट्टा बाजार

भाजपा      195-200 सीट

सपा-कांग्रेस   120-125 सीट

बसपा        64-67 सीट

मध्यप्रदेश का सट्टा बाजार:

भाजपा       177-180 सीट

सपा-कांग्रेस    136-139 सीट

बसपा        61-63 सीट

दिल्ली का सट्टा बाजार:

भाजपा 190-194 सीट

सपा-कांग्रेस 129-133 सीट

बसपा 65-68 सीट

सट्टेबाजों की नजर में जहां शुरुआत में जो जीरो दिख रहा था, वोटिंग खत्म होने के बाद वही हीरो साबित हुआ. जहां सटोरियों ने 161 सीट्स बीजेपी को दी हैं वहीं, सपा-कांग्रेस को 150 और बहुजन समाज पार्टी को 72 सीट दी दी हैं. ये तो था सट्टेबाजों की रिजल्ट, अब ये तो 11 मार्च की तारीख की बताएगी कि यूपी में किसकी सरकार बनेगी...

ये भी पढ़ें-

ट्विटर ट्रेंड से अंदाजा लगाइए किसकी बन रही है पंजाब में सरकार

भाजपा के उम्मीदों के अनुकूल नहीं है मतदान

मायावती की राह में बड़ा रोड़ा समाजवादी गठबंधन है या बीजेपी?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲