• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

मायावती के काम आ जाए ये अरबी हाथी !

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 27 जनवरी, 2017 10:32 PM
  • 27 जनवरी, 2017 10:32 PM
offline
मुख्‍तार अंसारी को बसपा में शामिल कराने वाली मायावती हर हाल में मुस्लिम वोट जुटाने की चाह रखती हैं. ऐसे में उनके लिए ये आइडिया कुछ काम कर जाए.

यूपी में सत्ता की जंग की शुरुआत हो चुकी है. सारी पार्टियां ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. अखिलेश के दरवाजे पर जहां कांग्रेस को पनाह मिली वहीं बहुजन समाज पार्टी यानी मायावती अभी भी प्रचार करने का आइडिया ढूंढ रही हैं. सुप्रीमो के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं मुस्लिम वोटर्स. यदि उन्‍हें ये वोट मिलते हैं तो उन्‍हें सत्‍ता में आने से कोई नहीं रोक सकता. मुख्‍तार अंसारी को पार्टी में शामिल करना उनकी हड़बड़ाहट को दिखाता है. अब एक और विचार है, यदि वे अपने चुनाव चिन्‍ह हाथी को नए सिरे से डिजाइन करा लें तो. आइए दिखाते हैं मायावती कैसे-कैसे हाथी बनवा सकती हैं...

अरबी हाथी

1. मायावती खूबसूरत अरबी भाषा में कुरान की आयतें लिखवाकर हाथी बनवा सकती हैं. उनकी डिमांड के हिसाब से परफेक्ट.

अरबी में लिखी कुरान की आयतें.

2. मायावती इस हाथी का चुनाव कर सकती हैं. अरबी भाषा में लिखीं आयतों से बना ये हाथी... काफी सिंपल है और मंच पर लोगों का ध्यान केंद्रित करने के लिए बिलकुल सटीक.

मिस्र डिजाइन में बनाया गया हाथी

3. मैडम मिस्र का शाही हाथी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. जहां हाथी को अलग-अलग तरह के डिजाइन दिए गए हैं. दिखने में भी खूबसूरत और डिजाइन भी एकदम यूनीक.

यूपी में सत्ता की जंग की शुरुआत हो चुकी है. सारी पार्टियां ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. अखिलेश के दरवाजे पर जहां कांग्रेस को पनाह मिली वहीं बहुजन समाज पार्टी यानी मायावती अभी भी प्रचार करने का आइडिया ढूंढ रही हैं. सुप्रीमो के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं मुस्लिम वोटर्स. यदि उन्‍हें ये वोट मिलते हैं तो उन्‍हें सत्‍ता में आने से कोई नहीं रोक सकता. मुख्‍तार अंसारी को पार्टी में शामिल करना उनकी हड़बड़ाहट को दिखाता है. अब एक और विचार है, यदि वे अपने चुनाव चिन्‍ह हाथी को नए सिरे से डिजाइन करा लें तो. आइए दिखाते हैं मायावती कैसे-कैसे हाथी बनवा सकती हैं...

अरबी हाथी

1. मायावती खूबसूरत अरबी भाषा में कुरान की आयतें लिखवाकर हाथी बनवा सकती हैं. उनकी डिमांड के हिसाब से परफेक्ट.

अरबी में लिखी कुरान की आयतें.

2. मायावती इस हाथी का चुनाव कर सकती हैं. अरबी भाषा में लिखीं आयतों से बना ये हाथी... काफी सिंपल है और मंच पर लोगों का ध्यान केंद्रित करने के लिए बिलकुल सटीक.

मिस्र डिजाइन में बनाया गया हाथी

3. मैडम मिस्र का शाही हाथी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. जहां हाथी को अलग-अलग तरह के डिजाइन दिए गए हैं. दिखने में भी खूबसूरत और डिजाइन भी एकदम यूनीक.

अबरी में लिखीं कुरान की आयतें

4. या फिर मायावती के लिए ये हाथी परफेक्ट हो सकता है... भगवा कलर के बैकग्राउंड में. अरबी भाषा में कुरान की आयतें लिखा हुआ हाथी. मायावती के लिए ये हाथी एक बड़े वोट बैंक को पोलिंग बूथ तक खींच सकता है.

बीजेपी का ये हाथी मायावती के वोट काटे

मायावती ने तो मुस्लिम वोटरों के लिए हाथी का चुनाव कर लिया... ऐसे में बीजेपी इस हाथी से मायावती का वोट काट सकती है. थोड़ा हिंदू प्रतीकों से सजा हुआ.

शायद इन तरीकों का इस्‍तेमाल करने में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन आड़े नहीं आएगी. और बाकी तो बहन जी और भाजपा बेहतर समझती हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲