• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

जज साब, गोली सलमान ने नहीं मैंने चलाई

    • मृगांक शेखर
    • Updated: 06 मई, 2015 01:21 PM
  • 06 मई, 2015 01:21 PM
offline
'पप्पू झूठ बोल रहा है जज साब. तब तो सेल्फी वाले फोन ही नहीं थे. मैं तेतरी हूं - और भरी अदालत में, मैं कह रही हूं कि गोली मैंने मारी.

जोधपुर की अदालत में काला हिरण मामले की सुनवाई चल रही थी. सलमान खान को कोर्ट में पेश होने का हुक्म दिया गया. मगर सलमान की जगह उनकी बहन अलवीरा हाजिरी माफी की अर्जी लेकर पहुंचीं. 'सल्लू की तबीयत थोड़ी नासाज है जज साब, इसलिए मैं चली आई हूं. आप उन्हें हाजिरी माफी मुकर्रर कर दें, प्लीज,' अलवीरा अपनी बात पूरी कर पातीं कि एक बंदर धमक पड़ा - और उछल कर विटनेस बॉक्स पर चढ़ कर बैठ गया.

'जज साब, गोली मैंने चलाई थी. मेरी बात मान लीजिए. सलमान भाई ने नहीं.'

'आपकी तारीफ.'

'सर मैं बंदर हूं.'

'वो तो मैं देख रहा हूं.' जज साहब और बंदर के सवाल जवाब के दरम्यान कुछ और भी जानवर जमा हो गए. जिसे जहां जगह मिली वहीं बैठ गया. कुछ कुर्सियों पर, तो कोई कोने में या जहां भी खाली जमीन मिली वहीं पसर पड़ा था.

'सर मेरा नाम पप्पू है. मैं अक्सर शिकारियों को बंदूक चलाते देखता तो मेरा भी मन ट्राइ करने को करता था. लेकिन हिम्मत नहीं होती. शिकारी बड़े खतरनाक होते हैं साब, उनका निशाना कभी नहीं चूकता. जब मैंने सलमान भाई को देखा तो सोचा यहां कोई खतरा नहीं है. सलमान तो एक्टर हैं. इन्हें तो कुछ आता नहीं होगा. जैसे डायरेक्टर बोलता है ये लोग उसकी एक्टिंग कर देते हैं. मुझे यकीन था सलमान चाहें तो भी गोली नहीं चला सकते.'

'फिर क्या हुआ?'

'कुछ खास नहीं साब. मैंने उनके हाथ से बंदूक लपक ली और दूसरी डाली पर चढ़ गया. तभी एक काला हिरण उछलता-कूदता चला आ रहा था. मुझे लगा वो मुझसे बंदूक छीनना चाहता है. मैंने उसे डराने की कोशिश की. लेकिन वो डरा ही नहीं. शायद उसने सोचा होगा बंदर क्या जाने बंदूक के बारे में. मैंने बंदूक को हर तरफ दबा कर देखा. कहीं कुछ भी दब नहीं रहा था. बस एक जगह हाथ रखा और गोली चल गई. बस हादसा हो गया साब. मुझे नहीं पता था वो ट्रिगर है. मैं भी सलमान भाई की तरह बेकसूर हूं साब. मुझे माफ कर दो साब.'

'तुम्हारा कहना है कि तुमने सलमान से बंदूक छीनी. अच्छा ये बताओ जब तुमने सलमान के हाथ से बंदूक छीनी उस वक्त वो कर क्या रहे...

जोधपुर की अदालत में काला हिरण मामले की सुनवाई चल रही थी. सलमान खान को कोर्ट में पेश होने का हुक्म दिया गया. मगर सलमान की जगह उनकी बहन अलवीरा हाजिरी माफी की अर्जी लेकर पहुंचीं. 'सल्लू की तबीयत थोड़ी नासाज है जज साब, इसलिए मैं चली आई हूं. आप उन्हें हाजिरी माफी मुकर्रर कर दें, प्लीज,' अलवीरा अपनी बात पूरी कर पातीं कि एक बंदर धमक पड़ा - और उछल कर विटनेस बॉक्स पर चढ़ कर बैठ गया.

'जज साब, गोली मैंने चलाई थी. मेरी बात मान लीजिए. सलमान भाई ने नहीं.'

'आपकी तारीफ.'

'सर मैं बंदर हूं.'

'वो तो मैं देख रहा हूं.' जज साहब और बंदर के सवाल जवाब के दरम्यान कुछ और भी जानवर जमा हो गए. जिसे जहां जगह मिली वहीं बैठ गया. कुछ कुर्सियों पर, तो कोई कोने में या जहां भी खाली जमीन मिली वहीं पसर पड़ा था.

'सर मेरा नाम पप्पू है. मैं अक्सर शिकारियों को बंदूक चलाते देखता तो मेरा भी मन ट्राइ करने को करता था. लेकिन हिम्मत नहीं होती. शिकारी बड़े खतरनाक होते हैं साब, उनका निशाना कभी नहीं चूकता. जब मैंने सलमान भाई को देखा तो सोचा यहां कोई खतरा नहीं है. सलमान तो एक्टर हैं. इन्हें तो कुछ आता नहीं होगा. जैसे डायरेक्टर बोलता है ये लोग उसकी एक्टिंग कर देते हैं. मुझे यकीन था सलमान चाहें तो भी गोली नहीं चला सकते.'

'फिर क्या हुआ?'

'कुछ खास नहीं साब. मैंने उनके हाथ से बंदूक लपक ली और दूसरी डाली पर चढ़ गया. तभी एक काला हिरण उछलता-कूदता चला आ रहा था. मुझे लगा वो मुझसे बंदूक छीनना चाहता है. मैंने उसे डराने की कोशिश की. लेकिन वो डरा ही नहीं. शायद उसने सोचा होगा बंदर क्या जाने बंदूक के बारे में. मैंने बंदूक को हर तरफ दबा कर देखा. कहीं कुछ भी दब नहीं रहा था. बस एक जगह हाथ रखा और गोली चल गई. बस हादसा हो गया साब. मुझे नहीं पता था वो ट्रिगर है. मैं भी सलमान भाई की तरह बेकसूर हूं साब. मुझे माफ कर दो साब.'

'तुम्हारा कहना है कि तुमने सलमान से बंदूक छीनी. अच्छा ये बताओ जब तुमने सलमान के हाथ से बंदूक छीनी उस वक्त वो कर क्या रहे थे?'

'सेल्फी ले रहे थे - और क्या? वो कर भी क्या सकते थे साब. ई एक्टर लोग को बंदूक चलाने थोड़े ही आता है. सबके सब फोटो ही तो खिंचवाते हैं. ऐसे ही पोज देने में संजू भाई भी नप गए. अरे जब फोटो ही खिंचवाना था तो असली गन की क्या जरूरत थी? खिलौने से काम नहीं चल जाता क्या?'

'पप्पू झूठ बोल रहा है जज साब. तब तो सेल्फी वाले फोन ही नहीं थे. मेरा नाम तेतरी है - और भरी अदालत में, मैं सरेआम कहना चाहती हूं कि गोली मैंने मारी. और ये गोली कोई अनजाने में नहीं बल्कि पूरे होशो-हवास में चलाई जब साब.'

'ऐसी क्या वजह थी जो तुम्हे कानून हाथ में लेने की जरूरत पड़ गई?'

'क्यों नहीं करती जज साब. आप तो मर्द हो. आप को क्या पता मेरे पे क्या बीत रही थी. आप अगर लड़की होते तो मेरा दर्द समझते. उसने मेरी बेइज्जती की थी.' 'तुम्हारा मतलब बदसलूकी से है?'

'नहीं जज साब, उससे भी बड़ी बेइज्जती उसने की मेरी. कहां वो मुझे प्रपोज करता, उसने तो मेरा ही प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया. उसने कहा गोरे रंगवाले उसे पसंद नहीं हैं. अगर मैं काली होती तो वो एक बार सोच भी सकता था, ऐसा उसने कहा. बताइए जज साब क्या गोरे लोग सुंदर नहीं होते? जज साब गोरे तो आप भी हैं. आपके साथ कभी ऐसा भेदभाव हुआ क्या?'

'जज साब, तेतरी झूठ बोल रही है. वो मेरा इल्जाम अपने सर ले रही है. मेरा नाम नत्थू है. मैं बकरा खाप का सरपंच हूं. मैंने अपनी खाप में इंटरकास्ट मैरेज को बढ़ावा देने के लिए श्याम से तेतरी के विवाह का प्रस्ताव रखा था. उसने न सिर्फ खाप के हुक्म की तामील नहीं होने दी, बल्कि तेतरी का दिल भी दुखाया. इसीलिए जज साब मैंने खुद अपने हाथों से श्याम को गोली मार दी. जज साब मैंने मुन्ना की जगह श्याम को तरजीह दी क्योंकि मुन्ना थोड़ा घमंडी हो गया था, जबकि श्याम शांत और सौम्य स्वभाव का था.'

अभी जज साहब कुछ सोच पाते कि जानवरों के बीच से एक शख्स उठा और गर्दन हिलाते हुए विटनेस बॉक्स की ओर चल पड़ा. बॉक्स पर चढ़ कर पहले तो उसने 'बाग' दी, फिर बोला, 'जज साब. नत्थू चाचा आधा झूठ बोल रहे हैं.'

'आधा झूठ! क्या मतलब है तुम्हारा?' जज साहब चौंकते हुए बोले.

'जज साब, नत्थू चाचा ये तो सच बोल रहे हैं कि उन्होंने मेरी जगह श्याम को तरजीह दी, लेकिन गोली चलाने के मामले में वो सफेद झूठ बोल रहे हैं. जज साब गोली तो मैंने ही मारी है. न सलमान भाई ने न किसी और ने. जज साब मैंने तो उसी दिन फैसला कर लिया था जिस दिन मुझे पंचायत में तेतरी के साथ शादी के लिए रिजेक्ट कर दिया गया.'

हर कोई मुन्ना से मुखातिब था. 'मुझे लोग घमंडी कहते हैं. अब बताइए भला मैं न रहूं तो सुबह होगी क्या भला? यही बात मैं कहता हूं तो घमंडी बोल दिया जाता है. श्याम सुंदर तो था और टैलेंटेड भी. मैं भी मानता हूं, लेकिन तेतरी को उसके गले बांधा जा रहा था, ये मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ. बस मैंने गोली मार दी.'

'कोई और भी है या सबकी गवाही पूरी हो गई,' सरकारी वकील ने पूछा. सरकारी वकील की बात सुनते ही दर्जन भर और जानवरों ने अपने अपने हाथ-पैर उठा दिए. शाम हो चली थी इसलिए जज साहब ने कार्यवाही मुल्तवी करने का एलान कर दिया. इस मामले की अगली सुनवाई अब 29 अप्रैल को होनी है, जब कोर्ट ने सलमान को भी मौजूद रहने का हुक्म दिया है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲