• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

लड़कियों, जरा डरो अपने हार्मोन्स से...

    • पल्लवी त्रिवेदी
    • Updated: 08 मार्च, 2017 06:57 PM
  • 08 मार्च, 2017 06:57 PM
offline
वैसे ये बात आपने ठीक नहीं कही मेनका जी, कि ये लड़कियों की सेफ्टी के लिए है. ऐसी हार्मोनों की बाढ़ से अकुलाई लड़कियों से तो मर्दों को सुरक्षा की जरूरत है.

लड़कियों.. खौफ़ खाओ रे अपने उबलते हार्मोनों से. दुनिया बर्बाद करके छोड़ोगी तुम नासपीटियों. इस महिला दिवस पर कसम खाओ कि-

1- शाम छह बजे के बाद घर के बाहर कदम निकालना तो दूर की बात, खिड़की के बाहर देखोगी तक नहीं.

2- जब तक तसल्ली न कर लो कि दरवाजे पर कोई पुरुष नहीं है तब तक घर की बैल बजने पर भी दरवाजा नहीं खोलोगी.

3- सूर्यास्त के बाद खिड़की-दरवाजे अंदर से ताले बन्द करके चाबी बाहर फेंक दोगी. सुबह दूधवाला ही आकर तुम्हें मुक्त करेगा. 

4- रात की ट्रेनों में सफर खुद ही बन्द कर दोगी या सरकार को नियम बनाना पड़ेगा?

5- जेब में सदा आठ दस राखियां रखोगी. अगर गलती से कोई पुरुष रात में दिख जाए तो उसे तत्काल राखी बांध दोगी ताकि हारमोन का प्रवाह नियंत्रित रहे.

मेनका जी...मुझे नहीं लगता कि ये दुष्ट और राक्षसी लड़कियां इनमें से एक भी बात मानेंगी. लक्ष्मण रेखा से बाहर तो ये कब की निकल चुकीं और हारमोन पर तो आप जानती ही हैं कि किसी का बस चलता नहीं है. अच्छे खुशबू वाले मर्दाना डियो सूंघकर ही जब लड़कियां पुरुषों पर लटक जाती हैं तो शाम को तो क्या हाल करेंगी मर्दों का. वैसे ये बात आपने ठीक नहीं कही कि ये लड़कियों की सेफ्टी के लिए है. ऐसी हार्मोनों की बाढ़ से अकुलाई लड़कियों से तो मर्दों को सुरक्षा की जरूरत है.

आप यूं करो कि पुरुषों को कहो कि वे एक एक बुर्का खरीद लें और शाम के बाद पहन कर निकलें. वो आपकी बात जरूर मानेंगे. आखिर किसी न किसी को तो देश, दुनिया बचानी ही होगी.

और आपको इस...

लड़कियों.. खौफ़ खाओ रे अपने उबलते हार्मोनों से. दुनिया बर्बाद करके छोड़ोगी तुम नासपीटियों. इस महिला दिवस पर कसम खाओ कि-

1- शाम छह बजे के बाद घर के बाहर कदम निकालना तो दूर की बात, खिड़की के बाहर देखोगी तक नहीं.

2- जब तक तसल्ली न कर लो कि दरवाजे पर कोई पुरुष नहीं है तब तक घर की बैल बजने पर भी दरवाजा नहीं खोलोगी.

3- सूर्यास्त के बाद खिड़की-दरवाजे अंदर से ताले बन्द करके चाबी बाहर फेंक दोगी. सुबह दूधवाला ही आकर तुम्हें मुक्त करेगा. 

4- रात की ट्रेनों में सफर खुद ही बन्द कर दोगी या सरकार को नियम बनाना पड़ेगा?

5- जेब में सदा आठ दस राखियां रखोगी. अगर गलती से कोई पुरुष रात में दिख जाए तो उसे तत्काल राखी बांध दोगी ताकि हारमोन का प्रवाह नियंत्रित रहे.

मेनका जी...मुझे नहीं लगता कि ये दुष्ट और राक्षसी लड़कियां इनमें से एक भी बात मानेंगी. लक्ष्मण रेखा से बाहर तो ये कब की निकल चुकीं और हारमोन पर तो आप जानती ही हैं कि किसी का बस चलता नहीं है. अच्छे खुशबू वाले मर्दाना डियो सूंघकर ही जब लड़कियां पुरुषों पर लटक जाती हैं तो शाम को तो क्या हाल करेंगी मर्दों का. वैसे ये बात आपने ठीक नहीं कही कि ये लड़कियों की सेफ्टी के लिए है. ऐसी हार्मोनों की बाढ़ से अकुलाई लड़कियों से तो मर्दों को सुरक्षा की जरूरत है.

आप यूं करो कि पुरुषों को कहो कि वे एक एक बुर्का खरीद लें और शाम के बाद पहन कर निकलें. वो आपकी बात जरूर मानेंगे. आखिर किसी न किसी को तो देश, दुनिया बचानी ही होगी.

और आपको इस सर्वथा नयी और मौलिक थ्योरी की ईज़ाद के लिए नोबल पुरस्कार मिलने की अग्रिम बधाई.

लगी रहिये.. सही जा रही हैं. अगले महिला दिवस तक आप लड़कियों के हार्मोनों का दोपहर में आउट बर्स्ट का अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर देंगी, हमे भरोसा है.

अरे हां...एक बात पूछनी थी देर रात फेसबुक पर पोस्ट डालने से तो हारमोन नहीं उबलते ना मैम ?

ये भी पढ़ें-

महिला दिवस पर महिलाएं 'जहरीली' क्यों बन जाती हैं?

हमें वूमेन नाइट की जरुरत है, डे की नहीं !

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲