• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

व्यंग: मीडिया वालों, बिहार टॉपर्स के साथ तुमने ये क्या किया...

    • पल्लवी त्रिवेदी
    • Updated: 03 जून, 2016 02:29 PM
  • 03 जून, 2016 02:29 PM
offline
प्रोडिकल साइंस में खाना बनाने वाली बात को तुम चाहते तो हास्य बोध की तरह लेकर मामला रफा दफा कर सकते थे. मगर नहीं..तुमसे कहां उसकी खुशी सहन होती. मीडिया वालों ये तुमने अच्‍छा नहीं किया.

यार मीडिया वालों... किसी को चैन से जीने दोगे या नहीं? अब उस बेचारी टॉपर की खुशी तुम लोगों से देखी नहीं गई. टॉप ही तो किया था, कोई जुर्म कर दिया क्या? ये नहीं कि जाते, बधाई देते, दूसरे विद्यार्थियों के नाम सन्देश लेते और मुंह मीठा करके चले आते. क्या ज़रूरत थी विषयों के नाम पूछने की. जो नाम उस मेधावी बालिका ने साल भर नहीं लिया उसे उच्चारित करने में तकलीफ नहीं आएगी क्या? प्रोडिकल साइंस में खाना बनाने वाली बात को तुम चाहते तो हास्य बोध की तरह लेकर मामला रफा दफा कर सकते थे. मगर नहीं..तुमसे कहां उसकी खुशी सहन होती.

ठीक इसी जिले में पिछली साल भी तुम लोगों ने चार मंजिला स्कूलों की खिड़कियों पर नकल कराने के लिए स्पाइडर मैन की तरह लटके जिगरी दोस्तों पर अपना कैमरा तान दिया था. जांबाजी का ये सिला? मित्रता की पराकाष्ठा पर कसीदे पढ़ने की बजाय बिचारों की ऐसी तैसी कर डाली.

नकल में भी करनी पड़ती है मेहनत

अब इन टॉपरों ने ही कितनी मेहनत की होगी. रटना अकेले ही मेहनत का काम नहीं है. चिट, पुर्जे बनाना, नोटों की गड्डी का मोह छोड़कर नंबर बढ़वाने जैसे कार्य में खर्च करना, मास्टरों को सेट करना, खाली कॉपी छोड़कर सौ में से सौ नंबर पाना इत्ता भी आसान नहीं है. बहुत परिश्रम मांगता है ये कार्य. और तुम लोग...बस एक प्रश्न पूछकर लज्जित कर आए बच्चों को.

ये भी पढ़ें- टॉपर छात्रों के लिए AIB ने बनाया नया वीडियो- ये हैं...

यार मीडिया वालों... किसी को चैन से जीने दोगे या नहीं? अब उस बेचारी टॉपर की खुशी तुम लोगों से देखी नहीं गई. टॉप ही तो किया था, कोई जुर्म कर दिया क्या? ये नहीं कि जाते, बधाई देते, दूसरे विद्यार्थियों के नाम सन्देश लेते और मुंह मीठा करके चले आते. क्या ज़रूरत थी विषयों के नाम पूछने की. जो नाम उस मेधावी बालिका ने साल भर नहीं लिया उसे उच्चारित करने में तकलीफ नहीं आएगी क्या? प्रोडिकल साइंस में खाना बनाने वाली बात को तुम चाहते तो हास्य बोध की तरह लेकर मामला रफा दफा कर सकते थे. मगर नहीं..तुमसे कहां उसकी खुशी सहन होती.

ठीक इसी जिले में पिछली साल भी तुम लोगों ने चार मंजिला स्कूलों की खिड़कियों पर नकल कराने के लिए स्पाइडर मैन की तरह लटके जिगरी दोस्तों पर अपना कैमरा तान दिया था. जांबाजी का ये सिला? मित्रता की पराकाष्ठा पर कसीदे पढ़ने की बजाय बिचारों की ऐसी तैसी कर डाली.

नकल में भी करनी पड़ती है मेहनत

अब इन टॉपरों ने ही कितनी मेहनत की होगी. रटना अकेले ही मेहनत का काम नहीं है. चिट, पुर्जे बनाना, नोटों की गड्डी का मोह छोड़कर नंबर बढ़वाने जैसे कार्य में खर्च करना, मास्टरों को सेट करना, खाली कॉपी छोड़कर सौ में से सौ नंबर पाना इत्ता भी आसान नहीं है. बहुत परिश्रम मांगता है ये कार्य. और तुम लोग...बस एक प्रश्न पूछकर लज्जित कर आए बच्चों को.

ये भी पढ़ें- टॉपर छात्रों के लिए AIB ने बनाया नया वीडियो- ये हैं 10 खास बातें

मत ऐसा ग़ज़ब ढाया करो मित्रों. ह्रदय में थोड़ी करुणा पैदा करो. अगली बार जाओ तो बधाई दो, लड्डू खाओ, माइक घड़ी करो और निकल आओ. पढ़ाई लिखाई की बातें अब न करना.

शिक्षा प्रणाली मजबूत दिख रही है ना तो दिखाई देने दो. उसे उघाड़कर उसकी गंदगी काहे दिखा रहे हो?

देखिए ये दिखाया हम मीडिया वालों ने-


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲