• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
इकोनॉमी

यकीन करिए, ये सब ऑनलाइन बेचा गया

    • आईचौक
    • Updated: 31 दिसम्बर, 2015 06:50 PM
  • 31 दिसम्बर, 2015 06:50 PM
offline
अब तक आपने बहुत सारी चीजें ऑनलाइन खरीदी होंगी, पर ऑनलाइन बिकी ये चीजें आपके होश उड़ा देंगी.

अब तक हमें सामान खरीदने के लिए बाजार जाना पड़ता था, लेकिन आज हर चीज ऑनलाइन उपलब्ध है. कपड़े, इलैक्ट्रॉनिक्स, जूलरी, पिज्जा से लेकर टमाटर तक हर चीज ऑनलाइन मिलती है. घर बैठे जो चाहे ऑर्डर कर दो, पर कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो आसानी से नहीं मिलतीं, अब तक ऑनलाइन वेवसाइट्स पर ऐसी बहुत सी अजीबो गरीब चीजें बेची गईं जो आपको हैरान कर देंगी. 

1. जस्टिन बीबर के बाल- 2011 में मशहूर पॉप स्टार जस्टिन बीबर के बालों का गुच्छा उनके साइन के साथ 40,668 डॉलर में बिका.

 

2. 1500 लेडी बग- अमेजन पर आप 12 डॉलर में 1500 जिंदा लेडीबग खरीद सकते हैं. डिलिवरी तक इनके जिंदा रहने की गारंटी भी दे रहे हैं. पर इन्हें खरीदकर केंगे क्या..ये नहीं पता.

 

3. ब्रिटनी स्पीयर्स की च्विंगम- ये पागलपन से ज्यादा और क्या हो सकता है कि एक सेलिब्रिटी की चबाई हुई च्विंगम का भी ऑनलाइन ऑक्शन हुआ. 2004 में ई-बे पर इसे 14,000 डॉलर में बेचा गया.

अब तक हमें सामान खरीदने के लिए बाजार जाना पड़ता था, लेकिन आज हर चीज ऑनलाइन उपलब्ध है. कपड़े, इलैक्ट्रॉनिक्स, जूलरी, पिज्जा से लेकर टमाटर तक हर चीज ऑनलाइन मिलती है. घर बैठे जो चाहे ऑर्डर कर दो, पर कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो आसानी से नहीं मिलतीं, अब तक ऑनलाइन वेवसाइट्स पर ऐसी बहुत सी अजीबो गरीब चीजें बेची गईं जो आपको हैरान कर देंगी. 

1. जस्टिन बीबर के बाल- 2011 में मशहूर पॉप स्टार जस्टिन बीबर के बालों का गुच्छा उनके साइन के साथ 40,668 डॉलर में बिका.

 

2. 1500 लेडी बग- अमेजन पर आप 12 डॉलर में 1500 जिंदा लेडीबग खरीद सकते हैं. डिलिवरी तक इनके जिंदा रहने की गारंटी भी दे रहे हैं. पर इन्हें खरीदकर केंगे क्या..ये नहीं पता.

 

3. ब्रिटनी स्पीयर्स की च्विंगम- ये पागलपन से ज्यादा और क्या हो सकता है कि एक सेलिब्रिटी की चबाई हुई च्विंगम का भी ऑनलाइन ऑक्शन हुआ. 2004 में ई-बे पर इसे 14,000 डॉलर में बेचा गया.

 

4.उपले- इसके बारे में तो सोचा भी नहीं था कि एक दिन गाय के गोबर के उपले भी ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. पर उपलब्ध हैं, और अच्छे खासे बिक भी रहे हैं.

 

इसे भी पढ़े- प्राइस टैग के साथ ऑनलाइन बिक रहे हैं रिश्ते

5. सासू मां- एक नाराज बहू ने अपनी सास को ही बेचने का विज्ञापन दे डाला.‘Mother in Law in Good Condition’ वो भी फ्री में. हालांकि इस विज्ञापन के जल्दी ही हटा लिया गया.  

 

6. पति और पत्नी भी- एक महिला ने क्विकर के पेट्स सेगमेंट में अपने पति की फोटो डालकर लिखा था 'seless husband for sale'.  पति की कीमत मात्र 3500 लगाई थी. वहीं एक पति ने हमेशा टिपटॉप कंडिशन में रहने वाली पत्नी को 100 रुपए में बेचने वाला विज्ञापन डाला था.

 
 

7. आत्मा - 2012 में ईबे पर एक महिला ने अपनी आत्मा को बेचने का इश्तेहार दिया था. और कीमत लगाई थी 2000 डॉलर

 

8. जस्टिन टिम्बरले का आधा खाया नाश्ता- 2000 में जस्टिन टिम्बले का आधा खाया हुआ फ्रेंच टोस्ट का ऑक्शन हुआ, जो 3154 डॉलर में बेचा गया.

 

9. एक शापित रबर डकी- 2004 में एक व्यक्ति ने बच्चे का खिलौना रबर की डक ये कहकर बेची कि वो शापित है. और वो 107 डॉलर में बिकी.

 

 10. जीवन का अर्थ- आज तक कोई नहीं समझ सका इसे. पर ऑनलाइन जीवन का अर्थ यानि 'meaning of life' भी बेचा गया.

 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    Union Budget 2024: बजट में रक्षा क्षेत्र के साथ हुआ न्याय
  • offline
    Online Gaming Industry: सब धान बाईस पसेरी समझकर 28% GST लगा दिया!
  • offline
    कॉफी से अच्छी तो चाय निकली, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग दोनों से एडजस्ट कर लिया!
  • offline
    राहुल का 51 मिनट का भाषण, 51 घंटे से पहले ही अडानी ने लगाई छलांग; 1 दिन में मस्क से दोगुना कमाया
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲