• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
इकोनॉमी

भारत में जूठा सेब ही सस्ता बेच सकते हैं टिम कुक, क्योंकि...

    • राहुल मिश्र
    • Updated: 08 सितम्बर, 2016 02:05 PM
  • 08 सितम्बर, 2016 02:05 PM
offline
रिलायंस जियो के साथ मिलकर एप्पल भारत के स्मार्टफोन बाजार पर नजर गड़ा रहा है. वह मेक इन इंडिया का सहारा लेकर भारत में मैन्यूफैक्चरिंग करने के लिए तैयार है बशर्ते उसे यहां इस्तेमाल किए हुए पुराने आईफोन बेचने की इजाजत मिल जाए.

दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी एप्पल के प्रमुख टिम कुक जब भारत आए थे तो उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत में मैन्यूफैक्चिरिंग की इच्छा जताई थी. एप्पल ने मुंबई और बंगलुरू में यूनिट लगाने के लिए जमीन भी खरीद ली है. और अब वह भारत सरकार से चाहती है कि उसे देश के स्मार्टफोन मार्केट में अपना इस्तेमाल किया हुआ आईफोन बेचने की इजाजत मिल जाए.

फेसबुक के मार्क जकरबर्ग की तरह टिम कुक ने भी अपनी कंपनी का भारत में विस्तार करने के लिए देवी-देवताओं का सहारा लिया है. भारत पहुंचते ही सबसे पहले कुक ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में मत्था टेका है. गौरतलब है कि एप्पल अभी तक आईफोन समेत अपने सभी प्रोडक्ट्स की मैन्यूफैक्चरिंग चीन में कराता था और इसके साथ ही कंपनी को चीन की स्मार्टफोन मार्केट में सर्वाधिक मुनाफा होता रहा है. हालांकि अब चीन में आर्थिक सुस्ती के चलते आईफोन की सेल में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है जिसके चलते कंपनी अब भारत के बड़े बाजार पर किस्मत आजमा कर कंपनी के मुनाफे को बढ़ाने की कोशिश में है.

चीन के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है लेकिन एप्पल अभी तक महज 1 फीसदी बाजार पर अपनी पकड़ बना पाई है. इसकी बड़ी वजह भारत में सस्ते स्मार्टफोन की मजबूत पकड़ है. वहीं आईफोन की ऊंची कीमत भारतीय कंज्यूमर के गले नहीं उतरती. जहां लेटेस्ट आईफोन बाजार में 60 हजार रुपये से ज्यादा कीमत पर बिकता है वहीं भारतीय ग्राहकों का रुझान 5 हजार रुपये से 30 हजार रुपये तक के स्मार्टफोन खरीदने की तरफ है.

सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के बाद एप्पल प्रमुख टिम कुक

अभीतक एप्पल ने भारतीय बाजार में डिमांड पकड़ने के...

दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी एप्पल के प्रमुख टिम कुक जब भारत आए थे तो उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत में मैन्यूफैक्चिरिंग की इच्छा जताई थी. एप्पल ने मुंबई और बंगलुरू में यूनिट लगाने के लिए जमीन भी खरीद ली है. और अब वह भारत सरकार से चाहती है कि उसे देश के स्मार्टफोन मार्केट में अपना इस्तेमाल किया हुआ आईफोन बेचने की इजाजत मिल जाए.

फेसबुक के मार्क जकरबर्ग की तरह टिम कुक ने भी अपनी कंपनी का भारत में विस्तार करने के लिए देवी-देवताओं का सहारा लिया है. भारत पहुंचते ही सबसे पहले कुक ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में मत्था टेका है. गौरतलब है कि एप्पल अभी तक आईफोन समेत अपने सभी प्रोडक्ट्स की मैन्यूफैक्चरिंग चीन में कराता था और इसके साथ ही कंपनी को चीन की स्मार्टफोन मार्केट में सर्वाधिक मुनाफा होता रहा है. हालांकि अब चीन में आर्थिक सुस्ती के चलते आईफोन की सेल में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है जिसके चलते कंपनी अब भारत के बड़े बाजार पर किस्मत आजमा कर कंपनी के मुनाफे को बढ़ाने की कोशिश में है.

चीन के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है लेकिन एप्पल अभी तक महज 1 फीसदी बाजार पर अपनी पकड़ बना पाई है. इसकी बड़ी वजह भारत में सस्ते स्मार्टफोन की मजबूत पकड़ है. वहीं आईफोन की ऊंची कीमत भारतीय कंज्यूमर के गले नहीं उतरती. जहां लेटेस्ट आईफोन बाजार में 60 हजार रुपये से ज्यादा कीमत पर बिकता है वहीं भारतीय ग्राहकों का रुझान 5 हजार रुपये से 30 हजार रुपये तक के स्मार्टफोन खरीदने की तरफ है.

सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के बाद एप्पल प्रमुख टिम कुक

अभीतक एप्पल ने भारतीय बाजार में डिमांड पकड़ने के लिए अपने नए प्रोडक्ट की कीमत गिराने से मना किया है. कंपनी ने यहां सेल बढ़ाने के लिए भारत सरकार से अपने पुराने इस्तेमाल किए हुए फोन को एक बार फिर से बेचने की इजाजत मांगी है. यह इजाजत मिलने पर वह डिस्काउंट के साथ सस्ते दरों पर पुराना फोन भारतीय ग्रहकों की जेब को ध्यान में रख बेच सकेगा. फिलहाल भारत ने इस मुद्दे पर एप्पल को हरी झंडी नहीं दिखाई है. केन्द्र सरकार का मानना है कि एप्पल को इजाजत देने से देश डंपिंग के तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगेगा.

लिहाजा कुक की भारत यात्रा इस मुद्दे के साथ-साथ भारत में मैन्यूफैक्चरिंग करने के लिए सरकार के साथ करार के लिए की गई. इसके लिए कुक पहले मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करते हैं फिर मायानगरी में फिल्मी सितारों की महफिल सजाते हैं. इन सबके बीच कुक ने रिलायंस समूह के साथ अपने करार को आगे बढ़ाने के लिए मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी से भी मुलाकात की. गौरतलब है रिलायंस समूह ने अपने रिलायंस जियो प्रोजेक्ट में एप्पल के साथ करार किया है और माना जा रहा है कि रिलायंस जियो भारत में मोबाइल इंटरनेट और टेलिफोनी की दुनिया में मील का पत्थर साबित होगी. जानकारों के मुताबिक रिलायंस जियो की नई टेक्नॉलोजी से मोबाइल में कॉल ड्रॉप और उच्च डेटा दरों की समस्या से निजात मिलेगा. फिलहाल कुक और अंबानी एप्पल के प्रोडक्ट को रिलायंस जियो के कनेक्शन के साथ देने पर काम कर रहे हैं.

इसके अलावा चीन में आईफोन की सेल में गिरावट और वहां जारी आर्थिक सुधारों के दबावों के चलते एप्पल अब भारत में अपने प्रोडक्ट का निर्माण करना चाहती है. एप्पल के इस कदम से जहां क्वॉलिटी मैन्यूफैक्चरिंग की दिशा में भारत एक बड़ा कदम उठाएगा वहीं रोजगार के अच्छे संसाधन भी पैदा होंगे. शायद इसीलिए इस यात्रा से कुक को भरोसा है कि सिद्धिविनायक मंदिर में मत्था टेकने से उनकी मनोकामना पूरी होगी और वह भारत से अगले हजार वर्षों तक अपना रिश्ता जोड़ सकेंगे. बशर्ते, सिद्धिविनायक मंदिर मंदिर में बैठे गणेश जी को टिम कुक का पुराना और इस्तेमाल किया हुए एप्पल पसंद आ जाए.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    Union Budget 2024: बजट में रक्षा क्षेत्र के साथ हुआ न्याय
  • offline
    Online Gaming Industry: सब धान बाईस पसेरी समझकर 28% GST लगा दिया!
  • offline
    कॉफी से अच्छी तो चाय निकली, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग दोनों से एडजस्ट कर लिया!
  • offline
    राहुल का 51 मिनट का भाषण, 51 घंटे से पहले ही अडानी ने लगाई छलांग; 1 दिन में मस्क से दोगुना कमाया
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲