• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
इकोनॉमी

500 रुपए में कर ली शादी, आखिर इस बजट में क्या-क्या कर सकते हैं आप ?

    • ऑनलाइन एडिक्ट
    • Updated: 28 नवम्बर, 2016 03:59 PM
  • 28 नवम्बर, 2016 03:59 PM
offline
एक खबर है कि गुजरात की दुल्हन ने 500 रुपए में शादी करने के लिए अपने घरवालों और ससुराल वालों को मना लिया. अगर आपसे पूछा जाए कि आप 500 रुपए में क्या करेंगे तो जवाब क्या होगा ?

जब प्रधानमंत्री खुद चाय पर चर्चा कर रहे हैं तो एक चाय के कप के साथ शादी क्यों नहीं हो सकती? ऐसा कहना है 22 साल की दक्षा परमार का जिसने अपने और अपने होने वाले पति के परिवार को सिर्फ 500 रुपए के बजट में शादी करने के लिए मना लिया. अब देखिए हुआ ना ये कुछ फायदेमंद.

 सांकेतिक फोटो

एक तरफ जहां भारत में एक शादी पर 300 करोड़ रुपए खर्च किए गए वहीं दूसरी ओर सिर्फ 500 रुपए की शादी सुनकर ही अच्छी लगती है. इस शादी में लोगों को चाय पिलाई गई. जी हां, कोई खाना, कोई शोर-शराबा नहीं सिर्फ चाय.

ये अपने आप में एक मिसाल है. अगर आपसे पूछा जाए कि आप क्या करेंगे 500 रुपए में तो आपका जवाब क्या होगा?

1. एक दिन का ट्रिप-

दिल्ली, मुंबई, पुने, बैंगलुरु या भोपाल जैसे किसी भी शहर का टूर किसी साइटसीइंग बस द्वारा किया जा सकता है. इससे 500 रुपए में आप एक दिन में लगभग पूरे शहर की खास जगहों को देख सकते हैं.

 सांकेतिक फोटो

2. फिटनेस-

500 रुपए के कम बजट में एक योगा क्लास या एक दिन का फिटनेस क्लब का टूर को लिया जा सकता है.

3. बर्थडे पार्टी-

अब किसी ने अगर शादी कर ली है 500 रुपए में तो आप कम से कम बर्थडे पार्टी तो कर ही सकते हैं. किसी लोकल लेकिन लोकप्रिय फुड स्टॉल पर आप नोटबंदी बर्थडे बैश प्लान कर...

जब प्रधानमंत्री खुद चाय पर चर्चा कर रहे हैं तो एक चाय के कप के साथ शादी क्यों नहीं हो सकती? ऐसा कहना है 22 साल की दक्षा परमार का जिसने अपने और अपने होने वाले पति के परिवार को सिर्फ 500 रुपए के बजट में शादी करने के लिए मना लिया. अब देखिए हुआ ना ये कुछ फायदेमंद.

 सांकेतिक फोटो

एक तरफ जहां भारत में एक शादी पर 300 करोड़ रुपए खर्च किए गए वहीं दूसरी ओर सिर्फ 500 रुपए की शादी सुनकर ही अच्छी लगती है. इस शादी में लोगों को चाय पिलाई गई. जी हां, कोई खाना, कोई शोर-शराबा नहीं सिर्फ चाय.

ये अपने आप में एक मिसाल है. अगर आपसे पूछा जाए कि आप क्या करेंगे 500 रुपए में तो आपका जवाब क्या होगा?

1. एक दिन का ट्रिप-

दिल्ली, मुंबई, पुने, बैंगलुरु या भोपाल जैसे किसी भी शहर का टूर किसी साइटसीइंग बस द्वारा किया जा सकता है. इससे 500 रुपए में आप एक दिन में लगभग पूरे शहर की खास जगहों को देख सकते हैं.

 सांकेतिक फोटो

2. फिटनेस-

500 रुपए के कम बजट में एक योगा क्लास या एक दिन का फिटनेस क्लब का टूर को लिया जा सकता है.

3. बर्थडे पार्टी-

अब किसी ने अगर शादी कर ली है 500 रुपए में तो आप कम से कम बर्थडे पार्टी तो कर ही सकते हैं. किसी लोकल लेकिन लोकप्रिय फुड स्टॉल पर आप नोटबंदी बर्थडे बैश प्लान कर सकते हैं.

4. लोकल आर्ट गैलरी या म्यूजियम की विजिट-

अगर आप आर्ट लवर हैं तो किसी म्यूजियम या आर्ट गैलरी की एक टिकट ले सकते हैं. इससे दिन तो बन ही जाएगा.

ये भी पढ़ें- जानें कैसे सेविंग्स अकाउंट पर मिलेगा 9% तक का इंट्रेस्ट

कुल मिलाकर बात इतनी सी है बंधू कि अगर लोग वाकई 500 रुपए में शादी कर सकते हैं तो आखिर क्यों भारत में इतनी परेशानी फैली हुई है. फिजूलखर्ची बंद कीजिए और नोटबंदी का दौर आसानी से निकल जाएगा. आपको बस करना ये है कि जरूरत पड़ने पर ही पैसे खर्च करें, जरूरत पड़ने पर ही एटीएम जाएं और जरूरत पड़ने पर ही लाइन में लगें. इससे बैंकों में लगी लाइनें तो कम होंगी ही साथ ही आपको परेशानी भी कम होगी.

हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं कि अगर आपके पास 500 रुपए हैं तो आप उन्हें कैसे खर्च करना पसंद करेंगे.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    Union Budget 2024: बजट में रक्षा क्षेत्र के साथ हुआ न्याय
  • offline
    Online Gaming Industry: सब धान बाईस पसेरी समझकर 28% GST लगा दिया!
  • offline
    कॉफी से अच्छी तो चाय निकली, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग दोनों से एडजस्ट कर लिया!
  • offline
    राहुल का 51 मिनट का भाषण, 51 घंटे से पहले ही अडानी ने लगाई छलांग; 1 दिन में मस्क से दोगुना कमाया
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲