• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

'संस्कारी' बहू के शार्ट्स बर्दाश्‍त क्‍यों नहीं होते ?

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 02 फरवरी, 2017 07:32 PM
  • 02 फरवरी, 2017 07:32 PM
offline
टीवी सीरियल की 'बहू' छोटे कपड़ों में क्या आ गई, लोगों ने बवाल मचा दिया. क्या चाहते हैं लोग, बहुओं का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी में भी वैसी ही बनी रहें, जैसा कि कुछ दर्शकों का मन चाहता है.

अकसर सिर पर पल्‍ला रखे साड़ी में दिखाई देने वाली टीवी सीरियल की 'बहुएं' अगर अपनी इमेज से बाहर आ जाएं तो कुछ लोगों को पचता नहीं. ये बहुएं जब सोशल मीडिया पर अपने जीवन की असल तस्वीरें पोस्ट करती हैं तो लोगों की खरी खोटी सुननी पड़ती है. कुछ ऐसा ही हुआ निया शर्मा के साथ.

टीवी सीरियल 'जमाई राजा' में बहू का किरदार और 'एक हजारों में मेरी बहना है' में नजर आईं निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने एक फोटो शूट का वीडियो पोस्ट किया, तो लोगों ने उनको 'स्लट' कहा. न जाने क्या-क्या उपनाम दे डाले. गालियों की तो समझो भरमार लग गई.

आप भी देखिए वो वीडियो जिसपर निया को स्लट कहा गया-

निया शर्मा के साथ जो कुछ भी हुआ वो नया नहीं है. टीवी एकट्रेस के साथ अकसर ऐसा होता है. 'देवों के देव महादेव' की पार्वती का रोल निभाने वाली सोनारिका भदोरिया ने जब बिकनी पहनकर फोटो पोस्ट की तो लोगों ने उन्हें भी ऐसे ही ताने दिए थे.

टीवी पर पार्वती का किरदार निभाने वाली सोनारिका को इन कपड़ों में देखकर लोगों की भावनाएं आहत हो गईं थीं

वजह बहुत साफ और बेहद बचकानी भी है, लोगों को टीवी सीरियल में आने वाली आदर्श बहुंओ को उसी फ्रेम में देखने की आदत होती है. इधर फ्रेम की तस्वीर बदली, उधर लोगों की भौवें चढ़ीं. बहू मतलब, माथे पर मोटा सा सिंदूर, माथे पर बड़ी सी बंदी, तन पर सिर्फ साड़ी, हाथों में दो चार दर्जन चूड़ियां और मैचिंग जूलरी. बस यही तो वो आदर्श तस्वीर है. हमारे संस्कारी भाइयों को इस तस्वीर के अलावा कोई तस्वीर जंचती ही नहीं.

हंसी आती है इन लोगों पर कि ये लोग अभिनेत्रियों पर कमेंट्स करते हैं. अभिनेता सिर्फ अभिनय करते हैं, हर...

अकसर सिर पर पल्‍ला रखे साड़ी में दिखाई देने वाली टीवी सीरियल की 'बहुएं' अगर अपनी इमेज से बाहर आ जाएं तो कुछ लोगों को पचता नहीं. ये बहुएं जब सोशल मीडिया पर अपने जीवन की असल तस्वीरें पोस्ट करती हैं तो लोगों की खरी खोटी सुननी पड़ती है. कुछ ऐसा ही हुआ निया शर्मा के साथ.

टीवी सीरियल 'जमाई राजा' में बहू का किरदार और 'एक हजारों में मेरी बहना है' में नजर आईं निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने एक फोटो शूट का वीडियो पोस्ट किया, तो लोगों ने उनको 'स्लट' कहा. न जाने क्या-क्या उपनाम दे डाले. गालियों की तो समझो भरमार लग गई.

आप भी देखिए वो वीडियो जिसपर निया को स्लट कहा गया-

निया शर्मा के साथ जो कुछ भी हुआ वो नया नहीं है. टीवी एकट्रेस के साथ अकसर ऐसा होता है. 'देवों के देव महादेव' की पार्वती का रोल निभाने वाली सोनारिका भदोरिया ने जब बिकनी पहनकर फोटो पोस्ट की तो लोगों ने उन्हें भी ऐसे ही ताने दिए थे.

टीवी पर पार्वती का किरदार निभाने वाली सोनारिका को इन कपड़ों में देखकर लोगों की भावनाएं आहत हो गईं थीं

वजह बहुत साफ और बेहद बचकानी भी है, लोगों को टीवी सीरियल में आने वाली आदर्श बहुंओ को उसी फ्रेम में देखने की आदत होती है. इधर फ्रेम की तस्वीर बदली, उधर लोगों की भौवें चढ़ीं. बहू मतलब, माथे पर मोटा सा सिंदूर, माथे पर बड़ी सी बंदी, तन पर सिर्फ साड़ी, हाथों में दो चार दर्जन चूड़ियां और मैचिंग जूलरी. बस यही तो वो आदर्श तस्वीर है. हमारे संस्कारी भाइयों को इस तस्वीर के अलावा कोई तस्वीर जंचती ही नहीं.

हंसी आती है इन लोगों पर कि ये लोग अभिनेत्रियों पर कमेंट्स करते हैं. अभिनेता सिर्फ अभिनय करते हैं, हर सीरियल में किरदार बदलते हैं. मगर असल जिंदगी में वो जो भी करें ये उनकी अपना पसंद है. लोग क्यों चाहते हैं कि टीवी की बहु अपने घर में भी बहू बनकर ही रहे, या पार्वती का किरदार निभाने वाली सोनारिका अपनी जिंदगी में भी पार्वती मां ही बनी रहे. उनकी निजी जिंदगी निजी होती है, उन्हें क्या पहना है, क्या करना है, इसका हक सिर्फ उन्हीं को है, दर्शकों को नहीं.

रही बात निया शर्मा के सेक्सी फोटो शूट का, तो हेटर्स को ये जान लेना चाहिए कि निया शर्मा वो हैं जिन्हें एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला का खिताब दिया गया है. जो अपने आप में मायने रखता है. निया चाहे सूट पहने, साड़ी पहने या फिर वेस्टर्न कपड़े, वो सेक्सी हैं, तो हैं. वो सिर्फ वहीं कर रही हैं जो उनका काम है, और अच्छा लगता है कि वो ये काम पूरी ईमानदारी से कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-

कसूर क्या था, बिकनी पहनना या देवी बनना ?

बिकनी ओके है तो ब्रा भड़काऊ कैसे ?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲