• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

किशोर कुमार का घर गिराने का साहस कहां से आ गया !

    • आईचौक
    • Updated: 13 जुलाई, 2017 10:52 PM
  • 13 जुलाई, 2017 10:52 PM
offline
मध्‍यप्रदेश के छोटे से शहर खंडवा में कुछ ऐसा होने जा रहा है, जिसे किशोर कुमार के प्रशंसक कभी माफ नहीं करेंगे. देश के इस सबसे मकबूल गायक की जहां पैदाइश हुई, क्‍या उसका नामोनिशां यूं ही मिट जाएगा ?

गांगुली निवास. खंडवा शहर के बॉम्बे बाजार में बना यह घर दुनिया भर में मशहूर है. वजह, यहीं हिन्दी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय गायक किशोर कुमार का जन्म हुआ था. यहीं किशोर दा खेल-कूदे. यहीं शरारतें कीं. यहीं जाने अंजाने गाने गुनगुनाते हुए वो उस फन के माहिर बने- जिसकी वजह से दुनिया ने उन्हें जाना. लेकिन 100 बरस पुराना यह घर अब एक-दो दिन में ढह जाएगा. वजह- खंडवा म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने 24 घंटे के भीतर घर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है, जिसके बाद इसे गिरा दिया जाएगा.

खंडवा स्थित किशोर कुमार का घर, जिसे गिरा दिए जाने का फरमान जारी हुआ है.

किशोर कुमार के पिता कुंजीलाल गांगुली ने इसे बनवाया था. किशोर कुमार के निधन के बाद हर बरस उनके फैंस यहां एक कार्यक्रम भी करते हैं लेकिन अजीब विंडबना है कि लाखों फैंस वाले किशोर दा के घर की इतनी मरम्मत नहीं हो पाई कि यह जीर्ण शीर्ण न कहलाए. म्यूनिसिपल कॉरपोशन को डर है कि यह मकान कभी भी गिर सकता है-लिहाजा इसे गिरा दिया जाएगा. किशोर कुमार के परिवार का यहां आना जाना नहीं है अलबत्ता मकान परिसर में बनी दुकानों का किराया अनूप कुमार के बेटों को जाता है.

किशोर कुमार बरसों बरस मुंबई में रहे लेकिन उनका दिल खंडवा के इसी घर में लगा रहता था. 1985 में इलेस्ट्रेट वीकली को दिए अपने इंटरव्यू में उनसे पहला सवाल ही यही किया गया था. 'सुना है आप बंबई छोड़ कर खंडवा जा रहे हैं?'. तो किशोर ने जवाब दिया- 'इस अहमक, मित्रविहीन शहर में कौन रह सकता है, जहां हर आदमी हर वक्त आपका शोषण करना चाहता है? क्या तुम यहां किसी का भरोसा कर सकते हो? क्या कोई भरोसेमंद है यहां? क्या ऐसा कोई दोस्त है यहां जिस पर तुम भरोसा कर सकते हो? मैंने तय कर लिया है कि मैं इस तुच्छ चूहादौड़ से बाहर निकलूंगा और वैसे ही जीऊंगा जैसे मैं जीना चाहता था. अपने...

गांगुली निवास. खंडवा शहर के बॉम्बे बाजार में बना यह घर दुनिया भर में मशहूर है. वजह, यहीं हिन्दी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय गायक किशोर कुमार का जन्म हुआ था. यहीं किशोर दा खेल-कूदे. यहीं शरारतें कीं. यहीं जाने अंजाने गाने गुनगुनाते हुए वो उस फन के माहिर बने- जिसकी वजह से दुनिया ने उन्हें जाना. लेकिन 100 बरस पुराना यह घर अब एक-दो दिन में ढह जाएगा. वजह- खंडवा म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने 24 घंटे के भीतर घर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है, जिसके बाद इसे गिरा दिया जाएगा.

खंडवा स्थित किशोर कुमार का घर, जिसे गिरा दिए जाने का फरमान जारी हुआ है.

किशोर कुमार के पिता कुंजीलाल गांगुली ने इसे बनवाया था. किशोर कुमार के निधन के बाद हर बरस उनके फैंस यहां एक कार्यक्रम भी करते हैं लेकिन अजीब विंडबना है कि लाखों फैंस वाले किशोर दा के घर की इतनी मरम्मत नहीं हो पाई कि यह जीर्ण शीर्ण न कहलाए. म्यूनिसिपल कॉरपोशन को डर है कि यह मकान कभी भी गिर सकता है-लिहाजा इसे गिरा दिया जाएगा. किशोर कुमार के परिवार का यहां आना जाना नहीं है अलबत्ता मकान परिसर में बनी दुकानों का किराया अनूप कुमार के बेटों को जाता है.

किशोर कुमार बरसों बरस मुंबई में रहे लेकिन उनका दिल खंडवा के इसी घर में लगा रहता था. 1985 में इलेस्ट्रेट वीकली को दिए अपने इंटरव्यू में उनसे पहला सवाल ही यही किया गया था. 'सुना है आप बंबई छोड़ कर खंडवा जा रहे हैं?'. तो किशोर ने जवाब दिया- 'इस अहमक, मित्रविहीन शहर में कौन रह सकता है, जहां हर आदमी हर वक्त आपका शोषण करना चाहता है? क्या तुम यहां किसी का भरोसा कर सकते हो? क्या कोई भरोसेमंद है यहां? क्या ऐसा कोई दोस्त है यहां जिस पर तुम भरोसा कर सकते हो? मैंने तय कर लिया है कि मैं इस तुच्छ चूहादौड़ से बाहर निकलूंगा और वैसे ही जीऊंगा जैसे मैं जीना चाहता था. अपने पैतृक निवास खंडवा में. अपने पुरखों की जमीन पर. इस बदसूरत शहर में कौन मरना चाहता है!!'

खंडवा शहर के बाहर एक किशोर कुमार स्‍मारक बनवाया गया है.

अफसोस किशोर दा अपने आखिरी दिन यहां नहीं बिता पाए और अब उनकी यादों का संसार भी ढहने वाला है. लेकिन, बड़ा सवाल सिर्फ खंडवा शहर की नगर पालिका ही नहीं, बल्कि राज्‍य शासन से भी है. किशोर कुमार के करोड़ों चाहने वाले हैं. उनमें से कोई यदि खंडवा आता है तो उसकी एक हसरत किशोर कुमार के घर के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवाने की भी होती है. उस प्रशंसक का ख्‍याल भले सरकारें न करें, लेकिन उस महान हस्‍ती की रूह के लिए क्‍या जवाब है, जिसके आशियाने को उसके जाने के बाद लावारिस छोड़ दिया गया ? उसे अधिग्रहित कर सहेज न सके?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲