• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

बाहुबली-2 ने रिलीज से पहले ही मात दे दी सलमान की सबसे हिट फिल्‍म को

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 25 अप्रिल, 2017 08:05 PM
  • 25 अप्रिल, 2017 08:05 PM
offline
कहा जा रहा है कि फिल्म बाहुबली-2 ने डिस्ट्रीब्यूशन और सैटेलाइट राइट्स से 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है, लेकिन हमारे हिसाब से तो ये आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है.

अब सवाल ये है ही नहीं कि कटप्पा ने बाहूबली को क्यों मारा, क्योंकि इस सवाल का जवाब अब दर्शकों से ज्यादा दूर नहीं है. सिर्फ तीन दिन का इंतजार और. अब सवाल ये है कि क्या बाहूबली फिल्म इंडस्ट्री के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

तो जवाब भी हां ही समझिए. 'बाहुबली 2: द कंक्लूज़न' के ट्रेलर ने ही इस बात को साबित कर दिया था कि ये फिल्म साल 2017 की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित होगी. और रिकॉर्ड तोड़ने की जहां तक बात है तो वो काम है बॉक्स ऑफिस का. जो रिलीज से पहले ही अपना कमाल दिखा चुका है.

फिल्म बाहुबली-2, 250 करोड़ की लागत से बनी फिल्म है. लेकिन इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही अपने बजट से दोगुने से भी ज्यादा कमा लिया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. कहा जा रहा है कि फिल्म ने डिस्ट्रीब्यूशन और सैटेलाइट राइट्स से 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है, लेकिन हमारे हिसाब से तो ये आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है.

एक नजर बाहूबली के अब तक के बिजनेस पर-  

बाहूबली 2- वेस्ट गोदावरी-    8.5 करोड़

बाहूबली 2- ईस्ट गोदावरी-    9.5 करोड़

बाहूबली 2- नेल्लोर डिस्ट्रिक्ट-  5.6 करोड़

बाहूबली 2- गुंटूर डिस्ट्रिक्ट -   11.6 करोड़

बाहूबली 2- उत्तरआंध्रा(विजाग)-  13.27 करोड़

बाहूबली 2- कृष्णा डिस्ट्रिक्ट -   9 करोड़

बाहूबली 2- रयालासीमा-        27 करोड़

बाहूबली 2- निजाम एरिया-      50 करोड़

बाहूबली 2- TN डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स- 47 करोड़

बाहूबली 2- कर्नाटक राइट्स-      45 करोड़

बाहूबली 2- केरल राइट्स -      10.5...

अब सवाल ये है ही नहीं कि कटप्पा ने बाहूबली को क्यों मारा, क्योंकि इस सवाल का जवाब अब दर्शकों से ज्यादा दूर नहीं है. सिर्फ तीन दिन का इंतजार और. अब सवाल ये है कि क्या बाहूबली फिल्म इंडस्ट्री के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

तो जवाब भी हां ही समझिए. 'बाहुबली 2: द कंक्लूज़न' के ट्रेलर ने ही इस बात को साबित कर दिया था कि ये फिल्म साल 2017 की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित होगी. और रिकॉर्ड तोड़ने की जहां तक बात है तो वो काम है बॉक्स ऑफिस का. जो रिलीज से पहले ही अपना कमाल दिखा चुका है.

फिल्म बाहुबली-2, 250 करोड़ की लागत से बनी फिल्म है. लेकिन इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही अपने बजट से दोगुने से भी ज्यादा कमा लिया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. कहा जा रहा है कि फिल्म ने डिस्ट्रीब्यूशन और सैटेलाइट राइट्स से 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है, लेकिन हमारे हिसाब से तो ये आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है.

एक नजर बाहूबली के अब तक के बिजनेस पर-  

बाहूबली 2- वेस्ट गोदावरी-    8.5 करोड़

बाहूबली 2- ईस्ट गोदावरी-    9.5 करोड़

बाहूबली 2- नेल्लोर डिस्ट्रिक्ट-  5.6 करोड़

बाहूबली 2- गुंटूर डिस्ट्रिक्ट -   11.6 करोड़

बाहूबली 2- उत्तरआंध्रा(विजाग)-  13.27 करोड़

बाहूबली 2- कृष्णा डिस्ट्रिक्ट -   9 करोड़

बाहूबली 2- रयालासीमा-        27 करोड़

बाहूबली 2- निजाम एरिया-      50 करोड़

बाहूबली 2- TN डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स- 47 करोड़

बाहूबली 2- कर्नाटक राइट्स-      45 करोड़

बाहूबली 2- केरल राइट्स -      10.5 करोड़

बाहूबली 2- हिंदी राइट्स -       120 करोड़

बाहूबली 2- नॉर्थ अमेरिका-       45 करोड़

बाहूबली 2- नॉर्थ अमेरिका-       45 करोड़

बाहूबली 2- ओवरसीज़ (अमेरिका के अलावा)- 45 करोड़

सैटेलाइट राइट्स- हिंदी वर्जन (सोनी)-       51 करोड़

सैटेलाइट राइट्स- तेलुगू,तमिल,कन्नड़, मलयालम वर्जन- 45 करोड़

ऑडियो राइट्स- लाहिरी म्यूज़िक-      4 करोड़

ऑडियो राइट्स हिंदी- ज़ी म्यूज़िक-     6 करोड़

डिजिटल स्ट्रीमिंग, एनिमेटेड सीरीज़, इंटरनेशनल वर्जन, टीवी सीरीज़, किताबें, ग्राफिक नॉवल आदि नॉन थिएटरिकल राइट्स करीब 60 करोड़ में दिए गए. ..............................................................

कुल- 687.97 करोड़

ये आंकड़े अलग अलग जगह आई रिपोर्ट्स के आधार पर बनाए गए हैं. असल आंकड़े इससे ज्यादा भी हो सकते हैं. फिलहाल इन्हें देखकर तो ये ही कहा जा सकता है कि करीब 700 करोड़ की कमाई तो ये फिल्म रिलीज़ से पहले ही कर चुकी है.

'बाहुबली: द बिगनिंग' का बजट 180 करोड़ था, जो बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल हुई और 600 करोड़ का बिज़नेस किया था. बाहुबली-2, 250 करोड़ की लागत से बनी है और इसका मुनाफा आप देख ही रहे हैं.

तीन दिन के बाद फिल्म रिलीज़ हो रही है और रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के रिलीज़ के शुरुआती तीन दिनों की सभी टिकट ऑनलाइन बिक चुकी हैं.

इतिहास की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म होगी-

अंदाज़ा लगाइए जो फिल्म रिलीज़ से पहले ही 700 करोड़ का कारोबार कर चुकी हो उसके लिए रिलीज़ के बाद 1500 करोड़ कमाना कौन सी बड़ी बात होगी. अगर ये फिल्म 1000-1500 करोड़ॉ के पायदान पर पहुंच जाती है तो ये भारतीय इतिहास की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन जाएगी. अब तक इस लिस्ट में सबसे पहला नाम फिल्म पीके(2014) का था जिसने वर्ल्डवाइड 792 करोड़ का कारोबार किया था. उसके बाद दंगल(2016) जिसने 730 करोड़ का कारोबार किया, फिर बाहुबली-द बिगनिंग(2015) जिसने 650 करोड़ का कारोबार किया था. उसके बाद बजरंगी भाईजान(2015) जिसने 626 करोड़ का करोबार किया फिर पांचवें पायदान पर है धूम-3(2013), जिसने 585 करोड़ का कारोबार किया था. तो इस हिसाब से बााहुबली-2 रिलीज से पहले ही बजरंगी भाईजान से ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है.

फिल्म बाहुबली 2 केवल भारत में ही 6000 पर्दों पर एक साथ रिलीज हो रही है. जिसका उत्साह हर तरफ अभी से दिखाई दे रहा है. कहना गलत नहीं होगा कि हम इतिहास बनते देख रहे हैं, हिंदुस्तानी सिनेमा का अनोखा इतिहास.  

ये भी पढ़ें-

तो क्या नहीं पता चलेगा... 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'

ट्रेलर से खुला राज, कटप्पा ने बाहुबली को नहीं मारा!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲