• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

नॉर्थ या साउथ नहीं इंडिया की फिल्म है बाहुबली 2...

    • अभिनव राजवंश
    • Updated: 30 अप्रिल, 2017 06:18 PM
  • 30 अप्रिल, 2017 06:18 PM
offline
बाहुबली 2 भारतीय सिनेमा को नए आयाम तक ले जा रही है. ये साफ है कि इस फिल्म ने बॉलीवुड की कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये फिल्म साबित करती है कि क्षेत्रिय सिनेमा भारत में कितना अहम है.

बाहुबली 2 की पहले ही दिन की कमाई 121 करोड़ रुपये है, कमाई का यह आकंड़ा ही बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की पूरी कमाई से भी ज्यादा है. वैसे भी अब तक बॉलीवुड की 53 फ़िल्में ही 100 करोड़ से ज्यादा का आकंड़ा पार कर सकी है. वैसे तो बॉलीवुड में बनने वाली फ़िल्में ही मुख्य रूप से भारत की आधी आबादी देखती है, मगर बाहुबली के जिस प्रकार की दीवानगी पूरे भारत में देखी जा रही है वैसा इससे पहले केवल रजनीकांत की कबाली के लिए ही देखी गयी थी.

भारतीय सिनेमा के लिए ये फिल्म मील का पत्थर हैभारत में बॉलीवुड के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं की फ़िल्में भी अलग-अलग राज्यों में देखी जाती है. क्षेत्रीय भाषाओं में मुख्य रूप से तेलुगु, तमिल, मलयालम, मराठी, बंगाली, पंजाबी और भोजपुरी भारत में देखी जाती हैं. हालाँकि, पिछले कुछ सालों से क्षेत्रीय सिनेमा ने जिस प्रकार का जलवा दिखाया है, वैसा कर पाना बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के लिए भी मुमकिन नहीं रहा है. मूल रूप से तमिल और तेलुगु में बनी फिल्म बाहुबली जब साल 2015 में हिंदी में भी रिलीज़ की गयी थी तब फिल्म के बारे में दर्शकों में उतनी उत्सुकता नहीं देखी गयी थी, मगर फिल्म अपनी दमदार कंटेंट और विश्वस्तरीय विजुअल इफेक्ट्स से दर्शकों के मन में ऐसी उतरी की इस फिल्म ने सफलता के नए रिकॉर्ड्स बना डाले और फिल्म का दूसरा पार्ट देखने के लिए लोगों में गजब की बेचैनी देखी गयी. अब जब दो साल बाद यह फिल्म वापस से सिनेमाघरों में आयी है तो लोग इसकी तुलना हॉलिवुड की कई बड़ी फिल्मों से कर रहे हैं, और साथ ही अधिकतर यह भी कहने से नहीं हिचक रहे कि भारत में अब से पहले ऐसी फिल्म शायद ही बनी हो. बाहुबली 2 के लिए लोगों में जैसा पागलपन देखा जा रहा है उसमें ऐसी पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म कमाई में 1000 करोड़ का आकंड़ा छू ले.

बाहुबली 2 में जिस तरह की भव्यता...

बाहुबली 2 की पहले ही दिन की कमाई 121 करोड़ रुपये है, कमाई का यह आकंड़ा ही बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की पूरी कमाई से भी ज्यादा है. वैसे भी अब तक बॉलीवुड की 53 फ़िल्में ही 100 करोड़ से ज्यादा का आकंड़ा पार कर सकी है. वैसे तो बॉलीवुड में बनने वाली फ़िल्में ही मुख्य रूप से भारत की आधी आबादी देखती है, मगर बाहुबली के जिस प्रकार की दीवानगी पूरे भारत में देखी जा रही है वैसा इससे पहले केवल रजनीकांत की कबाली के लिए ही देखी गयी थी.

भारतीय सिनेमा के लिए ये फिल्म मील का पत्थर हैभारत में बॉलीवुड के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं की फ़िल्में भी अलग-अलग राज्यों में देखी जाती है. क्षेत्रीय भाषाओं में मुख्य रूप से तेलुगु, तमिल, मलयालम, मराठी, बंगाली, पंजाबी और भोजपुरी भारत में देखी जाती हैं. हालाँकि, पिछले कुछ सालों से क्षेत्रीय सिनेमा ने जिस प्रकार का जलवा दिखाया है, वैसा कर पाना बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के लिए भी मुमकिन नहीं रहा है. मूल रूप से तमिल और तेलुगु में बनी फिल्म बाहुबली जब साल 2015 में हिंदी में भी रिलीज़ की गयी थी तब फिल्म के बारे में दर्शकों में उतनी उत्सुकता नहीं देखी गयी थी, मगर फिल्म अपनी दमदार कंटेंट और विश्वस्तरीय विजुअल इफेक्ट्स से दर्शकों के मन में ऐसी उतरी की इस फिल्म ने सफलता के नए रिकॉर्ड्स बना डाले और फिल्म का दूसरा पार्ट देखने के लिए लोगों में गजब की बेचैनी देखी गयी. अब जब दो साल बाद यह फिल्म वापस से सिनेमाघरों में आयी है तो लोग इसकी तुलना हॉलिवुड की कई बड़ी फिल्मों से कर रहे हैं, और साथ ही अधिकतर यह भी कहने से नहीं हिचक रहे कि भारत में अब से पहले ऐसी फिल्म शायद ही बनी हो. बाहुबली 2 के लिए लोगों में जैसा पागलपन देखा जा रहा है उसमें ऐसी पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म कमाई में 1000 करोड़ का आकंड़ा छू ले.

बाहुबली 2 में जिस तरह की भव्यता दिखाई गयी वह कई अंतराष्ट्रीय मानकों के करीब है और यह बॉलीवुड में फ़िल्में बनाने वालों के लिए अलग मानदंड स्थापित करती है. बॉलीवुड के फिल्मों पर दक्षिण भारत की सिनेमा का कितना असर होता है इसका अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में शुमार कई फ़िल्में दक्षिण की फिल्मों के रीमेक हैं इनमें वांटेड, रेडी, बॉडीगार्ड मुख्य हैं.

हालाँकि, पहले भी राष्ट्रीय अवार्डों में क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों ने बॉलीवुड की फिल्मों के ऊपर दबदबा बनाये रखा था, साउथ के स्टार्स भी बॉलीवुड के स्टार्स से कमतर नहीं थे, मगर साउथ की किसी फिल्म के लिए उत्तर भारत में ऐसी दीवानगी देखी नहीं गयी थी. मगर राजामौली ने बाहुबली और बाहुबली 2 के साथ नॉर्थ इंडिया के दर्शकों को भी अपना दीवाना बना दिया है, साथ ही साथ बाहुबली 2 के साथ भारतीय सिनेमा को नए आयाम भी दिए हैं ये नॉर्थ या साउथ की नहीं बल्कि इंडिया की एक बेहतरीन फिल्म है जो देश में सिनेमा की बेहतरी के लिए भी मील का पत्थर साबित होगी.

ये भी पढ़ें-

बाहुबली 2 देख चुके शख्स का खुलासा !

बाहुबली-2 के कटप्पा वाले सवाल से बड़े सवाल और हैं...

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲