New

होम -> टेक्नोलॉजी

 |  6-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 26 फरवरी, 2018 09:10 PM
श्रुति दीक्षित
श्रुति दीक्षित
  @shruti.dixit.31
  • Total Shares

नोकिया कंपनी एक बार फिर अपनी तेजी पकड़ रही है. एक समय में फोन की दुनिया का बादशाह नोकिया अब HMD ग्लोबल के अंडर है और जब से HMD ग्लोबल ने नोकिया को खरीदा है तब से ही कंपनी काफी बेहतर स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है. पिछले साल लॉन्च हुए नोकिया 3,5 फोन्स को काफी सराहना मिली थी. इस साल बार्सिलोना में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में नोकिया ने 5 नए फोन्स पेश किए.

इन फोन्स में नोकिया 8110 4G, नोकिया 6 (2018), नोकिया 7 प्लस, नोकिया 8 sirocco और अफोर्डेबल नोकिया 1 फोन शामिल है. नोकिया 1 की चर्चा सबसे ज्यादा है क्योंकि ये फोन एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर काम करने वाला स्मार्टफोन है जो सिर्फ 5500 रुपए में उपलब्ध होगा. बेहतर सॉफ्टवेयर के साथ इसमें काफी बेसिक फीचर्स हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो नोकिया के नए फोन्स की लिस्ट में सबसे पहले भारत में शिप होने वाला फोन बनेगा. ये अप्रैल तक भारत आ सकता है.

1. नोकिया 1-

कीमत- 68 यूरो (लगभग 5500 रुपए)

सबसे पहले तो बात करते हैं नोकिया वन के सॉफ्टवेयर की. गूगल ने पिछले साल ही एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) लॉन्च किया है जो एंट्री - लेवल स्मार्टफोन्स (सस्ते और कम फीचर्स वाले) के लिए है. इसमें अलग सेट है एप्स का जो कम हल्के स्पेसिफिकेशन वाले फोन में भी बेहतर काम करता है.

नोकिया, MWC 2018, स्मार्टफोन, तकनीक, नोकिया 1

नोकिया वन में दो टोन की पॉलिकार्बोनेट शेल बॉडी है. ये रिप्लेसेबल बैक कवर के साथ आता है और कई सारी एक्सेसरीज भी हैं.

इस फोन में 4.5 इंच की IPS डिस्प्ले स्क्रीन है और 1.1GHz का क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रेसेसर. इसी के साथ 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज.

इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा. बैटरी की बात करें तो इसमें 2150mAh पावर की बैटरी है जो कंपनी के हिसाब से 9 घंटे का टॉक टाइम और 15 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है. इसी के साथ, वाईफाई, GPS, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0, हेडफोन जैक जैसे सेंसर हैं.

हमारी राय- कुल मिलाकर फीचर्स को देखें तो ये एक बेहतरीन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लगता है. अगर किसी को ज्यादा फीचर्स की जरूरत नहीं है और ज्यादा बैटरी वाला बेहतर फोन चाहिए तो ये एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है.

2. नोकिया 8110 -बनाना फोन

कीमत- 79 यूरो (लगभग 6,300 रुपए)

जी हां, बिलकुल बनाना यानि केला फोन. ये स्लाइडर फोन है जो पुराने जमाने (ज्यादा पीछे नहीं जाइए 10-15 साल पहले) की याद दिलाता है. ये फोन मैट्रिक्स फिल्म से काफी लोकप्रिय हुआ था. इस फोन में स्लाइडर डिजाइन पुराना है, लेकिन एप सपोर्ट, 4G जैसे फीचर्स नए हैं.

नोकिया, MWC 2018, स्मार्टफोन, तकनीक, नोकिया 1

नोकिया 8110 4G फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है. 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 1500 mAh पावर की बैटरी जो कंपनी के हिसाब से 25 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देता है. फेसबुक, गूगल सब इसमें चला सकते हैं. वाईफाई, ब्लूटूथ 4.1, 4G सब इसके काम करता है.

हमारी राय- कुल मिलाकर ये या तो स्टाइल के लिए या फिर पुराने जमाने की याद रखने के लिए एक सेकंड्री फोन के हिसाब से रखा जा सकता है.

3. नोकिया 7 प्लस..

कीमत- 399 यूरो (लगभग 31,700 रुपए)

नोकिया 7 प्लस के साथ HMD ग्लोबल कंपनी ने आखिरकार डिजाइन को बेहतर बनाया है. बेजल लेस (edge-to-edge) डिस्प्ले के साथ इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है. इसकी बॉडी मेटालिक है.

नोकिया, MWC 2018, स्मार्टफोन, तकनीक, नोकिया 1

 

इस फोन में 4GB रैम, स्नैपड्रैगन 600 प्रोसेसर और 3800 mAH पावर की बैटरी है. इसी के साथ एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो फेस अनलॉक, 360 डिग्री ऑडियो रिकॉर्डिंग, डुअल-साइट कैप्चर, AI इमैजिन फीचर्स जैसे सेल्फी में मास्क लगाना, फोटो में लाइट को ठीक करना आदि शामिल हैं.

इसमें डुअल कैमरा सेटअप है. 12 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का एडिश्नल सेंसर इसे बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देगा. इसी के साथ, 2X ऑप्टिकल जूम भी है. bokeh फोटो (आउट ऑफ फोकस एरिया को आर्टिस्टिक ब्लर इफेक्ट देना) भी खींचे जा सकते हैं. फ्रंट कैमरा भी 16 मेगापिक्स का है.

हमारी राय- नोकिया 7 प्लस वाकई फीचर्स के मुताबिक काफी अच्छा स्मार्टफोन लग रहा है. इस बार नोकिया ने एक स्टाइलिश फोन बनाया है. साथ ही फोटोग्राफी के लिए अहम साबित हो सकता है.

4. नोकिया 6 (2018)

कीमत- 279 यूरो (लगभग 22,200 रुपए)

नोकिया 6 (2018) वेरिएंट कोई नया फोन नहीं है. ये पहले ही लॉन्च हो चुका था और चीन में बिक रहा था, लेकिन इसका ग्लोबल वेरिएंट लॉन्च किया है जो चीनी वेरिएंट के मुकाबले सॉफ्टवेयर में अलग है.

नोकिया, MWC 2018, स्मार्टफोन, तकनीक, नोकिया 1

इस फोन में स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर है जो 3 या 4GB रैम के साथ काम करता है. इसमें, 3000 mAh पावर की बैटरी है. इसमें भी नोकिया 7 प्लस की तरह सीरीज 6000 एल्युमीनियम बॉडी है. स्क्रीन 5.5 इंच की है और इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 32/64 जीबी है.

कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, इसी के साथ, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा है. इसमें भी 7 प्लस की तरह 360 डिग्री ऑडियो फीचर, और कैमरा फीचर्स हैं.

हमारी राय- नोकिया 6 अच्छा फोन है, लेकिन नोकिया 7 प्लस में थोड़े बेहतर फीचर्स मिलेंगे.

5. नोकिया 8 Sirocco

कीमत- 749 यूरो (लगभग 59,600 रुपए)

आईफोन 8, सैमसंग गैलेक्सी S9 आदि को टक्कर देने के लिए नोकिया ने नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च किया है और यकीनन ये थोड़ा आकर्षक तो है.

नोकिया, MWC 2018, स्मार्टफोन, तकनीक, नोकिया 1

ये सिर्फ 7.5 mm पतला है. फ्रंट ग्लास बॉडी है. फ्रंट ग्लास पैन कर्व्ड डिजाइन के साथ है. इस फोन में 5.5 इंच की क्वाड HD स्क्रीन है जो बेजल लेस है. इस फोन में 6GB रैम है. स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर हैय 128 GB का इंटरनल स्टोरेज है. 3250 mAH पावर की बैटरी है. ग्लास बॉडी के कारण वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है.

12+13MP ZEISS डुअल रियर कैमरा. इसी के साथ, 2X ऑप्टिकल जूम और कई सारे इफेक्ट के साथ फोटो खींचने की सुविधा. 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा. ये फोन डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंट भी है और OZO ऑडियो रिकॉर्डिंग तकनीक और Bothie फोटो मोड के साथ आता है जो पिछले साल ही लॉन्च हुए हैं.

हमारी राय - फ्रंट कैमरा स्पेसिफिकेशन शीट में कुछ कम लग रहा है, लेकिन अगर बाकी फीचर्स देखें तो ये एक पूरा फ्लैगशिप किलर है.

ये भी पढ़ें-

ऐसे स्पीकर जो सिर्फ अरबपति ही खरीद सकते हैं..

गूगल पर कभी सर्च न करें ये 6 चीजें, हो सकता है नुकसान!

 

लेखक

श्रुति दीक्षित श्रुति दीक्षित @shruti.dixit.31

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय