New

होम -> समाज

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 31 अगस्त, 2017 12:46 PM
रिम्मी कुमारी
रिम्मी कुमारी
  @sharma.rimmi
  • Total Shares

गुरमीत राम रहीम. डेरा सच्चा सौदा. ये नाम आज हर घर में गूंज रहे हैं. गुरमीत राम रहीम कहने को तो एक धर्मगुरु था, लेकिन शौक हरफनमौला वाले थे. एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, संगीतकार, गीतकार, गायक, लेखक, रॉकस्टार सब. वैसे अगर बाबा के इतने गुणों को पढ़कर आपको खुद पर तरस आ रहा है तो थोड़ा ठहर जाइए. पिक्चर अभी बाकी है!

बाबा इंटीरियर डिजाइनिंग में भी माहिर था. डेरे के सारे इंटीरियर उसने खुद ही डिजाइन किए थे. डेरा का आर्किटेक्ट भी बाबा ही है. अपने कपड़ों को भी बाबा खुद ही डिजाइन करता था. बाबा के पांच करोड़ अनुयायी हैं. अब ऐसे रंग-बिरंगे, मस्तमौला, सर्वगुण संपन्न बाबा की भक्ति कौन नहीं करना चाहेगा! भक्ति न सही, लेकिन एक बार पलटकर तो देख ही लेगा.

चक्कर आ रहा है? अरे रुकिए-रुकिए, थोड़ा और सुन लीजिए. गाड़ियों का शौक भी बाबा खूब रखता था. लेकिन जानने वाली बात ये है कि अपनी गाड़ियों को नया-नया रंगरूप भी खुद बाबा ही देता था! जब पुलिस बाबा के गैरेज में पहुंचे, तो वहां बाबा के कपड़ों की तरह रंग-बिरंगा चोला ओढ़ा अजीबोगरीब गाड़‍ियां मिलीं.

बुगाती

इस कार को देखिए. बुगाती लग रही है ना? 'भगवान' राम रहीम का रथ है ये. इसे बुगाती की शक्ल देने के लिए बाबा ने एक गरीब होंडा अकोर्ड की खाल उतार दी है. हालांकि इंजन तो अकोर्ड का ही है लेकिन डिजाइन बुगाती का इस्तेमाल कर लिया है.

Baba Ram Rahim, car'भगवान' बाबा राम रहीम का रथ

एग्रोजेटर

हीरो होंडा करीज़मा के साथ ये करिश्मा हुआ है. बाबा जी को करीज़मा के साथ ये खेल करने का आइडिया शायद पियाजिओ एमपी3 स्कूटर से आया होगा. अब इस 3 पहिए एग्रोजेटर का क्या फायदा है? गांवों में ये गाड़ी मरीजों को ढोने का काम आसान बना देती है.

Baba Ram Rahim, carकरीजमा के साथ ये करिश्मा. उफ्फ...

सैंट्रो : सैंट्रो तो अब कटरीना कैफ के लुक में आ गई!

Baba Ram Rahim, carइसके आगे कैटरीना भी फेल है

जिप्सी : एक जिप्सी ने अपने को गंवाकर ये शक्ल पाई.

Baba Ram Rahim, carये अत्याचार. इंसान को नहीं छोड़ा तो ये तो कार हैं

बाबा के कुछ और मैकेनिक करामातों की एक झलक देख लीजिए-

Baba Ram Rahim, carमेरी राम प्यारी

Baba Ram Rahim, car

Baba Ram Rahim, carमंगल पर जाना है तो ये उड़नतश्तरी है ना!

Baba Ram Rahim, carसाहिबे दिल ने इस कार के दिल को खून के आंसू रुलाया होगा

Baba Ram Rahim, Chandigarhकीड़ा नहीं, कार है भईया

Baba Ram Rahim, carऐसे करामात करने के लिए टैलेंट चाहिए होता है बॉस

बाबा के कारों का काफिला भी तो देखिए. रश्क कीजिए अपनी कम दिमागी पर. कुछ नहीं कर पाए जीवन में.

Baba Ram Rahim, car

Baba Ram Rahim, carकाफिला इसे कहते हैं

बाबा की कारों के इस काफिले को देखकर एक ही बात हो सकती है- आप बाबा को जी भरकर कोस सकते हैं कि कितनी अकूत संपत्ति जमा कर ली थी.

ये भी पढ़ें-

क्यों तुम्हें माफ कर दें गुरमीत !

मुंबई का एक फ़ाइव स्टार होटल गुरमीत राम रहीम को कभी नहीं भूलेगा...

वक्त बाबा राम रहीम को कोसने का नहीं खुद से घृणा करने का है

लेखक

रिम्मी कुमारी रिम्मी कुमारी @sharma.rimmi

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय