New

होम -> सोशल मीडिया

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 21 जुलाई, 2017 05:07 PM
मोहित चतुर्वेदी
मोहित चतुर्वेदी
  @mohitchaturvedi123
  • Total Shares

विराट कोहली की मनोकामनाएं पूरी हुईं. उन्हें अपना मनपसंद कोच मिल चुका है और वो श्रीलंका सीरीज खेलने पहुंच गए हैं. जाने से पहले विराट और रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने टीम की स्ट्रेटेजी मीडिया के सामने रखी. कॉन्फ्रेस में कप्तान के साथ-साथ कोच शास्त्री भी कॉन्फिडेंट नजर आए. लग रहा था जैसे बसीसीआई ने नहीं बल्कि रब ने इनकी जोड़ी बना दी हो.

प्रेस कॉन्फ्रेंस की एक फोटो काफी वायरल हो रही है. जहां विराट कोहली कुछ कह रहे हैं और रवि शास्त्री उन्हें मुस्कुराकर देख रहे हैं. ट्विटर पर लोगों ने इस फोटो के साथ दोनों का खूब मजाक उड़ाया. ये फोटो देखकर आपको हंसी आने की पूरी गारंटी है क्योंकि इस फोटो के साथ लोगों ने जो लाइनें जोड़ी हैं. वो वाकई हंसने पर लोटपोट करने वाली हैं.

kohli_072017040303.jpgkohli1_072017040308.jpgkohli2_072017040315.jpgkohli3_072017040318.jpgkohli4_072017040324.jpgkohli5_072017040338.jpgkohli6_072017040349.jpg

लोगों ने भले ही ससुर-दमाद, होनहार बेटे और खुश पिता और न जाने क्या-क्या रिश्ते जोड़ दिए हों. लेकिन पिक्चर कुछ और ही है. क्या आपको पता है विराट कोहली रवि शास्त्री को क्यों सबसे बेस्ट कोच मानते हैं ? आइए आपको बताते हैं.

जब रवि शास्त्री टीम इंडिया के डायरेक्टर बने थे तो वो कप्तान धोनी से ज्यादा कोहली को पसंद करते थे. धोनी के संन्यास लेने के बाद विराट कोहली टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बने. इंग्लैंड सीरीज के दौरान विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे. उस वक्त रवि शास्त्री ने उनका पूरा ध्यान रखा और वापस फॉर्म में लौटने के लिए खूब महनत की. जिसका कारण ये मिला कि टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और विराट कोहली की फॉर्म लौट आई. जिसके बाद दोनों के बीच अच्छा कनेक्शन हो गया.

एक कारण ये भी है कि रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली का व्यक्तित्व एक सा है. दोनों की क्रिकेट को लेकर सोच बिलुकल एक जैसी है. शास्त्री और कोहली को आक्रामक, बेखौफ और बिंदास अंदाज में क्रिकेट खेलना पसंद है. इन दोनों का ही फंडा विरोधियों के बारे में ज्यादा ना सोचते हुए अपनी ताकत पर भरोसा करना है. साथ ही रवि शास्त्री कप्तान विराट कोहली को खुली छूट देते हैं, पूरी आजादी देते हैं जिसका नमूना हम उनके टीम डायरेक्टर रहते हुए कई बार देख या पढ़ चुके हैं. अब दोनों फिर साथ हैं. अब ये देखना होगा इस बार दोनों मिलकर क्या चमतकार करते हैं.

ये भी पढ़ें- 

रवि शास्‍त्री और बीसीसीआई ने एक साथ 7 सीनियर खिलाडि़यों की छुट्टी कर दी !

रवि शास्त्री से ज्यादा दिलचस्प है जहीर और द्रविड का चयन

कोच मामले में सौरव ने विराट के सामने घुटने नहीं टेके

लेखक

मोहित चतुर्वेदी मोहित चतुर्वेदी @mohitchaturvedi123

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय