New

होम -> सोशल मीडिया

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 24 अप्रिल, 2017 02:20 PM
पारुल चंद्रा
पारुल चंद्रा
  @parulchandraa
  • Total Shares

हाथों में कार्ड लेकर अपनी बात लोगों तक पहुंचाना आजकल काफी चलन में है. पिछली बार दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर ने अपनी बात इन्हीं कार्ड्स के जरिए लोगों तक पहुंचाई और अब बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बात कार्ड्स के जरिए कह रहे हैं.

nawazuddin-siddiqui-_042417021741.jpg

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक वीडियो अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है जिसमें उनका कहना है कि उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट करवाया है. जिसके नतीजे चौंकाने वाले हैं. नवाजुद्दीन का कहना है कि वो 16.66 % हिंदू हैं, 16.66 % मुस्लिम हैं, 16.66% सिख हैं, 16.66 % ईसाई हैं, 16.66 % बैद्ध हैं, और 16.66 % दुनिया के बाकी बचे हुए धर्म के हैं. लेकिन जब उन्होंने अपनी आत्मा को खोजा तो पाया कि 100% आर्टिस्ट हैं.

देखिए वीडियो-

इस वीडियो के जरिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी लोगों तक सिर्फ एक ही बात पहुंचाना चाहते हैं कि एक कलाकार चाहे किसी भी धर्म से ताल्लुक रखता हो, लेकिन सबसे पहले वो एक कलाकार ही होता है.

ये भी पढ़ें-

देखिए वो रामलीला जो कभी पूरी नहीं हुई...

'सरकार के भरोसे मत बैठिए, का पता...'

लेखक

पारुल चंद्रा पारुल चंद्रा @parulchandraa

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय