New

होम -> सियासत

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 07 जून, 2015 02:43 PM
कुमार अभिषेक
कुमार अभिषेक
  @kr.abhishek.52
  • Total Shares

दिल्ली में आज बिहार चुनाव के मद्देनजर गठबंधन पर महामंथन होगा. इस दौरान नीतीश और लालू आमने सामने बैठकर गठबंधन के भविष्य पर फाइनल बात करेंगे वहीं दूसरी और नीतीश कुमार ने बिहार में खुद के नाम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. मोदी और केजरीवाल की तरह नीतीश कुमार ने भी खुद को पार्टी, चुनाव चिन्ह और गठबंधन से ऊपर कर लिया है. पटना में अचानक ही नीतीश कुमार के बड़े-बड़े होर्ड़िग अवतरित हुए हैं, जिनमें नीतीश कुमार की ब्रांड़िग अगले मुख्यमंत्री के तौर पर साफ कर दी गई है.
 
प्रशांत किशोर ने कमान संभालते ही अपना अभियान शुरू कर दिया है. इसमें पहली शुरुआत होर्डिंग से हुई. इन्कम टैक्स चौराहे पर भाजपा की जगह नीतीश कुमार का होर्डिंग नजर आया. यह होर्डिंग जदयू की नहीं, बल्कि नीतीश कुमार का ही है. इसमें स्लोगगन लिखा है- आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर एक बार नीतीश कुमार. हालांकि इसका बैकग्रांउड हरे रंग है, जो राजद और जदयू दोनों के झंडे का रंग है.
 
नीतीश से जुड़ें, जदयू से नहीं
होर्डिंग पर एक नंबर लिखा हुआ है- 90062 90062. इस नंबर पर कॉल करने पर वह मिस्डकॉल हो जाता है और तुरंत मैसेज आता है- हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद. आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर एक बार नीतीश कुमार. भाजपा या लोजपा के मिस्डकॉल अभियान का मकसद पार्टी की सदस्यता बढ़ाना की कोशिश था. लेकिन नीतीश के कैंपेन में "आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर एक बार नीतीश कुमार" के नारे को पुख्ता करने की कोशिश की जा रही है.
 
अभियान में सावधानी
नीतीश कुमार के अभियान में एक बड़ी सावधानी बरती जा रही है कि सहयोगी नाराज न हो जाएं. इसलिए शुरुआती दौर में सिर्फ नीतीश के चेहरे की मार्केटिंग की जा रही है. सरकार की उपलब्धियों का अभी कोई बखान नहीं किया गया है. फिलहाल ‘नीतीश का भूत’ सहयोगियों पर सवार करने की कोशिश हो रही है. इसलिए जदयू के बजाए नीतीश का चेहरा चमकाया जा रहा है. इसके फायदे-नुकसान का आकलन बाद में होगा, लेकिन खबरों में बने रहने के लिए मुद्दों की बाढ़ आने वाली है.
 
बहरहाल साफ है कि नीतीश कुमार ने अपने नाम को हर हाल में आगे बढाने और मोदी-केजरीवाल की तर्ज पर खुद को आगे करने का फैसला कर लिया है, जो लालू को चिढाने के लिए भी काफी है.

#बिहार, #नीतीश कुमार, #मुख्यमंत्री, बिहार, नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

लेखक

कुमार अभिषेक कुमार अभिषेक @kr.abhishek.52

लेखक लखनऊ में टीवी टुडे के विशेष संवाददाता हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय