जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने की बात होते ही वहां जमीन खरीदने की बात चल पड़ी!
कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्य को लेकर आए इस फैसले से पूरे देश में उत्साह है. लोग सरकार के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जिन्हें देखकर लोगों के उत्साह को समझा जा सकता है.
-
Total Shares
कश्मीर को लेकर इतने दिनों से जो कयास लगाए जा रहे थे उसपर अब जाकर विराम लग गया. गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का संकल्प राज्यसभा में पेश किया है. इसके तहत जम्मू कश्मीर के लिए वो अहम फैसले लिए गए जो अब तक कोई नहीं कर सका था. जैसे-
* धारा 370 को हटाया गया, अब सिर्फ 370 का खंड 1 लागू होगा.
* जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म, अब जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश होगा. जहां देश की राजधानी दिल्ली की तरह ही विधानसभा होगी.
* जम्मू कश्मीर में दोहरी नागरिकता खत्म अब जम्मू कश्मीर के नागरिक भारतीय नागरिक होंगे.
* जम्मू कश्मीर का अब अलग झंडा नहीं होगा, तिरोगा की राष्ट्रीय धव्ज होगा.
* जम्मू कश्मीर में अब भारत के राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान अपराध होगा.
* आरटीआई और सीएजी जैसे कानून लागू होंगे
* जम्मू कश्मीर में बाकी राज्यों के लोग भी जमीन खरीद सकेंगे.
* जम्मू कश्मीर में पहले राज्यपाल शासन का अधिकार था अब राष्ट्रपति शासन का अधिकार होगा
* जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया गया है. लद्दाख को भी केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है.
ये तो हर कोई जानता था कि सरकार जम्मू-कश्मीर में कोई बड़ा फैसला लेने जा रही है, लेकिन वो फैसला ये होगा इसपर लोगों को संशय था. कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्य को लेकर आए इस फैसले से पूरे देश में उत्साह है. लोग सरकार के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जिन्हें देखकर लोगों के उत्साह को समझा जा सकता है.
लोगों को इस बात का आभास भी है कि ये ज कर दिया गया है वो कितना बड़ा काम था. और इसमें कितना खतरा था.
Indians to Amit Shah. #Article370 pic.twitter.com/aEba8bvoJb
— traurig (@lazy_blockhead) August 5, 2019
Removal of #Article370 by amit shah is like pic.twitter.com/m1INKxhM6b
— Abhishek (@Abhishe46762926) August 5, 2019
#Article370 the most bad ass home minister india has ever seen???????????? pic.twitter.com/z9s4pSfg59
— Arav_debonair (@AravDebonair) August 5, 2019
.its such a big Very BIG and historic move. #KashmirParFinalFight #Article370 pic.twitter.com/KEuBEI15BF
— Harvinder Singh (@hrry9552) August 5, 2019
कुछ तो कश्मीर के नताओं के लिए भी दुख जता रहे थे
Condition of omar Abdullah and mehbooba mufti right now#Article370 #Art35A #KashmirHamaraHai pic.twitter.com/7WfrWuLaGv
— abhii (@AbhishekBinda16) August 5, 2019
लोगों ने अपने तरीके से ये भी बताया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है. और अब फख्र से ये कहा जा सकता है.
Finally #Article370 pic.twitter.com/J1cJCt6Y1o
— Ashim Bhargav (@AshimBhargav) August 5, 2019
अब जम्मू कश्मीर में तिरंग फहरेगा, इसको लोकर भी देश के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं.
ONE NATION - ONE FLAG
I Always Get Gossebumps Whenever I See Our Flag Waving ????
Vande Matram ????????????????#Article370 pic.twitter.com/V7KlnkzisR
— ROMEO™ (@Akshays_Beast) August 5, 2019
One flag????????One NationOne Constitution Long live India????????Historic step taken by indian government. #Article370 pic.twitter.com/P1FZacd7qb
— Ankit Amirwas???????? (@Ankitsh80056526) August 5, 2019
Jokes apart..Ache din for j&k citizens #Article370 pic.twitter.com/cH6ubmB4b1
— Anisha Sharma (@Anisha84507588) August 5, 2019
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बहुत पुरानी तस्वीर खूब शेयर की जा रही है जिसमें वो 370 हटाए जाने की मांग को लेकर एक धरने पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीर मोदी की राजनीति के शुरुआती दिनों की दिखाई दे रही है.
It’s all started with a dream #Article370 pic.twitter.com/KNPM4AytxG
— Shiva Ganesh (@iamshivaganesh) August 5, 2019
अब जब जम्मू कश्मीर में कोई भी जमीन खरीद सकता है तो इस बात पर लोगों का ह्यूमर भी खूब निकला.
This is what my one vote did #Article370 pic.twitter.com/Mn2XnmJsQv
— Rohan Goel (@therohangoel) August 5, 2019
BREAKING: Rover Vadra is on the way to buy land in J&K.#Article370 pic.twitter.com/u4FqIbdtOo
— Farrago Abdullah (@abdullah_0mar) August 5, 2019
#Article370 #KashmirParFinalFight Article 370 revoked .UPSC wale - pic.twitter.com/Q91Gf9dnTd
— Shailesh Rathod (@RShailesh7) August 5, 2019
Friendship goals be like ???????? #KashmirHamaraHai #PictureReleased#MovieToCome pic.twitter.com/lpBjpkDFPo
— __BAAS__KAR???? (@SubhashViplav) August 5, 2019
जो भी हुआ अच्छा हुआ. कश्मीर को फिर से जन्नत बनाने की दिशा में रखा गया ये कदम चैन और सुकून लेकर आएगा. और ये बात जब कश्मीर से ही आए तो इस फैसले पर और भी फख्र होता है. कश्मीर में जब इस फैसले के बारे में पूछा गया तो जवाब आया- 'इस फैसले से आने वाली पीढ़ी चैन की नींद सोएगी.' फिलहाल तो 5 अगस्त की तारीख इतिहास में दर्ज हो गई है.
ये भी पढ़ें-
मोदी सरकार के धारा 370 को हटाने पर भूचाल की असली वजह...
शक मत करिए, अमित शाह कश्मीर मामले में अपना चुनावी वादा ही निभा रहे हैं
कश्मीर से जुड़ी धारा 370 पर पाकिस्तान का 'ऐतराज़' क़ाबिल-ए-कुटाई है!
आपकी राय