New

होम -> टेक्नोलॉजी

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 06 फरवरी, 2017 08:41 PM
श्रुति दीक्षित
श्रुति दीक्षित
  @shruti.dixit.31
  • Total Shares

'दाग अच्छे हैं', ये टैगलाइन तो आपने सुनी ही होगी. ये लाइन बोलकर दाग लगे कपड़ों को धो दिया जाता है. अब सोचिए कि अगर ऐसा किसी फोन के साथ हो तो? एक रिसर्च कहती है कि स्मार्टफोन में टॉयलेट सीट से ज्यादा कीटाणु होते हैं. शायद ये बात कोरियन स्मार्टफोन कंपनी कायोसेरा (Kyocera) ने काफी सीरियसली ले ली. तभी तो वॉशेबल फोन लॉन्च कर दिया. इस फोन की खासियत ये है कि इसे साबुन और पानी से धोया जा सकता है. अब ये हुई ना कुछ अजीब बात.

ये पहली बार नहीं है कि ऐसा कोई अजीब फोन अपने फीचर्स के कारण नहीं बल्की बॉडी की वजह से फेमस हो रहा है. तो चलिए देखते हैं पिछले दो साल में लॉन्च हुए 5 वियर्ड बॉडी फोन्स...

1. राफ्रे-

ये लेटेस्ट और सबसे अनोखा फोन है. रेफ्रे को आप साबुन से धो सकते हैं. तो अगली बार जब कहीं गिर जाएगा तो उसे कपड़े से साफ करने की जगह सीधे धोया जा सकता है.

2. कैट S60

इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि ये फोन मिलिट्री स्टैंडर्ड के हिसाब से है. यानी 5 मीटर पानी के नीचे 60 मिनट तक रह सकता है. अगर आप इसे 1.8 मीटर की ऊंचाई से भी गिराएंगे तो भी इसे कुछ नहीं होगा. 6 मीटर तक गिरने पर फोन में हल्के स्क्रैच पड़ेंगे. इसके अलावा, ये फोन इतना टफ है कि इसे कैसे भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस फोन की एक और खास बात ये है कि ये दुनिया का पहला थर्मल कैमरे वाला फोन है.

smartphones_651_020617045357.jpg

3. फेयरफोन 2 स्लिम

ये दुबला पतला फोन इस लिस्ट में है क्योंकि इसे आसानी से रिपेयर किया जा सकता है. जी हां, अगर स्क्रीन खराब हो गई है, डिस्प्ले उड़ गया है या कैमरा की कोई दिक्कत है. आप घर बैठे खुद इस फोन के पार्ट्स बदल सकते हैं.

smartphones_652_020617045406.jpg

4. योटाफोन 2

योटाफोन 2 की खासियत ये है कि इस फोन में दो स्क्रीन हैं. एक आगे एक पीछे. पीछे वाली स्क्रीन ई-रीडर का काम करती है और इसे आप किसी भी आम ई-रीडर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. दूसरी स्क्रीन मल्टीमीडिया स्क्रीन है जिसका इस्तेमाल बाकी कामों के लिए किया जा सकता है. ये किसी आम फोन की तरह है बस फर्क दूसरी स्क्रीन का है.

smartphones_653_020617045417.jpg

5. AQUOS क्रिस्टल

फोन में टीवी जैसी स्क्रीन मिले तो आपके लिए ये नया एस्पीरियंस हो सकता है. कम से कम मेरे लिए तो है. इस फोन की खूबी इसकी स्क्रीन ही है. बिल्ट क्वालिटी कुछ ऐसी है कि स्क्रीन में एज नहीं है. मतलब पूरी स्क्रीन किसी फिल्मी पर्दे की तरह दिखेगी.

smartphones_654_020617045426.jpg

इसके पहले भी हुए हैं कई तरह के एक्सपेरिमेंट...

सिर्फ पिछले दो सालों को ही नहीं उसके पहले के समय को देखा जाए तो भी जब से फोन आने शुरू हुए हैं तब से कोई ना कोई इनोवेशन अपवाद जरूर रहा है. इनमें से कुछ हैं-

- Haier Pen phone

जैसा की नाम से प्रतीत होता है ये फोन पेन की तरह दिखता है. इस फोन के बटन बहुत छोटे हैं. रियर कैमरा है और इसे जॉयस्टिक से ऑपरेट किया जाता है.

smartphones_655_020617045438.jpg

- Motorola FlipOut

2.8 इंच का ये फोन टच स्क्रीन फोन था. 2010 में लॉन्च हुए फ्लिपआउट को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था और ये एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता था. इसकी सबसे खास बात इसका डिजाइन ही थी.

smartphones_656_020617045455.jpg

- Nokia 7600

आपमें से कई लोगों का ये पहला फोन हो सकता है. ये फोन अपने जमाने के सबसे स्टाइलिश फोन्स में से एक था. आखिर फोटो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है.

smartphones_657_020617045521.jpg

- Nokia N Gage

अगर आप 00 के दशक और नोकिया को जानते हैं तो इस फोन को भी पहचानते ही होंगे! गेमिंग कंसोल की तरह दिखने वाला ये फोन खास तौर पर गेमर्स के लिए बनाया गया था और इसीलिए इसका डिजाइन कुछ ऐसा था.

smartphones_658_020617045539.jpg

ये भी पढ़ें-

- झूठ हैं स्मार्टफोन से जुड़ी ये 10 बातें जिन्हें आप मानते हैं सच

- मेड इन इंडिया वाला iphone कितना सस्ता होगा? जानिए...

लेखक

श्रुति दीक्षित श्रुति दीक्षित @shruti.dixit.31

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय