New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 19 अगस्त, 2016 03:37 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

पद्मश्री से सम्मानित पीवी सिंधू ने रियो ओलंपिक्स में वो कर दिखाया है जो अब से पहले कभी नहीं हुआ. इस सधी हुई खिलाड़ी रियो आलंपिक में अपना सबसे आक्रामक खेल दिखाया है. भारत अब सिंधू से सिर्फ गोल्ड चाहता है. 21 साल की इस खिलाड़ी ने भारत का नाम पूरे विश्व में रौशन किया है.

आज शाम देशभर की निगाहें फाइनल मुकाबले पर टिक जाएंगी, लेकिन उससे पहले एक नजर सिंधू की इन तस्वीरों पर भी डालिए, जो उनके व्यक्तित्व का एक अलग चेहरा सामने ला रही हैं, चैंपियन की छवि से एकदम जुदा ये सिंधूं की ये तस्वीरें आपने पहले कभी नहीं देखी होगी.

5_081916023652.jpg
 खेल ही जिनका लक्ष्य है
3_081916023704.jpg
 ज्वाला गट्टा के साथ मस्ती के पल
4_081916023713.jpg
 इनके पैरों की लंबाई ही इनकी ताकत है
7_081916023724.jpg
'हमेशा यकीन करो कि कुछ बहुत ही अच्छा होने को है'
13_081916023739.jpg
 संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए सिंधू
15_081916023754.jpg
 'एक महिला का सबसे खूबसूरत गहना उसकी मुस्कुराहट है'
16_081916023806.jpg
'एक बहन से ज्यादा बेहतर दोस्त और कोई नहीं होता'
17_081916023816.jpg
 मैच से पहले
18_081916023828.jpg
 अपने कोच को टीचर्स डे विश करते हुए सिंधू
convocation_081916023840.jpg
वेल्स यूनिवर्सिटी में डी.लिट की उपाधि मिलने पर माता-पिता के साथ सिंधू
ciathezumaascwm_081916023851.jpg
'फादर्स डे पर पापा को ढ़ेर सारा प्यार'
12363062_91390235201_081916023907.jpg
 तिरुपति जाते वक्त ट्रेन में अपनी मां के साथ सिंधू
8_081916023928.jpg
'अपने ख्वाबों को जियो'
11_081916024006.jpg
सेल्फी लेना भला किसे अच्छा नहीं लगता
sindhu_081916025637.jpg
मॉडलिंग भी की है सिंधू ने
cbv_cyxusaadfz3_081916032004.jpg
 राष्ट्रपति से पद्मश्री पुरस्कार लेते हुए

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय