New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 08 अगस्त, 2016 05:09 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

चीन को ओलंपिक की महाशक्ति तो कहा ही जाता है लेकिन अब उसकी महिला फुटबॉल खिलाड़ी टैन रुयिन ने जैसा जोरदार प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए लग रहा है कि चीन फुटबॉल की भी महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है. टैन रुयिन ने ये गोल रियो ओलंपिक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चीन की 2-0 से जीत के दौरान दागा था.

चीन की 22 वर्षीय मिडफील्डर टैन ने ये गोल दूसरे हाफ के 87वें मिनट में दागा. टैन के इस गोल की खासियत ये थी कि उन्होंने इसे 40 मीटर की दूरी से दागा था और उनका सटीक निशाना गोल के अंदर जा समाया. टैन के इस कमाल से हतप्रभ दक्षिण अफ्रीकी गोलकीपर जब तक कुछ समझ पातीं गेंद गोल के अंदर जा चुकी थी.

यह भी पढ़ें: रियो ओलंपिक का सबसे वीभत्स वीडियोः जिमनास्ट का पैर टूटा, दुनिया ने लाइव देखा

टैन के इस कारनामे ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया और पूरी दुनिया में इस गोल की चर्चा होने लगी. सोशल मीडिया पर तो जैसे इस बेहतरीन गोल से धूम मच गई और लोग धड़ाधड़ ट्वीट्स करने लगे. चीन ने दक्षिण अफ्रीका से ये मैच 2-0 से जीत लिया, टैन के अलावा चीन के लिए एक और गोल गु याशा ने पहले हाफ के स्टॉपेज टाइम में किया था.

यह भी पढ़ें ...तो यह है फुटबॉल का BEST GOAL

देखें: टैन रुयिन द्वारा दागा गया जादुई गोल

 देखें टैन के इस शानदार गोल पर सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहाः

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय