New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 17 जून, 2017 05:03 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

क्रिकेट और विवादों का चोली-दामन का साथ है. खासकर अगर भारत-पाकिस्तान का मैच हो, वो भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल तो पानी में भी आग लग जाती है. अब चाहे ये विवाद सही हो या फिर मनगढंत लेकिन हो सकता है कि कुछ तो सच्चाई होगी ही इसमें.

रविवार 18 जून को ओवल के मैदान में भारत-पाकिस्तान भिड़ेंगे. लेकिन इस मैच के ठीक पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी आमिर सोहेल ने पाकिस्तान की टीम पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाकर तूफान खड़ा कर दिया है. सोहेल ने कहा है कि- 'पाकिस्तान की वन-डे टीम के कप्तान सरफराज अहमद और उनके लड़कों के पास खुशी मनाने की कोई वजह नहीं है. क्योंकि चैंपियन्स ट्राफी के फाइनल में वो अपने बेहतर प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि "दूसरे कारणों" की मदद से पहुंचे हैं.'

मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, सोहेल ने अपने में पाकिस्तान पर "मैच फिक्सिंग" के आरोप लगाए हैं.

सोहेल ने कहा: 'सरफराज को यह बताना चाहिए कि आपने कोई ग्रेट काम नहीं किया है. बल्कि मैच को जीतने में किसी और ने आपकी मदद की है. सरफराज, आपके लिए ऐसा कोई कारण नहीं है कि आप बहुत खुश हों. हम सब जानते हैं कि पर्दे के पीछे क्या खेल होता है. मैं उस डिटेल में नहीं जाना चाहता कि पाकिस्तान को मैच किसने जीतवाया है. अगर पूछा जाए, तो मैं कहूंगा कि प्रशंसकों की प्रार्थना और अल्लाह ने उन्हें खेल में जीत दिलाई है. उन्हें फाइनल में बाहरी कारणों की वजह से लाया गया है न की उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से. लड़कों को अब अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान देने की जरूरत है.'

ये याद रखने की जरुरत है कि चैपियन्स ट्राफी की शुरूआत में पाकिस्तान ग्रुप स्टेज को भी पार कर पाएंगे इस पर लोगों को संदेह था. सीरीज के पहले मैच में भारत से हारने के बाद दक्षिण-अफ्रीका और श्रीलंका से जीतने के लिए पाकिस्तानी टीम को लोगों की दुआ और अल्लाह के करम की जरूरत थी. जो उन्हें मिली और डकवर्थ-लुई के आधार पर वो दक्षिण-अफ्रीका और श्रीलंका से पार पा गया. इसके बाद टूर्नामेंट की फेवरेट टीम और मेजबान इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर वो फाइनल में भी पहुंच गया. लेकिन बिना किसी भी सबूत के भी कमजोर माने जाने वाले पाकिस्तान की टीम पर 'मैच-फिक्सिंग' और 'बाह्य कारकों' को जीत का कारण बताना गलत है.

सोशल मीडिया पर सोहेल के क्लिप के वायरल होते ही लोगों ने उनके कमेंट पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी.

सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि टीम के बारे में उनका ये कमेंट पूरी तरह से बेकार है. सोहेल की इस टिप्पणी से पहले ही अंडरडॉग मानी जाने वाली टीम का मनोबल गिरेगा जिसकी अभी जरूरत नहीं थी. हालांकि पाकिस्तानी टीम को पूर्व भारतीय क्रिकेटरों सौरव गांगुली और हरभजन सिंह का साथ मिला और दोनों ने ही आमिर सोहेल के इस कमेंट को हास्यास्पद बताया.

गांगुली ने इंडिया टुडे को बताते हुए कहा-'सरफराज (अहमद) और उनके लड़कों के लिए इस तरह की बातें कोई नई नहीं है और उन्हें इसकी आदत है. ये कोई पहली बार नहीं है जब मैं इन सब बातों को सुन रहा हूं. और आखिर पाकिस्तान फाइनल में अपनी योग्यता को कैसे प्रभावित कर सकता है?'

हरभजन ने कहा- 'ये सब कोरी बातें हैं और मुझे यकीन है कि ये लोग जल रहे हैं. उन्होंने सोचा भी नहीं था कि पाकिस्तान यहां तक पहुंच जाएगा. यहां तक कि मैंने भी नहीं सोचा था कि वे फाइनल तक पहुंच जाएंगे. उन लोगों ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. और मुझे बहुत बुरा लगता है जब कोई इतनी कड़ी मेहनत करके यहां तक पहुंचता है और पूर्व कप्तान या पूर्व खिलाड़ी उस टीम के बारे में बुरी बात करते हैं.'

हालांकि, पूर्व पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज ने समा टीवी पर अपने बयान को बाद में 'स्पष्ट किया' और कहा: 'मैंने ये कमेंट तब किया जब मैंने सुना कि सरफराज ने श्रीलंका के खिलाफ मियांदाद को क्रेडिट देने से ये कहते हुए इंकार कर दिया कि मियांदाद टीम की बहुत आलोचना करते हैं.'

सोहेल ने कहा 'मैंने ये भी कहा था कि जीत के लिए प्रशिक्षकों का नाम नहीं दिया जा सकता है. लेकिन मैंने मैच फिक्सिंग या किसी और गलत तरीके के बारे में कुछ नहीं कहा. मेरी बात का गलत मतलब निकाल लिया गया है.'

आशा करते हैं कि सोहेल के आरोपों में कोई सच्चाई ना हो और इससे दोनों टीमों के मनोबल पर कोई असर भी न पड़े. साथ ही रविवार को होने वाला फाइनल वैसा ही धमाकेदार हो जिसकी आशा सारे फैन्स कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

जानिए कौन जीतेगा चैम्पियंस ट्रॉफी !

Viral Video : क्रिकेट मैच जीतकर अंग्रेजी से हार जाते हैं पाक कप्तान

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय