New

होम -> समाज

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 28 जनवरी, 2016 01:26 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

वे स्‍वीकार करती हैं कि उन्‍होंने एक बर्गर के लिए अपना शरीर बेच देना अच्‍छा लगता है. एक ड्रिंक के लिए अपना सम्‍मान गंवा देना प्‍यारा है. खुशी की तलाश में उनकी ऐसी तस्‍वीर उभर आई है, जैसा कि शायद पुरखे चाहते थे.

ये भी पढ़ें- 2015 के ये विज्ञापन जिन पर बवाल तो होना ही था

यूट्यूब पर वायरल हो रहे दो मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो में महिलाओं की ये स्‍वीकारोक्ति करारा तमाचा है हमारे समाज पर. यह वीडियो भले पश्चिम की महिलाओं और वहां दिखाई जाने वाली उनकी छवि को लेकर बनाया गया है, लेकिन यह भारतीय समाज के लिए भी उतना ही काबिले गौर है. क्‍या हमारे देश में कुछ मामलों में महिलाओं की छवि जिस तरह पेश की जाती है, वह बेतुकी नहीं है? इस वीडियो के कुछ हिस्‍से आपत्तिजनक हैं, लेकिन जिंदगी की कुछ सचचाइयां भी आपत्तिजनक हैं. खासकर महिलाओं की.

देखिए ये वीडियो-

हां, इस पर बहस हो सकती है कि बाजार की इस मांग को पूरा करने के लिए महिलाएं तैयार क्‍यों हो जाती हैं?

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय