हिदू-मुस्लिम दोनों इडियट हैं: जस्टिस काटजू
जस्टिस मार्कंडेय काटजू के विवादास्पद बयानों में यह सबसे ताजा है. इस बार उन्होंने निशाने पर लिया है हिंदू और मुसलमानों को.
-
Total Shares
काटजू पहले 90 फीसदी भारतीयों को मूर्ख कह चुके हैं. मीडिया वालों के बारे में भी उन्होंने ऐसी ही राय जाहिर की है. लेकिन इस बार अपनी फेसबुक वॉल पर उन्होंने हिंदू और मुसलमानों के बारे में यह लिख दिया है-
मुझे यह दिलचस्प लगता है जब भी मैं गाय को पवित्र मानने या मां कहने या देश में जाति व्यवस्था की परंपरा को लेकर राइट विंग हिंदू संगठनों जैसे आरएसएस, बीजेपी या हिंदुओं की आलोचना करता हूं, तो बड़ी संख्या में हिंदू मुझ पर जहरीले आरोप लगाने लगते हैं. लेकिन उसी दौरान काफी मुस्लिम मेरी तरीफ करते हुए सामने आ जाते हैं. प्रशंसा में कसीदे पढ़ने लगते हैं. और जब मैं बुर्का या हिजाब को लेकर मुसलमानों की आलोचना करता हूं या उनके दकियानूसी शरिया कानूनों के बारे में बात करता हूं (खासतौर पर जुबानी तलाक के बारे में), तो बड़ी संख्या में मुसलमान पर तीखे हमले बोल देते हैं. लेकिन उसी समय हिंदुओं की एक बड़ी तादाद मेरे समर्थन में आ जाती है.इससे क्या साबित होता है? ये साबित होता है कि भारत में 80-90% हिंदू और 80-90% मुस्लिम कम्यूनल और मूर्ख हैं. कबीर सही थे.नारायण नारायण!

आपकी राय