New

होम -> समाज

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 30 सितम्बर, 2018 12:07 PM
न्यूजफ्लिक्स
न्यूजफ्लिक्स
  @newsflickshindi
  • Total Shares

शादी का सेहत से क्या मतलब? मर्दों की अच्छी सेहत और शादी के बीच का कनेक्शन बेशक आपको सोचने पर मज़बूर कर दे लेकिन हार्वड यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च में ऐसे ही रोचक तथ्य निकल कर समाने आए हैं. इस रिपोर्ट के नतीजे बता रहे हैं कि शादी मर्दों के लिए सेहत के लिहाज से फायदे का सौदा हो सकती है. जानिए कैसे-

ज़्यादा सेहतमंद होते हैं शादीशुदा मर्द

1_052915064253.jpg
 

1.27 लाख अमेरिकी मर्दों पर किया गया सर्वे बताता है कि अविवाहितों की तुलना में शादीशुदा मर्द ज़्यादा सेहतमंद होते हैं.

ज़्यादा ज़िंदगी जीते हैं शादीशुदा मर्द

2_052915064306.jpg
 

अगर आप सोचते हैं कि बिना शादी जीना ज़्यादा बेहतर है तो जान ल‌ीजिए कि हाल ही में हुए सर्वे में सामने आया है कि शादीशुदा मर्द ज़्यादा और खुशी से ज़िंदगी जीते हैं.

समझदार बीवी मतलब स्वस्थ दिल

3_052915064326.jpg
 

1980 में सामने आए एक शोध में कहा गया था कि जिन मर्दों की पत्नियां ज़्यादा शिक्षित होती हैं उन्हें दिल की बीमारी होने का ज़्यादा ख़तरा रहता है. वहीं हाल ही में आए नए शोध के मुताबिक ज़्यादा शिक्षित पत्नियां मतलब दिल की बीमारी, हाइपरटेंशन और मोटापे जैसी ख़तरनाक बीमारियों से बचाव.

शादी कीजिए और अपना ख़्याल रखिए

4_052915064345.jpg
 

जापानी वैज्ञानिकों के मुताबिक अविवाहित मर्दों को शादीशुदा पुरुषों की तुलना में तीन गुना ज़्यादा दिल संबंधी बीमारियों का ख़तरा होता है. फ्रामिंघम शोध के मुताबिक शादीशुदा मर्दों की मृत्यु दर, अविवाह‌ित की तुलना में 46% कम है.

कैंसर से बचने में सहायक है

5_052915064402.jpg
 

शादी और कैंसर का लिंक आपको हैरान कर देगा लेकिन मियामी यूनिवर्सिटी में हुए शोध के मुताबिक प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित शादीशुदा मर्द, अविवाहित की तुलना में ज़्यादा दिनों तक जीवित रहते हैं.

शादी कीजिए और खुश रहिए

6_052915064428.jpg
 

अगर आपकी शादी हो चुकी है तो रिश्ते को और मज़बूत करने की कोशिश कीजिए क्योंकि इससे न सिर्फ आपकी सेहत बेहतर होगी बल्कि डिप्रेशन और दिल की बीमारियों का 35 से 40% ख़तरा कम होगा.

ये भी पढ़ें-

प्रिंस हैरी की शादी से भी रोचक रही ब्रिटिश राजघराने की पहली समलैंगिक शादी

समलैंगिकों के यौन-संबंध को लेकर कानूनी जीत अधूरी है

#हार्वड यूनिवर्सिटी, #शोध, #रिपोर्ट, हार्वड यूनिवर्सिटी, शादी, पुरुष

लेखक

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय