New

होम -> समाज

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 29 जून, 2015 02:16 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

पूरी दुनिया में दहशत और दरिन्दगी का दूसरा नाम बन चुका आंतकी संगठन ISIS कुछ महिलाओं से परेशान है. सुनने में ये बात थोड़ी अजीब लगती है. मगर ये सच है. इराक और सीरिया के कुछ जानकारों का मानना है कि जुल्म की इंतहा को पीछे छोड़ देने वाला ये आतंकी गिरोह इन दिनों महिलाओं से डरा हुआ है. जानिए कौन हैं ये महिलाएं-

आसमान से मौत बरसाने वाली महिला

mariam1_650_062915020913.jpg
इस महिला का नाम भर सुनने से ISIS के ख़ूंखार आतंकवादियों के पसीने छूटने लगते हैं. जान हलक में अटक जाती है. क्योंकि वो है यू.ए.ई. एयरफोर्स की पहली महिला पायलट मरियम अल मंसूरी, जो जब आसमान में उड़ती है, तो ऊपर आसमान से आतंकवादियों पर बस मौत बरसाती है. मरियम एफ-16 फेल्कन लड़ाकू विमान में बैठ सीरिया में छिपे आईएसआईएस के आतंकियों पर बम बरसा कर उन्हें और उनके ठिकानों को नेस्तानाबूद कर रही हैं. पूरे अरब में इस महिला की चर्चा हो रही है. मरियम ने ISIS के कई ठिकानों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है.

महिलाओं ने बनाई ब्रिगेड

anti_isis_women+_650_062915021025.jpg
सीरिया में आईएसआईएस के जुलमोसितम के खिलाफ़ एक महिला ब्रिगेड ने हथियार थाम लिए हैं. ये ब्रिगेड आईएसआईएस के आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देगी. ब्रिगेड की मुखिया के मुताबिक उन्होंने अपने ज़मीन, घरबार कि हिफ़ाज़त के लिए आईएसआईएस के खिलाफ़ हथियार उठाए हैं. ये सभी ज़रुरत पड़ने पर उनके खिलाफ़ जंग लड़ने के लिए तैयार हैं. इसमें 45 औरतें हैं. सभी सीरिया के एक शहर अल-शाम की रहने वाली हैं. ये महिलाएं बाकायदा हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले चुकी हैं. अब इनका मकसद अपनी ब्रिगेड में और महिलाओं को शामिल करना है.

#ISIS, #आतंकी, #इराक, ISIS, आतंकी, आतंकवादी

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय