New

होम -> सोशल मीडिया

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 06 अक्टूबर, 2022 09:41 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

सोशल मीडिया पर #CoughSyrup काफी समय से ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत में बने सर्दी-खांसी के चार कफ सिरप के खिलाफ चेतावनी जारी की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने संभावना जताई है कि गाम्बिया में किडनी से जुड़ी समस्याओं और 66 बच्चों की मौत इन कफ सिरप की वजह से हुई है. बताया जा रहा है कि डब्लयूएचओ की चेतावनी के बाद हरियाणा की मेडेन फार्मास्युटिकल लिमिटेड के कफ सिरप की जांच शुरू कर दी है.

हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से गाम्बिया में बच्चों की मौत का कोई सटीक कारण नहीं बताया गया है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी सूत्रों का कहना है कि WHO ने 23 सैंपल टेस्ट किए थे. जिनमें से चार सैंपल में जहरीला प्रभाव सामने आया है. इन कफ सिरप के नाम प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि जब तक इन कफ सिरप की जांच पूरी नहीं हो जाती है. इनका इस्तेमाल करना जानलेवा बीमारियों को जन्म दे सकता है.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय