New

होम -> सोशल मीडिया

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 18 जनवरी, 2017 12:43 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

1998 में जोधपुर में 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर अवैध रुप से हथियार रखने का आरोप लगा था, जिससे वो आज बरी हो गए. काले हिरण के शिकार से जुड़े इस मामले में सलमान 18 साल परेशान रहे और मजे की बात ये थी कि अपना फैसला सुनाने के लिए जोधपुर अदालत को महज कुछ मिनट ही लगे और सलमान खान आरोप से बरी हो गए.

salman650_011817123329.jpg
 18 साल पुराने मामले से हुए बरी

ये सलमान खान के लिए बड़ी राहत की बात है, साथ ही उनके फैंस उनके लिए बहुत खुश हैं, खुिशियां मना रहे हैं कि उनके चहेते सुपर स्टार को अब अदालतों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. लेकिन कुछ लोग इस फैसले से जरा भी खुश नहीं हैं, उनकी नजरों में सलमान खान कल भी दोषी थे और फैसला आने के बाद भी दोषी ही हैं. अब भी लोग सलमान खान को सलाखों के पीछे ही देखना चाहते हैं.

ट्विटर पर आईं इन प्रतिक्रियाओं को देखकर यही लगता है कि सलमान खान को अदालत चाहे कितना भी बेगुनाह कह दे, लेकिन लोगों की निगाहों में सलमान हमेशा एक अपराधी ही रहने वाले हैं..

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय