Chandrayaan 2: लैंडर विक्रम ने ISRO का साथ छोड़ा तो देशवासियों ने थाम लिया
ये कहना बिल्कुल गलत होगा कि चंद्रयान-2 का मिशन फेल हो गया है, बल्कि हमने 90 फीसदी सफलता तो पा ही ली है और पीएम मोदी ने भी यही कहा, ट्विटर भी यही कह रहा है.
-
Total Shares
Chandrayaan 2 को लेकर पूरे देश को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब लैंडर विक्रम के चांद की सतह पर पहुंचने से महज 2.1 किलोमीटर पहले ISRO का संपर्क चंद्रयान-2 से टूट गया. इसरो मुख्यालय में उस समय उदासी छा गया, हर किसी के चेहरे पर निराशा के भाव देखा जा सकते थे, लेकिन फिर भी काफी देर तक एक उम्मीद थी कि शायद संपर्क दोबारा जुड़ जाए. खैर, भले ही चंद्रयान-2 का लैंडर चांद की सतह पर लैंड नहीं कर सका, लेकिन चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर अभी भी चंद्रमा की कक्षा में घूम रहा है जो आने वाले करीब साल भर तक हाई रिजॉल्यूशन तस्वीरें भेजता रहेगा. यानी ये कहना बिल्कुल गलत होगा कि चंद्रयान-2 का मिशन फेल हो गया है, बल्कि हमने 90 फीसदी सफलता तो पा ही ली है और पीएम मोदी ने भी यही कहा, ट्विटर भी यही कह रहा है. हर कोई मान रहा है कि अभी भले ही लैंडिंग में सफलता नहीं मिली है, लेकिन जल्द ही मिल जाएगी. वैसे भी, अभी तो गगयान जैसा महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट भी होना बाकी है.
जिस समय लैंडर की लैंडिंग होनी थी, उस समय पीएम मोदी इसरो मुख्यालय में ही थे. उन्होंने वहां मौजूद वैज्ञानिकों की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि सभी ने जी तोड़ मेहनत की, जिसके लिए उन्हें और पूरे देश को इसरो के वैज्ञानिकों पर गर्व है. न केवल पीएम मोदी, बल्कि विपक्षी दलों के नेता भी इस मौके पर इसरो की हौसला अफजाई करते दिखे. लैंडर की लैंडिंग फेल हो गई, लेकिन ट्विटर पर अभी भी इसरो को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है. भले ही लैंडर विक्रम ने ISRO का साथ छोड़ दिया हो, लेकिन देशवासियों ने इसरो के वैज्ञानिकों का हाथ थाम लिया है.
चंद्रयान-2 का लैंडर भले ही चांद पर लैंड नहीं कर सका, लेकिन ट्विटर पर इसरो के वैज्ञानिकों को भर-भर के तारीफें मिल रही हैं.
अमित शाह ने भविष्य के लिए दीं शुभकामनाएं
चंद्रयान-2 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'चंद्रयान-2 को लेकर अभी तक की इसरो की उपलब्धि पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है. भारत हमारे प्रतिबद्ध और कठिन मेहनत करने वाले इसरो के वैज्ञानिकों के साथ है. भविष्य की यात्रा के लिए मेरी शुभकामनाएं.'
ISRO’s achievement with getting Chandrayaan-2 so far has made every Indian proud. India stands with our committed and hard working scientists at @isro.My best wishes for future endeavours.
— Amit Shah (@AmitShah) September 6, 2019
राष्ट्रपति ने भी बढ़ाया वैज्ञानिकों का मनोबल
भले ही चंद्रयान-2 के लैंडर की लैंडिंग से पहले ही इसरो का संपर्क उससे टूट गया, लेकिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसरो की टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया- 'चंद्रयान-2 मिशन को लेकर इसरो की टीम ने अनुकरणीय प्रतिबद्धता और साहस दिखाई. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, "देश को इसरो पर गर्व है. हम सभी बेहतर की उम्मीद करते हैं."
With #Chandrayaan2 Mission, the entire team of ISRO has shown exemplary commitment and courage. The country is proud of @ISRO. We all hope for the best #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 6, 2019
विपक्ष भी हौंसला अफजाई किए बिना नहीं रह सका
एक ओर पीएम मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों का हौंसला इसरो मुख्यालय में बढ़ाया, दूसरी ओर विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट के जरिए वैज्ञानिकों के काम की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाने की कोशिश की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- 'इसरो की टीम को चंद्रयान-2 मून मिशन पर शानदार काम के लिए बधाई. आपका जुनून और समर्पण प्रत्येक भारतीय के लिए एक प्रेरणा है. आपका काम बेकार नहीं जाएगा. इसने कई बेजोड़ और महत्वाकांक्षी भारतीय अंतरिक्ष मिशनों की बुनियाद रखी है.'
Congratulations to the team at #ISRO for their incredible work on the Chandrayaan 2 Moon Mission. Your passion & dedication is an inspiration to every Indian. Your work is not in vain. It has laid the foundation for many more path breaking & ambitious Indian space missions. ????????
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 6, 2019
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस संबंध में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि पूरा देश वैज्ञानिकों के साथ है.
We are with you @isro. You have brought the nation, it’s young minds and all, together in sensing your achievements in Space. You will succeed.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) September 6, 2019
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर वैज्ञानिकों को सैल्यूट किया और उनके काम की सराहना की.
Heartiest congratulations to our scientists.....your work and huge efforts make us proud. India salutes you!
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 6, 2019
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी वैज्ञानिकों की तारीफ की और उनका मनोबल बढ़ाया.
There are no failures, only temporary roadblocks to the achievements of our goals. We are proud of every single @isro scientist for what they have been able to achieve till now.We are all with you and hope for the best for the future!#Chandrayaan2Live#VikramLander
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 6, 2019
फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर ने इसे जीवन की सीख से जोड़ दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है- जीवन की सीख: हम जो भी कदम उठाते हैं वह हमारी यात्रा का हिस्सा होता है. जब तक हम आगे बढ़ते रहेंगे, यात्रा जारी रहेगी. एक बच्चे की तरह हम लड़खड़ा सकते हैं, गिर सकते हैं और उठ सकते हैं. सीखो और फिर से चलो. चंद्रयान 2 एक बड़ी सफलता है. यह हमारी यात्रा का ही एक हिस्सा है.
Lessons of Life : Each step we take is part of our journey. As long as we keep stepping forward, our journey continues. Like a child we may stumble, fall, and get up. Learn and walk again. #Chandrayan2 is a huge success. Its one part of our journey. To explore frontiers of Space.
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) September 7, 2019
अंशुल सक्सेना लिखते हैं- डियर इसरो, आपका कम्युनिकेशन टूटा है, कॉन्फिडेंस नहीं, ना ही कमिटमेंट, ना ही दृढ़ संकल्प, ना ही चुनौती. हम सभी भारतीय आपके साथ खड़े हैं. हर चीज के लिए धन्यवाद. आपने हमे गौरवान्वित किया है.
Dear @isro, You lost the Communication, not Confidence, not Commitment, not Courage, not Challenge.We all Indians stand with You. Thank you for everything. You made us Proud.#Chandrayan2.
— Anshul Saxena (@AskAnshul) September 7, 2019
पत्रकार मानक गुप्ता ने भी इसरो और उसके वैज्ञानिकों की हौंसला अफजाई करते हुए लिखा है- 'डियर इसरो, नासा भी कई बार फेल हुआ है. वह दुनिया के बेस्ट बनने से पहले फेल हुए. वह अभी भी फेल होते हैं. खैर, विज्ञान में फेल होने जैसा कुछ नहीं होता. आप तो ये हमसे भी बेहतर समझते हैं.'
Dear @isro, even NASA has failed SO MANY TIMES. They failed before they became the world’s best. They fail even now. Anyway, there’s nothing like a failure in science. Sure you know this more than us. Be ???? #ISRO #Chandrayan2
— Manak Gupta (@manakgupta) September 7, 2019
ट्विटर पर सिर्फ नेताओं, राजनेताओं और पाकिस्तानी नेताओं के अलावा जनता भी इसरो को बधाइयां ही दे रही है. ये सभी जानते हैं कि वैज्ञानिकों ने जो मेहनत की है, वो आसान नहीं थी. साथ ही ये भी सभी जानते हैं कि अगर पहली बार लैंडर लैंड नहीं कर सका तो क्या हुआ, 90 फीसदी सफलता तो मिल ही चुकी है. बची 10 फीसदी सफलता अब गगनयान से मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Chandrayaan-2 मिशन बता देगा कि चंद्रमा रिश्ते में हमारा मामा क्यों है
चंद्रयान-2 से जुड़े 8 सबसे सवालों के जवाब यहां मिलेंगे
चंद्रयान-2 के मुकाबले चंद्रयान-1 ने कैसे देखा हमारी पृथ्वी को!
आपकी राय