New

होम -> सोशल मीडिया

 |  एक अलग नज़रिया  |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 17 फरवरी, 2022 04:58 PM
ज्योति गुप्ता
ज्योति गुप्ता
  @jyoti.gupta.01
  • Total Shares

सोशल मीडिया (social media) पर लोगों को कब क्या पसंद आ जाए, यह कहा नहीं जा सकता है. कभी-कभी तो बेहद साधारण सी बात भी लोगों के दिल को छू जाती है और फिर उस पर रील बनने शुरु हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ भी बड़ा ट्रेंड (trends) बन सकता है और वह बहुत तेजी से वारयल (Viral) भी होने लगता है.

kachhabadam, kachha badam song, कच्चा बादाम, social media trends, social media trends 2022ना ही लोगों को बोरियत हो रही है और ना ही यह ट्रेंड खत्म हो रहा है

अब 'पुष्पा:द राइज' (Pushpa: The Rise) फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के अभिनय की जितनी तारीफ की जाए कम है. वहीं इस फिल्म का गाना श्रीवल्ली जबरदस्त हिट रहा. इस गाने में सबसे ज्यादा लोगों को अगर कुछ पसंद आया तो वह है अल्लू अर्जुन का हुक वाला डांस स्टेप. जिसमें वे एक कंधा झुकाकर एक पैर आगे करके डांस करते हैं जिसमें उनकी चप्पल निकल जाती है वो दोबारा उसे पहनते हैं और फिर डांस करते हैं.

kachhabadam, kachha badam song, कच्चा बादाम, social media trends, social media trends 2022, kacha badam trendअल्लू अर्जुन का हुक स्टेप जिसमें वे एक कंधा झुकाकर एक पैर आगे करके डांस करते हैं

इस डांस स्टेप को नेटिज़न्स ने काफी पसंद किया. इस स्टेप बच्चे, क्रिकेटर्स और मशहूर हस्तियों ने कॉपी किया. भले ही फिल्म को रिलीज हुए करीब 2 महीने हो गए हैं लेकिन लोगों के सिर से पुष्पा का खुमार उतर ही नहीं रहा है. अभी भी सोशल मीडिया यूजर्स पुष्पा के गाने पर रील और वीडियो बना रहे हैं. लोग पुष्पा की कॉपी करते थक नहीं रहे हैं, ना ही लोगों को बोरियत हो रही है और ना ही यह ट्रेंड खत्म हो रहा है. फिल्मी दुनिया से लेकर शादियों में भी श्रीवल्ली स्टेप की धूम है.

kachhabadam, kachha badam song, कच्चा बादाम, social media trends, social media trends 2022, kacha badam trendकच्चा बादाम' गाकर गांव-गांव घूमकर मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर बने लोगों के हीरो

कच्चा बादाम जिंगल गाकर गांव-गांव घूमकर मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर को क्या पता था कि एक दिन उनका गाना इतना प्रसिद्ध हो जाएगा? यह तो उनका मूंगफली बेचने का रोचक तरीका था जो अब 2022 के टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गया है. शायद ही ऐसा कोई सोशल मीडिया स्टार होगा जिसने 'कच्चा बादाम' वीडियो रील न बनाई हो.

भुबन बड्याकर पश्चिम बंगाल के कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं. जो कच्चा बादाम गा रहे थे तभी किसी ने उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी जो वायरल हो गई. जिसके बाद कई मशहूर हस्तियों ने इनके गाने पर डांस रील बनाया. वहीं कई म्यूजिक आर्टिस्ट ने कच्चा बादाम जिंगल का अपना वर्जन भी बनाया. यह सिलसिला अभी जारी ही है.

kachhabadam, kachha badam song, कच्चा बादाम, social media trends, social media trends 2022, kacha badam trendसोशल मीडिया यूजर्स डूबे गाने को अपनी निजी जिंदगी के साथ जोड़ रहे हैं

गहराइयां फिल्म का गाना 'डूबे' सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस फिल्म में इंटीमेट सीन देने के लिए लोगों ने दीपिका पादुकोण को खूब खरी-खरी सुनाई. कई लोगों ने दीपिका के पति रणवीर सिंह को भी भद्दे कॉमेंट्स में टैग किया. इस फिल्म को जहां क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली वहीं फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर तुरंत हिट हो गए. सोशल मीडिया यूजर्स डूबे गाने को अपनी निजी जिंदगी के साथ जोड़ रहे हैं और उस पर रील्स बना रहे हैं. फिल्म का तो नहीं कह सकते लेकिन इस गाने का खुमार इंस्टाग्राम पर देखा जा सकता है.

kachhabadam, kachha badam song, कच्चा बादाम, social media trends, social media trends 2022, kacha badam trendजया बच्चन को गुस्सा क्यों आता है यह तो पूरी तरह साफ नहीं हो पाया लेकिन लोगों को एक पुराना वीडियो जरूर मिल गया

'ये जगह है ये सवाल पूछने की' अरे यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह तो आजकल हर सोशल मीडिया यूजर वीडियो रील्स बनाकर पूछ रहे हैं. असल में जया बच्चन को गुस्सा क्यों आता है यह तो पूरी तरह साफ नहीं हो पाया लेकिन लोगों को गुस्से में लाल जया बच्चन का एक पुराना वीडियो जरूर मिल गया है. यह वीडियो आजकल नेट पर छाया हुआ है. लोगों ने इस पर इतने वीडियो बनाए कि इसे सोशल मीडिया ट्रेंड में ला दिया.

वैसे बता दें कि यह क्लिप 2014 की है. जहां एक सामाजिक कार्यक्रम में मीडियाकर्मी के सवाल पूछने पर जया बच्चन ने कुछ इसी अंदाज में जवाब दिया था. जिसमें जया बच्चन सवाल सुनने के बाद गुस्से में पत्रकार से पूछती हैं कि, "ये जगह है ये सवाल पूछने की?" लोगों को जैसे ही यह रील मिला लगे अपनी वीडियो बनाने...

वैसे सोशल मीडिया पर बहुत से लोग वायरल होते हैं, लेकिन वे अचानक से आकर गायब हो जाते हैं लेकिन ये 4 ट्रेंड लोगों के सिर पर ऐसा चढ़ा है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन नए रील देखने को मिल ही जाते है...कुछ तो बात है इन धुनों में जो सोशल मीडिया यूजर्स इनके दिवाने बन बैठै हैं. वैसे आपको कच्चा बादाम पसंद है या फिर श्रीवल्ली..?

लेखक

ज्योति गुप्ता ज्योति गुप्ता @jyoti.gupta.01

लेखक इंडिया टुडे डि़जिटल में पत्रकार हैं. जिन्हें महिला और सामाजिक मुद्दों पर लिखने का शौक है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय