New

होम -> सोशल मीडिया

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 29 जून, 2018 12:08 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

भारत में अक्सर कई नेताओं की जुबान फिसल जाती है और बवाल मच जाते हैं. कसूर जुबान का और बातें सुननी पड़ती हैं इंसान को, अरे जुबान ही तो है, फिसल ही जाती है. लेकिन जुबान अगर फिसल जाए तो कांड करवा देती है.

हाल ही में कांड हुआ बेलारूस में. यहां के लोग आजकल ऑफिस में ली हुई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इन तस्वीरों की खास बात ये है कि ये तस्वीरें नग्न हैं. अब सवाल ये कि भला ऑफिस में कोई नग्न क्यों आएगा, तो जवाब है कि किसी की जबान फिसल गई. और वो कोई और नहीं बल्कि बेलारूस के राष्ट्रपति हैं.

ये भी पढ़ें- नंगों का रेस्‍त्रां ! जहां 46 हजार कस्‍टमर वेटिंग में हैं

35c16aed00000578-366_062916044635.jpg
 भाषण देते वक्त बेलारूस के राष्ट्रपति की फिसली जबान

हुआ यूं कि बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर ल्यूकाशेनको नई तकनीक पर भाषण दे रहे थे, कि उनकी जुबान फिसल गई. भाषण के दौरान उन्होंने कहा-  "Innovations, IT-technologies, privatisation - it is all clear. We’ve conquered all of them. But everything is very simply, one should get undressed and work."(नवीनीकरण, आईटी प्रौद्योगिकी, निजीकरण- हमने इन सभी पर विजय प्राप्त की है. लेकिन सब कुछ बहुत सरल है, व्यक्ति को निर्वस्त्र होकर काम पर जाना चाहिए).

4_062916045317.jpg
 
5_062916045328.jpg
 लोगों ने निर्वस्त्र होकर काम पर जाना शुरू कर दिया

राष्ट्रपति असल में कहना चाह रहे थे 'develop themselves' यानी खुद का विकास करो, लेकिन ये शब्द रशियन भाषा में 'get undressed' के काफी करीब था, इसलिए शायद वो गड़बड़ा गए. 

ये भी पढ़ें- अद्भुत कलाकारी! तीन निर्वस्त्र महिलाओं से बन गई एक भेड़िए की तस्वीर

1_062916045338.jpg
 
7_062916045356.jpg
 
13_062916050018.jpg
 महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं

लेकिन राष्ट्रपति के ये शब्द तो जैसे पत्थर की लकीर हो गए. लोगों ने राष्ट्रपति की फिसली जुबान को इगनोर करने के बजाए इसे बेहद सीरियसली लिया. बहुतों ने इसे freudian slip भी कहा (अवचेतन मन की भावनाओं को प्रकट करने वाली भूल).

ये भी पढ़ें- कपड़े बदलती लड़की का वीडियो बनाया, अब वही सबको 'नंगा' कर रही है

6_062916045420.jpg
 
8_062916045442.jpg
 बहुत से नग्न थे तो बहुत से अर्धनग्न

कई लोगों ने इस मामले को और तूल देने के लिए अपने ऑफिस में निर्वस्त्र और अर्धनग्न होकर तस्वीरें लीं और #getnakedandgotowork नाम के हैशटैग के साथ लोकल सोशल मीडिया पर शेयर कीं. न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाओं ने भी इस काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

10_062916045452.jpg
 
11_062916045505.jpg
 ऑफिस में सारा काम इसी तरह किया गया

कोरोबारी हों या फिर संगीतकार, दुकान में काम करने वाली महिला हों या फिर शारीरिक श्रम करने वाली, टैटू आर्टिस्ट हो या फिर कुल्हाड़ी से लकड़ी काटने वाला लकड़हारा, सभी ने निर्वस्त्र होकर अपने-अपने काम की तस्वीरें शेयर कीं. इतना ही नहीं पत्रकार और रेडियो जॉकी भी इस फ्लैशमॉब में शामिल थे. देखते ही देखते ये हैशटैग वायरल हो गया. 

35c0e61d00000578-0-i_062916045527.jpg
 
35c0d95100000578-0-i_062916045540.jpg
 
12_062916045557.jpg
 
journo_062916045615.jpg
 पत्रकार और रेडियो जॉकी भी इस मजाक का हिस्सा रहे

साफ देखा जा सकता है कि यहां राष्ट्रपति की एक जरा सी भूल को किस तरह तूल दिया गया. मजाक बनाने की नियत से उठाया गया ये कदम न सिर्फ राष्ट्रपति के पद का अपमान है बल्कि उस देश के लोगों की मानसिकता का भी परिचय देता है, जिन्होंने राषट्रपति के शब्दों को नग्नता फैलाने के लिए इस्तेमाल किया. वो बेलारूस है, वहां नग्नता आम हो सकती है लेकिन फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की बात हो तो इस हमाम में सभी नंगे हैं, चाहे बेलारूस हो या फिर भारत. 

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय