New

होम -> सियासत

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 17 मई, 2015 06:04 AM
न्यूजफ्लिक्स
न्यूजफ्लिक्स
  @newsflickshindi
  • Total Shares

राजनीति में कौन किसे कब पसंद आ जाए कुछ पता नहीं चलता. कुछ नेताओं के काम करने का तरीका उन्हें खास और अलग बना देता है. उसी की वजह से वे बड़े नेताओं की नजरों में आ जाते हैं. फिर भले ही वो विपक्षी पार्टी के नेता क्यों न हो. ऐसे ही हुनरमंद हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया. जानिए क्यों?

मोदी के पसंदीदा कांग्रेसी नेता

1_051715054811.jpg
 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया हैं बेशक कांग्रेस पार्टी से लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नज़र में वो ख़ास जगह रखते हैं.

विदेशी दौरे के साथी!

2_051715054851.jpg
 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आगामी चीन दौरे में निवेशकों को लुभाने के लिए कर्नाटक सीएम को निमंत्रण दिया था लेकिन सिद्धरमैया ने पूर्व व्यस्तताओं का हवाला देते हुए उसे अस्वीकार कर दिया.

स्वच्छ भारत मिशन 'चैंपियन'

3_051715054914.jpg
 

सिद्धरमैया को स्वच्छ भारत अभियान पूरा करने के लिए बनी टास्क फोर्स का संयोजक बनाया गया लेकिन उन्होंने पद ठुकराते हुए मात्र सदस्य बने रहने की इच्छा जताई. जबकि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश में सबसे ज़्यादा शौचालय बनाने वालों में कर्नाटक पहले तीन में शामिल है.

कर्नाटक के नरेंद्र मोदी!

4_051715054933.jpg
 

राज्य में काम के मामले में उनकी तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होती है. अगस्त 2013 में कर्नाटक के मंत्री एमएच अंबरीश ने कहा था कि "हमारे सिद्धरमैया कांग्रेस के नरेंद्र मोदी हैं. तीन महीने के अंदर उन्होंने राज्य में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी."

भाजपा के पूर्व साथी हैं रमैया

5_051715054959.jpg
 

2006 में कांग्रेस में शामिल होने से पहले सिद्धरमैया राज्य की जेडी (एस)-भाजपा सरकार में उप-मुख्यमंत्री रहे हैं.

कांग्रेस के मज़बूत मुख्यमंत्री

6_051715055021.jpg
 

सिद्धरमैया हाल में कमज़ोर पड़ी कांग्रेस के अंदर मज़बूती के साथ उभरने वाले नेता हैं. सिद्धरमैया पर मोदी की मेहरबानी कांग्रेस पर भारी पड़ सकती है. मोदी के प्रस्तावों को नकार देने वाले सिद्धरमैया का रुख क्या मोदी के लिए आगे बदलेगा? ये देखना दिलचस्प होगा.

लेखक

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय