New

होम -> सियासत

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 09 मार्च, 2017 06:23 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

जैसे-तैसे अपना कार्यकाल पूरा करने वाली हरीश रावत के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार की विदाई होती दिख रही है पहाड़ी राज्‍य उत्‍तराखंड में. कम से कम इंडिया टुडे का एग्जिट पोल तो यही कह रहा है. कांग्रेस के खिलाफ यहां कुछ वोट तो उनके कुशासन की वजह से डाला गया है. जबकि बाकी की लुटिया उन्‍हीं के बागी विधायकों ने डुबा दी है.

uttarakhand_650_030917061327.jpg

इंडिया टुडे - एक्सिस पोल

बीजेपी       46 ‐ 53

कांग्रेस       12 ‐ 21

बीएसपी      1 ‐ 2

अन्‍य       1 ‐ 4

वोट शेयर

बीजेपी       43

कांग्रेस       34

बीएसपी      8

अन्‍य       15

देखिए, वोटरों ने क्‍या सोचा यहां वोट देते हुए:

कांग्रेस-

- भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और बाढ़ के समय कुप्रबंधन के कारण जनता का सरकार पर भरोसा नहीं रहा.

- केवल अच्छे व्यक्तिगत प्रदर्शन वाले विधायक को ही इस बार पसंद किया गया.

- वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ कई लोगों का दल बदलना पार्टी की फजीहत का मुख्य कारण रहा.

बीजेपी

- केंद्र में बीजेपी की सरकार का फायदा इन्हें मिल रहा है. यहां कि जनता राज्य और केंद्र दोनों में एक ही पार्टी की सरकार होने को एक हथियार के रुप में देखती है. क्योंकि छोटे राज्यों को सरकारों द्वारा मिलने वाली मदद पर निर्भर रहना होता है. यहां के लोगों ने भी मोदी के वादों पर विश्वास दिखाया है.

- जनता मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से बहुत खुश है.

- लोगों को बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए केंद्र से सहायता की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

पंजाब एग्जिट पोल : कांग्रेस को अरसे बाद खुश होने का मौका

कितने सही साबित होते हैं Exit Poll, जानिए इनका दिलचस्‍प इतिहास


लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय