New

होम -> सियासत

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 19 मई, 2015 08:13 AM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

उत्तर प्रदेश के कद्दावर मंत्री शिवपाल यादव एक तेरहवी के कार्यक्रम में शिरकत करने एटा में मेहनी गाव पहुंचे. इस कार्यक्रम की तैयारी और उनकी अगवानी के लिए जो हुआ, उसे देखकर उत्तरप्रदेश के हर गांव का बाशिंदा चाहेगा कि शिवपाल ऐसे ही कभी उनके गांव भी आ जाएं.  
उत्तर प्रदेश के पीडब्लूडी, सिचाई, जल संसाधन, सहकारिता, परती भूमि विकास, राजस्व, अभाव सहायता, एवं पुनर्वास तथा सेवा प्रबंधन आदि  विभागों के मंत्री शिवपाल यादव सोमवार को एटा के मेहनी गांव में इंजीनियर राजेश्वर सिंह की माताजी के तेरहवीं के कार्यक्रम में आए थे.  लेकिन उनके आगमन की तैयारी ऐसी की गई, जैसे शिवपाल यादव हजारों करोड़ रुपए के विकास के किसी प्रोजेक्ट को शुरू करने अपनी पूरी केबिनेट के साथ आए हों.  
सुबह 7 बजे से ही एटा और आसपास के जनपदों का हजारों की संख्या में फोर्स और पुलिस और प्रशाशनिक कर्मचारी मुस्तैद हो गए थे. रातोंरात हेलिपेड बनाया गया और उसके चारों तरफ बल्लियों की बेरिकेटिंग कराई गई और इंजीनियर राजेश्वर सिंह के गांव में बिजली नहीं थी सो बिजली विभाग ने रातोंरात गांव में खम्भे लगाकर बिजली पहुंचा दी. एटा-मारहरा रोड पर हो रहे गड्ढों को रातोंरात भर दिया गया. यही नहीं राजेश्वर सिंह के गांव के समाने रात में ही लगभग 200 मीटर सड़क को पक्का भी  कर दिया गया.
आसपास के जिले से फोर्स मंगवाया गया था और मंत्री की फ्लीट के लिए 5 एम्बेस्डर कारें मंगाई गई थी. पुलिस और प्रशाशनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की कुल संख्या एक हजार से अधिक रही होगी.
मंत्री जी का हेलीकाप्टर जैसे ही उतरा वैसे ही हेलिपैड की बेरिकेटिंग के अंदर ही मंत्री जी को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. इसके बाद मंत्री जी का काफिला तेरहवीं वाले कार्यक्रम की और बढ़ा. और वहा लगभग 20 मिनट रुकने के बाद मंत्री जी फिर से हेलीपेड पहुंचे और चॉपर से उड़ गए. इस अवसर पर हेलिपैड के पास ही मंत्री जी के लिए लगाए गए तम्बू में नया एयर कंडीशनर लगाया गया था, जिससे समाजवादी नेता को जरा भी गर्मी का एहसास न हो. कुल मिलाकर 20 मिनट के समाजवादी तेरहवी में मंत्री जी के इस कार्यक्रम ने ब्रिटेन की राजशाही की याद ताजा करवा दी.
(एटा से देवेश पाल सिंह)

#सपा, #उत्तरप्रदेश, #सरकार, समाजवाद, सपा, उत्तरप्रदेश

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय