व्यंग्य: सियासत का साप्ताहिक राशिफल [20 से 26 जुलाई]
खराब मौसम के चलते मोहन भागवत का भाषण लाइव होने में अड़चन आ सकती है, साथ ही वो कॉल ड्रॉप से भी खासे परेशान नजर आएंगे. संभव है उन्हें बीएसएनएल का सिम कार्ड दे दिया जाए.
-
Total Shares
खराब मौसम के चलते मोहन भागवत का भाषण लाइव होने में अड़चन आ सकती है, साथ ही वो कॉल ड्रॉप से भी खासे परेशान नजर आएंगे. संभव है उन्हें बीएसएनएल का सिम कार्ड दे दिया जाए. आशुतोष अपने नेता अरविंद केजरीवाल के लिए किसी बड़े पुरस्कार की मांग कर सकते हैं. जीतन राम मांझी को बुरे सपनों घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन शनिवार को नीतीश कुमार को संभल कर रहना होगा. पीयूष गोयल अगर ऑटो कॉल रिकॉर्डर का इस्तेमाल करते हों तो फिलहाल डी-एक्टिवेट कर देना ही ठीक रहेगा.
मेष : अमित शाह इस हफ्ते कोई नया जुमला पेश कर सकते हैं
शुक्रवार का दिन लालू प्रसाद के लिए काफी मुश्किल भरा हो सकता है. अमित शाह के लिए ये हफ्ता भारी व्यस्तता और भाग दौड़ भरा होगा, लेकिन इस हफ्ते वो कोई नया जुमला पेश कर सकते हैं.
अरविंद केजरीवाल के हाथ से इस हफ्ते कोई बड़ा काम हो सकता है, जिसके बाद आशुतोष उनके लिए किसी बड़े पुरस्कार की मांग कर सकते हैं. अपनी पार्टी के लिए भी केजरीवाल किस्मतवाला साबित होंगे क्योंकि फंडिंग में और इजाफा होने वाला है.
गुरु और चंद्रमा के पंचम भाव में होने से दिन भर के तनाव के बाद शिवराज सिंह चौहान के लिए शाम का वक्त पूरे हफ्ते सुकूनभरा होगा.
मेष राशि पर गुरु की दृष्टि से अखिलेश यादव को काफी बल मिलेगा. नेताजी के दरबार में चचा लोगों द्वारा अखिलेश की काबिलियत पर सवाल उठाया जाएगा, लेकिन सूबे की सियासत में अपनी सूझबूझ से वो स्वयं को स्थापित करने में एक बार फिर कामयाब होंगे. चर्चा में तो इस हफ्ते खिलाड़ी से नेता बने अजहरूद्दीन भी रहेंगे, लेकिन किसी तीसरी वजह से.
वृष : वसुंधरा राजे शुक्रवार को बेहिचक दस्तखत कर सकती हैं
गुरु के साथ साथ चौथे भाव में चंद्रमा की युति से वसुंधरा के लिए हफ्ते की शुरुआत थोड़ी चिंताजनक हो सकती है. हालांकि, शुक्रवार तक स्थिति बेहतर होने के पूरे आसार हैं. शनिवार को मीडिया का ध्यान कहीं और होगा इसलिए चाहें तो किसी भी जगह दस्तखत कर सकती हैं.
उद्धव ठाकरे को गुरुवार और शुक्रवार को मुंबई से बाहर जाना पड़ सकता है. बराक ओबामा के लिए बुधवार और शनिवार काफी व्यस्तता भरा होगा. वृष राशि के नवांश में शुक्र अपना पूरा प्रभाव दिखाएंगे इसलिए उमा भारती को हर काम बनता नजर आएगा. दिल के किसी करीबी की मदद जारी रहेगी.
मिथुन : बयानबाजी से इतर रिजिजू कुछ नए प्रोजेक्ट पर ध्यान देंगे
चुनावी कैंपेन के लिए हिलेरी क्लिंटन को फंडिंग में इस हफ्ते ज्यादा फायदा हो सकता है. तृतीय भाव का चंद्रमा बुधवार को उन्हें ऐसा संकेत देगा कि रणनीति में बदलाव करनी पड़ सकती है. स्वामी बुध के राशि से निकल जाने के कारण किरण रिजिजु तनाव में कमी महसूस करेंगे. बयानबाजी से इतर कुछ नए प्रोजेक्ट पर भी ध्यान देंगे.
चंद्रमा के तृतीय भाव में होने से कांग्रेस की कुछ महिला नेताओं को ससुराल पक्ष से काफी लाभ होने वाला है. कुछ नेताओं को संतान पक्ष से अनुकूल माहौल मिलेगा.
कर्क : हेमामालिनी की जिम्मेदारियां बदल सकती हैं
बीजेपी में हेमामालिनी की जिम्मेदारियां बदल सकती हैं. बुध के कर्क राशि में प्रवेश के कारण पार्टी में विरोधी सक्रिय होंगे. इच्छा के विरुद्ध लचीला रुख अपनाना ही श्रेयस्कर होगा.
'हम' नेताओं का आत्मविश्वास इस हफ्ते देखते बनेगा. मांझी की ओर से उनके फेसबुक पर किए गए पोस्ट पूरी दुनिया में शेयर और चर्चित होंगे.
सिंह : वीक नेटवर्क और कॉल ड्रॉप से परेशान रहेंगे मोहन भागवत
खराब मौसम के चलते मोहन भागवत का भाषण लाइव होने में अड़चन आ सकती है. इतना ही नहीं वीक नेटवर्क और कॉल ड्रॉप से भी इस हफ्ते वो खासे परेशान रहेंगे. हो सकता है उन्हें बीएसएनएल का सिम कार्ड दे दिया जाए.
ममता बनर्जी काफी ताकतवर नजर आएंगी. इस हफ्ते केजरीवाल की तरह ममता भी कोई ऐसा काम कर सकती हैं जिसके चलते सुर्खियों में छाई रहेंगी. मायावती के अटके हुए ज्यादातर काम इस हफ्ते पूरे हो सकते हैं. सिंह राशि में गुरु, शुक्र और चंद्रमा के गोचर से स्टॉप पेमेंट जैसे ग्रीस-संकट से जूझ रहे चेक भी क्लिअर होने की प्रबल संभावना है.
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के परिवार में इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं - खुशखबरी के संकेत हैं. मनमोहन सिंह को सरहद पार से जिस खबर का इंतजार है वो निराश करनेवाली हो सकती है.
कन्या: गोयल को ऑटो कॉल रिकॉर्डर डी-एक्टिवेट करना ही होगा
पीयूष गोयल की बिजली संबंधी कुछ क्रांतिकारी योजनाओं में बाधाएं खड़ी हो सकती हैं. लेकिन द्वादश का चंद्रमा होने के चलते कुछ ऐसे अंतर्राष्ट्रीय इनवेस्टर से मुलाकात संभव है जो मेक इन इंडिया के लिए नए काम शुरू करना चाहेंगे. अगर गोयल ऑटो कॉल रिकॉर्डर का इस्तेमाल करते हों तो फिलहाल डी-एक्टिवेट करना ही मुफीद होगा - क्योंकि निजी बातों के बाहर आने की आशंका है. बुधवार से स्थिति में सुधार होगा.
तुला : पराक्रम के हिसाब से राज ठाकरे का श्रेष्ठ समय आनेवाला है
राहुल गांधी को वीकेंड का बेसब्री से इंतजार रहेगा क्योंकि पूरा हफ्ता काफी व्यस्तता वाला है. वीकेंड पर मित्रों और नजदीकियों के साथ केदारनाथ घूमने जा सकते हैं.
राजीव प्रताप रूडी को हर काम में काफी मुश्किलें आएंगी. पराक्रम के हिसाब से राज ठाकरे के लिए श्रेष्ठ समय आनेवाला है. चंद्रमा के एकादश भाव में होने से एनसीपी और टीडीपी की आय में किसी भी सूरत में कमी नहीं आएगी. बुधवार और गुरुवार को धन की आवक में कमी होने से बाबा रामदेव थोड़े चिंतित रहेंगे, लेकिन इससे उनके रूटीन के कामों में कोई रुकावट नहीं आएगी. शुक्रवार से बिजनेस ठीक चलेगा.
वृश्चिक : नीतीश को शनि से संभल कर रहना होगा
नरेंद्र मोदी इस हफ्ते भी विवादास्पद मामलों से दूर रहने की कोशिश करेंगे. वैसे भी उनका मौन व्रत शुक्रवार की शाम तक चलेगा. व्रत खोलने के बाद वो पटना रवाना होंगे और रात्रि विश्राम के बाद मुजफ्फरपुर कूच करेंगे. इस मौन व्रत के चलते अरुण जेटली और वेंकैया नायडू सबसे ज्यादा परेशान रहेंगे.
वृश्चिक राशि से गुरु की दृष्टि हटने के बावजूद नीतीश कुमार को फिलहाल कोई मुश्किल नहीं आने वाली. हालांकि, कुछ लोगों को ऐसा लग सकता है कि नीतीश फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं - लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि नीतीश किसी पर भरोसा करते ही नहीं. वैसे शनिवार को उन्हें भी संभल कर रहना होगा - क्योंकि शनि भी किसी के नहीं होते.
धनु : येचुरी ऐसा काम कर सकते हैं जो किसी ने सोचा भी न हो
हाल के विवादों के चलते बीजेपी की फंडिंग में आई रुकावटें खत्म होने के आसार हैं. बुध और मंगल की दृष्टि से लैस बीजेपी की तात्कालिक योजनाएं सफल होंगी. नवम का चंद्रमा बीजेपी के कुछ नेताओं को नई जिम्मेदारी दिला सकता है. पार्टी में वर्चस्व के लिए संघर्ष कर रहे बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता को शुक्रवार को सफलता मिल सकती है. संतान पक्ष से आए दिन खड़ी होने वाली मुसीबतों से छुटकारा मिलेगा.
नवम का चंद्रमा येचुरी को ज्यादातर प्रयासों में सफलता दिलाएगा. उनकी ओर से कुछ नए कदम भी उठाए जा सकते हैं - जिसके बारे में वाम दलों में से अब तक किसी ने सोचा तक न होगा. बुध और मंगल की दृष्टि से रियल एस्टेट बिजनेस वाले नेताओं को उम्मीद से ज्यादा फायदा हो सकता है.
मकर : जल्द सामने आ रहा है मांझी का भी उत्तराधिकारी
जीतन राम मांझी को रात को आ रहे बुरे सपने से घबराने की जरूरत नहीं है. संतान पक्ष से उन्हें काफी राहत मिलेगी कम से कम ऐसी कोई हरकत सामने तो नहीं आनेवाली जिसको लेकर उन्हें ऊलजुलूल जवाब देने पड़ें. आरजेडी की तरह 'हम' पर भी पप्पू यादव की पूर्ण दृष्टि है, लेकिन मांझी भी अपने एक कदम से साफ कर देंगे कि उत्तराधिकारी तो बेटा ही होता है.
सूर्य की सीधी दृष्टि से जयललिता का आत्मविश्वास तो बना ही रहेगा - स्थाई संपत्ति में भी बढोतरी के भी संकेत हैं. शी जिनपिंग दोपहर बाद नवाज शरीफ को फोन करें तो बात हो सकती है, क्योंकि उससे पहले लाइन व्यस्त मिलेगी.
कुंभ : चंद्रमा की किरपा से सोनिया को सबसे ज्यादा संतुष्टि मिलेगी
सोनिया गांधी के लिए ये हफ्ता काफी खुशगवार रहेगा. गुरु-शुक्र और चंद्रमा की किरपा से संतान पक्ष सबसे ज्यादा संतुष्टि देगा. इस हफ्ते एक दिन ऐसा होगा जब हर तरफ से खुशियों की बरसात होती नजर आएगी.
मंगलवार शाम से लेकर बुधवार दोपहर तक का वक्त सुषमा स्वराज और स्मृति ईरानी के लिए तनाव भरा रहेगा. सैयद शाहनवाज हुसैन और सुशील मोदी में से किसी एक को शुक्रवार को कोई सुखद सूचना मिल सकती है. समाजवादी पार्टी पर विरोधी दल दबाव बनाए रखेंगे. मंगल और बुध को तो कदम कदम पर संघर्ष करने जैसी हालत हो सकती है.
मीन : बात मनवाने के लिए दिग्विजय को नाकों चने चबाने पड़ेंगे
कांग्रेस नेतृत्व द्वारा इग्नोर किए जाने के कारण दिग्विजय सिंह पर हफ्ते के शुरू में निराशा का भाव हावी रह सकता है. मामला चाहे निजी फ्रंट पर हो या सार्वजनिक हर जगह अपनी बात मनवाने के लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा.
नितिन गडकरी के लिए भी कई दिन ऐसे हो सकते हैं जब किसी काम में उनका मन न लगे. ऐसा इन्ट्यूशन के चलते भी हो सकता है, क्योंकि बिजनेस में हफ्ते के मध्य तक तो आवक अच्छी रहेगी लेकिन शुक्रवार और शनिवार को काफी गिरावट देखने को मिल सकती है. ये भी तय है कि षष्टम के चंद्रमा का असर टालने के लिए कोई उपाय किए जाएं लेकिन वो भी कारगर नहीं रहनेवाला.

आपकी राय